Archive | March, 2011

बी0एस0पी0 आरक्षण से सम्बन्धित जाट समुदाय की मांग का पूरा समर्थन करती है - मुख्यमन्त्री

Posted on 10 March 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने कहा है कि आरक्षण से सम्बन्धित जाट समुदाय की मांग का बी0एस0पी0 पूरा समर्थन करती है। उन्होंने कहा है कि जाट समुदाय की इस मांग के बारे में निर्णय लेने में केन्द्र सरकार ही सक्षम है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने जाट समुदाय से पुरजोर अपील की है कि वे दिल्ली जाकर अपनी इस मांग को अनुशासित तरीके से केन्द्र सरकार के सामने जरूर रखें, तथा इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई काम न करें, जिसके चलते आम जनता को असुविधा हो या उसे कोई नुकसान पहंुचे।

माननीया मुख्यमन्त्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर मीडिया से वार्ता के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश से लगे राज्यों के जाट बाहुल्य क्षेत्रों में, इस समुदाय के लोगों द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर किये जा रहे आन्दोलन पर अपनी पार्टी व सरकार के रूख को व्यक्त कर रहीं थीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

11 मार्च को राष्ट्रीय कांफ्रेस में जुडेंगे आईटी प्रोफेशनल

Posted on 10 March 2011 by admin

आईटी प्रोफेशनल 11 मार्च को राष्ट्रीय कांफ्रेस में छात्रों को आईटी के नुक्शे के बारे में जानकारी देंगे बतायेंगे यह कहना था हिन्दुस्तान इञ्जीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर नवीन गुप्ता का। पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने बताया कि 11 मार्च को शारदा गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से कराई जाने वाली चौन्थी राष्ट्रीय कांफ्रेस में आईटी सेक्टर से जुडे आईटी प्रोफेशन सोशाçथüयों, शिक्षकों, विद्याçथüयों तथा आईटी क्षेत्र से जुडे उद्योग जगत के बडे प्रोफेशनर लोगों को एक मंच के माध्यम से जोडा जायेगा ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र के राष्ट्रीय निर्माण में किये जा रहे विचार रा सकें। प्रेस वार्ता में एचओडी हितेन्द्र गर्ग ने कहा कि युवाओं की छुपी प्रतिााओं के लिए विçान्न प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टोरण्ट कर्मी फिर दौडायें, 24भ् घरों की टोरण्ट कर्मियों ने की चैकिंग

Posted on 10 March 2011 by admin

विगत बुधवार को यमुना पार मीटर बदलने के लिए वहां पहुंची टोरण्ट टीम की वहां के लोगों के द्वारा मारपीट कर दी गई। इस बात का टोरण्ट कर्मियों ने विरोध किया तो उन्होंने टोरण्ट कर्मियों को दौडा दिया। इसी तरह घण्टों हंगामा होता रहा। हंगामे की सूचना पर पुलिस ाी वहां पहुंच गई लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले से टोरण्ट कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले युवक वहां से ााग ाडे हुये। टोरण्ट कर्मियों का आरोप है कि युवकों ने मीटर को तोड दिया और कुछ सामान ाी लूटकर ले गये।

नुनिहाई çस्थत लिंक रोड पर बुधवार को टोरण्ट की टीम घरों में मीटर बदलने पहुंची थी। एक-एक कर मीटर बदले जा रहे थे। जैसे ही टीम अनवार के घर में पहुंची तो अनवार के परिजनों के द्वारा इस मीटर को लगाने पर आपçत्त जताई। टीम का आरोप है कि अनवार के पुत्र गुलजार, रविन्द्र, श्रीागवान व उनके साçथयों ने टीम को घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे तो टीम के सदस्य जान बचाने के लिए ाागे। ाीड ने ाी उनके पीछे दौड लगा दी। पुलिस ाी मौके पर आ गई थी। तब तक आरोपित युवक वहां से फरार हो गये थे। टोरण्ट की ओर से तीन युवकों को नामजद करते हुए 23 लोगों के çालाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। टीम का यह ाी आरोप है कि युवकों ने कई मीटर तोड दिये और 18 सही व तीन ाराब मीटरों को लूट कर आरोपित घरों से फरार हैं।

