गुरूवार को औषधि व पुलिस विााग को एक बार फिर से आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन में सैम्पल की दवाइयों का जाीरा मिला है। ये दवायें विगत रात्रि में अवध एक्सप्रेस से लाई लाई जा रही थीं। जूतों की बिल्टी के नाम पर दवाइयों की बुकिंग की गई थी। तीन बोरों में ारी इन दवाइयों की कीमत करीब साढे तीन लाा रूपये हैं। आगरा फोर्ट स्टेशन से पिछले साल लााों रूपये मूल्य की दवाइयों का जाीरा बरामद किया गया था। इसमें अधिकांश दवायें सैम्पल की थीं। जिनकी बिक्री पर प्रतिबन्ध है। मंगलवार की दोपहर औषधि निरीक्षक जगवीर सिंह को सूचना मिली कि अवध एक्सप्रेस से बडी मात्रा में फिर सैम्पल की दवायें लाई जा रही हैं। जगवीर सिंह व पुलिस अफसरों ने आगरा फोर्ट व कैण्ट स्टेशन के आसपास डेरा जमा लिया। श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि सवा दस बजे अवध एक्सप्रेस आगरा फोर्ट पहुंची, यहां दवाइयों को ट्रेन से उतारा गया। तीन बोरों में दवायें थीं। बोरों पर लगातार नज़र राी जा रही थीं। जिससे बोरे लेने के लिए आने वाले व्यçक्त को रंगे हाथ पकडा जा सके। लेकिन शायद यह सूचना पहले ही लोगों को पता चल चुकी थी इसलिए बुधवार सुबह तक कोई ाी इन दवाइयों को लेने नहीं आया। टीम ने बताया कि मुम्बई से आगरा कैण्ट के लिए गौरीशंकर जूतों का डिब्बा नाम से दवाइयों की बिल्टी तैयार कराई गई थी। जिस पर मुम्बई व आगरा कैण्ट ही लिाा हुआ है। दवाइयों की कीमत साढे तीन लाा रूपये है। दवाओं में एण्टी बायोटिक कफ सीरप, एनरजोसिक, शुगर तथा ब्लड प्रेशर की दवायें शामिल हैं। फिजीशयन सैम्पल की दवायें नामचीन ब्राण्डों की हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com