बुधवार को बोदला क्षेत्र में बिजली चैकिंग अçायान के दौरान बुधवार को ाी टीम ने कई घरों में छापे मारी की। इस दौरान टीम ने कई घरों छापेमारी की। टीम ने कई कनेक्शन काट दिये और सामान ाी सीज कर दिया। इस दौरान टीम का लोगों से विवाद हो गया। अçायान से पूर्व कैप लगा कर लोगों की बिजली से सबçन्धत समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस चैकिंग अçायान में करीब 24भ् बिजली के कनेक्शन चैक किये गये। जिसमें से चोरी व बिजली का बिल न जमा करने पर 76 कनेक्शन काट दिये गये और 4.07 लाा रूपये वसूले गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज आ सकते हैं अçालेश, सपाईयों ने बनाई रणनीति, प्रशासन अलर्ट

Posted on 10 March 2011 by admin

बसपा सरकार के çालाफ तीन दिन चली सपा की जंग अाी ात्म नहीं हुई है। सपा के 1भ्0 से अधिक कार्यकर्ता अाी जेल में निरूद्ध हैं। इनसे मिलने के लिए आज सपा के प्रदेशाध्यक्ष अçालेश यादव आगरा आ सकते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के ाी गुरूवार की शाम अलीगढ से आगरा आने की उमीद थी। वहीं पूर्व मन्त्री अरिदमन सिंह, वरिष्ठ नेता जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश सचिव रामसकल गुर्जर आदि जेल में बन्द सपाइयों को रिहा कराने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं। मामले को लेकर सपा नेता डीएम से मिल सकते हैं या फिर आज से तहसील पर आन्दोलन का निर्णय लिया जा सकता है। सपा नेता कोशिश में हैं कि जेल में बन्द सपाइयों के बिना शर्त रिहाई हो। यदि आज अçालेश यादव आये तो सपाई फिर जोश दिाा सकते हैं और पुलिस के लिए मुश्किल ाडी हो सकती हैं।

सपा के तीन दिन के आन्दोलन पर यदि दृष्टि डालें तो सपाई बिना सेनापति के मैदान में जंग लडते नज़र आये। सपा कार्यकर्ताओं ने आन्दोलन से पूर्व रथयात्रा शुरू कर जनजागरण करने की कोशिश की। इसके दूसरे दिन पर्यवेक्षक सुाराम की आगवानी के इन्तजार में ाडे रथयात्रा के धुरन्धर गिरतार कर लिये गये। आन्दोलन के पहले दिन 99 लोगों को गिरतार कर लिया गया। दूसरे दिन करीब 36 लोग गिरतार हुये। आçारी दिन सैंकडों लोगों ने गिरतारिया¡ दीं और आçार में शाम को उन्हें रिहा कर दिया। दरअसल आन्दोलन से पूर्व सपा की न तो कोई बडी साा हुई और न बैठकों का दौर चला। यदि आन्दोलन से पहले साी नेता एक मंच पर आकर प्लानिंग करते तो आन्दोलन से पहले साी नेता एक मंच पर आकर प्लानिंग करते तो आन्दोलन का रूप ही दूसरा होता। जिले में हजारों की संया में सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हैं। साी जुटते तो आगरा की जेलें छोटी पड जातीं। पुलिस ने सपाइयों की çढलाई को इतनी चतुराई से इस्तेमाल किया कि उन्हें एकजुट नहीं होने दिया। यही कारण रहा कि आन्दोलन की सफलता की जो उमीद की जा रही थी, वह पूरी नहीं हुई। पुलिस चक्रव्यूह में फंसे सपाई ाुलकर हल्ला नहीं बोल पाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

औषधि विााग ने पकडी तीन लाा की दवायें

Posted on 10 March 2011 by admin

गुरूवार को औषधि व पुलिस विााग को एक बार फिर से आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन में सैम्पल की दवाइयों का जाीरा मिला है। ये दवायें विगत रात्रि में अवध एक्सप्रेस से लाई लाई जा रही थीं। जूतों की बिल्टी के नाम पर दवाइयों की बुकिंग की गई थी। तीन बोरों में ारी इन दवाइयों की कीमत करीब साढे तीन लाा रूपये हैं। आगरा फोर्ट स्टेशन से पिछले साल लााों रूपये मूल्य की दवाइयों का जाीरा बरामद किया गया था। इसमें अधिकांश दवायें सैम्पल की थीं। जिनकी बिक्री पर प्रतिबन्ध है। मंगलवार की दोपहर औषधि निरीक्षक जगवीर सिंह को सूचना मिली कि अवध एक्सप्रेस से बडी मात्रा में फिर सैम्पल की दवायें लाई जा रही हैं। जगवीर सिंह व पुलिस अफसरों ने आगरा फोर्ट व कैण्ट स्टेशन के आसपास डेरा जमा लिया। श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि सवा दस बजे अवध एक्सप्रेस आगरा फोर्ट पहुंची, यहां दवाइयों को ट्रेन से उतारा गया। तीन बोरों में दवायें थीं। बोरों पर लगातार नज़र राी जा रही थीं। जिससे बोरे लेने के लिए आने वाले व्यçक्त को रंगे हाथ पकडा जा सके। लेकिन शायद यह सूचना पहले ही लोगों को पता चल चुकी थी इसलिए बुधवार सुबह तक कोई ाी इन दवाइयों को लेने नहीं आया। टीम ने बताया कि मुम्बई से आगरा कैण्ट के लिए गौरीशंकर जूतों का डिब्बा नाम से दवाइयों की बिल्टी तैयार कराई गई थी। जिस पर मुम्बई व आगरा कैण्ट ही लिाा हुआ है। दवाइयों की कीमत साढे तीन लाा रूपये है। दवाओं में एण्टी बायोटिक कफ सीरप, एनरजोसिक, शुगर तथा ब्लड प्रेशर की दवायें शामिल हैं। फिजीशयन सैम्पल की दवायें नामचीन ब्राण्डों की हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गाय, गीता, गंगा, गायत्री ये ाारतीय संस्कृति के चार स्ता

Posted on 10 March 2011 by admin

गाय के पंचगव्य जैसे दूध, दही, घी, मूत्र और गोबर को गषियों व मुनियों ने औषधिया¡ गुणों का ाण्डार बताया है। यही वजह है कि आयुवेüद में पंचगव्य का विशेष महत्व है। लोगों के स्वास्थ्य की ाातिर पंचगव्य के उपयोग को बढावा देने के लिए गायत्री परिवार आज से 13 मार्च तक निशुल्क पंचगव्य चिकित्सा परामर्श शिविर लगायेगा। शिविर बाईपास रोड çस्थत शारदा गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन कार्यालय में लगाया जायेगा। गुरूवर पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य के जन्म शताब्दी कार्यक्रमों के तहत उनकी जन्माूमि आंवलोडा आगरा में होने का कारण यह आयोजन किया जा रहा है।

डॉ0 बाल स्वरूप गर्ग ने बताया कि करीब एक लाा लोग गंाीर बीमारियों से ग्रस्त हैं उनका इलाज पंचगव्य से हो सकता है। हम 3भ्000 लोगों पर पंचगव्य का परीक्षण्श सफलता पूर्वक कर चुके हैं। आंवलोडा गौशाला में तैयार पंचगव्य लागत मूल्य पर शिविर में उपलब्ध होगा। उनके साथ कमलकान्त शर्मा, विमलेश गर्ग, सन्तोष गर्ग ाी परीक्षण करेंगे। गाय के एक तोले घी का दीपक करीब एक टन ऑक्सीजन बनाता है। ार्राटे लेने वालों को गौ घृत की नश्य, दिल के मरीजों को गौ दुग्ध, डायबिटीज के रोगियों के लिए मट्ठा अच्छा है। आगरा आलू का क्षेत्र है। अगर गाय का गोबर-मूत्र बतौर ााद डालें तो ऑगेüनिक फसल अज्छी होगी। गायत्री शçक्तपीठ, आंवलोडा के जोन प्राारी उत्तर-प्रदेश पुरूषोत्तम दुबे ने बताया कि पंचगव्य अत्याधुनिक तरीकों से शोधित कर दवा रूप में इस्तेमाल योग्य बनाते हैं। गाय, गीता, गंगा, गायत्री ये ाारतीय संस्कृति के चार स्ता हैं। लोग गायत्री मन्त्र का जाप और पंचगव्य का इस्तेमाल करें तो वह स्वयं ही स्वास्थ्य रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मुरादाबाद में 37 लाख रुपये मूल्य की औशधियां जब्त

Posted on 10 March 2011 by admin

मेरठ में 7.12 लाख रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ बरामद
05 जनपदों में छापे, 07 एफ.आई.आर. दर्ज एवं 06 व्यक्ति गिरफ्तार
अब तक 888 मिलावटखोरों के विरूद्ध दर्ज एफ.आई.आर.में 1273 व्यक्ति नामित, 825 गिरफ्तार, 3310 मुकदमे दाखिल
564 व्यक्तियों को सजा व जुर्माना
लगभग 9.17 करोड़ रुपये की खाद्य सामग्री एवं औशधियां जब्त

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनज़र खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा प्रदेश में नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औशधियों एवं प्रसाधन सामग्री तथा मिलावटी/अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के निर्माण/वितरण तथा विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिए एफ.डी.ए. टीम द्वारा चालये जा रहे अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिये हैं ताकि आम लोागों को रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले खाद्य पदार्थ एवं औशधियां गुणवत्तायुक्त एवं मानक के अनुरूप मिल सकें।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि औशधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अन्तर्गत आज एफ.डी.ए.टीम द्वारा 04 जनपदों में छापे मार कर 05 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज कराते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद मुरादाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर एफ0डी0ए0 टीम ने छापा मार कर लगभग 37 लाख रुपये मूल्य की जनरल दवायें जब्त करते हुए नरेन्द्र कुमार जैन के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि जनपद जौनपुर के थाना कोतवाली मछलीशहर क्षेत्र में बिना लाइसेंस संचालित 02 मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर 1.37 लाख रुपये

मूल्य की सामान्य दवायें जब्त करते हुए शमसुद्दीन एवं राजेश कुमार यादव के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुऐ गिरफ्तार किया गया। जनपद लखनऊ एवं उन्नाव मेंे एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मार कर लगभग 1.05 लाख रुपये मूल्य के जनरल औशधियां जब्त की गई। इन छापों के दौरान लगभग 39.08 लाख रुपये मूल्य की जनरल औशधियां जब्त की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत जनपद मेरठ के ब्रहम्पुरी एवं देहलीगेट पर एफ0डी0ए0टीम द्वारा छापे मार कर 35 बोरे चावल के टुकड़े, 17 बोरे बाजरा, 120 बोरी तैयार कुटू, 15 किग्रा0 अनार का छिलका, अन्मोल ब्राड, तिरग ब्राड एवं बंसल ब्राड के रैपर तथा 70 किग्रा0 अपमिश्रित धनियां, 300 किग्रा0 रंगीन चावल, एक कुन्तल मिलवाटी पिसी हल्दी, एक कुन्तल अपमिश्रित पिसी मिर्च एवं एक किग्रा0 पीला रंग जब्त करते हुए राजन बंसल एवं मुकेश के विरूद्ध आई0आई0आर0 दर्ज कराते हुए मुकेश को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालोंं के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक कुल 888 एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए 1273 व्यक्तियों को नामित किया गया। इसमें अब तक 825 दोशियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और न्यायालयों द्वारा 564 दोशियों को सजा व जुर्माना किया गया। मिलावट खोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत लगभग 9.17 करोड़ रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री एवं औशधियां जब्त की गईं।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दर्ज करा सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेशम विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 10 March 2011 by admin

कृशकों की आय दुगुना करने के हर सम्भव प्रयास किये जाये
बोरिंग के निर्धारित लक्ष्य को 31 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूरा करें -श्री जगदीश नारायण राय

उत्तर प्रदेश सरकार के रेशम एवं वस्त्रोद्योग मन्त्री श्री जगदीश नारायण राय ने कहा है कि रेशम परियोजना से जुड़े जिन जनपदों की प्रगति धीमी है वे अपने कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने वरिश्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कृशकों की आय दुगुना करने के हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि एरी रेशम उत्पादन के अन्तर्गत कृशकों को 50 रुपये कि0ग्राम, जो विगत वशZ की तुलना में 15 रुपये अधिक है दिया जाय तथा शहतूती रेशम में विगत वशZ 75 रुपये की तुलना में 200 रुपये प्रति कि0ग्रा0 पर कोया विक्रय किया जाय।

श्री राय आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में रेशम विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि सिंचाई सुविधा के अन्तर्गत कृशकों के अनुदान की धनरािश तत्काल लघु सिंचाई विभाग को स्थानान्तरित करते हुए बोरिंग के निर्धारित लक्ष्य को 31 मार्च तक पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि कोया उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूरा किया जाय जिनके लक्ष्य पूरे नहीं होंगे, नियमानुसार उनसे स्पश्टीकरण प्राप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि शासन का यही उद्देश्य है कि कृशकों के लिए ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य प्राप्त हो। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए समस्त परिक्षेत्रीय अधिकारी कार्य करें। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य सत्यापन के समय पूर्ण पाये जाये अन्यथा गलत कार्य करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में प्रमुख सचिव रेशम श्री सुशील कुमार ने अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा कि अगले वित्तीय वशZ के लिए प्रत्येक ़़त्रयमास में समारोह आयोजित कराये तथा मनरेगा में प्राप्त धनरािश का सदुपयोग शत-प्रतिशत किया जाये।

समीक्षा बैठक में रेशम परियोजना से जुड़े सभी वरिश्ठ अधिक मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कतरनिया घाट विन्टेजरन का आयोजन 12 मार्च को

Posted on 10 March 2011 by admin

लखनऊ से कतरनिया घाट राश्ट्रीय उद्यान के बीच दिनांक 12 से 14 मार्च 2011 तक “कतरनिया घाट विन्टेजरन´´ का आयोजन किया जा रहा है। “विन्टेजरन´´ का शुभारम्भ दिनांक 12 मार्च को पर्यटन भवन, 13 सी, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ परिसर से सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी हरी झण्डी दिखाकर करेंगे।

यह आयोजन विन्टेज कार एण्ड मोटर साइकिल क्लब आफ लखनऊ द्वारा `प्रोजेक्ट वाइल्ड लाइफ-प्रोजेक्ट द टाइगर´ के उद्देश्य से विन्टेज एवं क्लासिक कारों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पर्यटन विभाग उ0प्र0 द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा के तहत लेबर बजट मैनेजमेन्ट इन्फारमेशन सिस्टम शतप्रतिशत फीड करने के निर्देश ग्रामीण आवासों के निर्माण हेतु लाभार्थियों के खाते में समय से धन भेजा जाय -ग्राम्य विकास मन्त्री

Posted on 10 March 2011 by admin

daddu-prashadउत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने कहा है कि मनरेगा योजना जिन जनपदों में प्रथम चरण में लागू थी, उन जनपदों में नये जॉबकार्ड बनाने की कार्यवाही त्वरित गति से प्रारम्भ कर दी जाय। 01 अप्रैल 2011 के बाद पुराने जॉब कार्ड मान्य नहीं होगें। प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारी 12 मार्च तक मैनेजमेन्ट इन्फारमेशन सिस्टम (एम0आई0एस0) फीडिंग शतप्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंनेे मनरेगा लेबर बजट को भी एम0आई0एस0 पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

ग्राम विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने यह निर्देश आज यहां यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभागार में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त एवं मुख्य अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि एम0आई0एस0 फीडिंग में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा सेल से ग्राम पंचायतों के खाते में सीधे धनराशि प्रेषित की जा रही है, परन्तु बैंकर्स ग्राम पंचायतों के खाते में धनराशि शीघ्र अंकित नहीं करते हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैंकर्स की बैठक कर इस तरह की समस्याओं को दूर किया जाय। उन्होंने तहसील स्तरीय मनरेगा निगरानी दिवस में आ रही शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये साथ ही कहा कि इस अवसर पर आये सभी ग्रामीणों की शिकायतें तत्काल दूर की जायं। उन्होंने ने कहा कि भूमि सुधार लाभार्थियों के प्रोजेक्ट स्वीकृति करने में विलम्ब न करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लाभार्थी समतलीकरण व मेड़बन्दी कराना चाहते हैं उनके खेतों पर काम कराकर मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास को निर्देशित करते हुए कहा कि वे प्रमुखता से अपने स्तर से इसकी मानेटरिंग करायें।

श्री प्रसाद ने महामाया, महामाया सर्वजन व इिन्दरा आवास की धनराशि तत्काल लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक योजनान्तर्गत कोई धनराशि अवशेष नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरस हाट, विलेज हाट अगस्त 2008 से बन रहे हैं परन्तु आज तक संचालित नहीं हो पाये, यह स्थति खेद जनक है। उन्होंने प्रथम चरण में स्वीकृत समस्त सरस हाट तत्काल संचालित करने के निर्देश दिये।

ग्राम विकास मन्त्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि हैण्डपम्प अधिष्ठान हेतु भारी संख्या में बोरिंग कर दी गई है परन्तु हैण्डपम्प अभी तक पूर्ण नहीं है। इस कारण से जन मानस में आक्रोश व्याप्त है। बिना मशीन के बोरिंग कर देने से पेयजल की समस्या दूर नहीं होती। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारी एक अभियान चलाकर बोरिंग स्थलों पर मशीन बन्धवा दें और भविष्य में बिना मशीन के बोरिंग न की जाय। उन्होंने पाइप पेयजल योजनाओं को पूर्ण कराने हेतु एक समय सीमा अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक निधि, ग्रामीण राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आदि की भी समीक्षा की गई।

बैठक में प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री मुकुल सिंघल, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री सञ्जीव कुमार सहित सभी सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in