विगत बुधवार को यमुना पार मीटर बदलने के लिए वहां पहुंची टोरण्ट टीम की वहां के लोगों के द्वारा मारपीट कर दी गई। इस बात का टोरण्ट कर्मियों ने विरोध किया तो उन्होंने टोरण्ट कर्मियों को दौडा दिया। इसी तरह घण्टों हंगामा होता रहा। हंगामे की सूचना पर पुलिस ाी वहां पहुंच गई लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले से टोरण्ट कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले युवक वहां से ााग ाडे हुये। टोरण्ट कर्मियों का आरोप है कि युवकों ने मीटर को तोड दिया और कुछ सामान ाी लूटकर ले गये।
नुनिहाई çस्थत लिंक रोड पर बुधवार को टोरण्ट की टीम घरों में मीटर बदलने पहुंची थी। एक-एक कर मीटर बदले जा रहे थे। जैसे ही टीम अनवार के घर में पहुंची तो अनवार के परिजनों के द्वारा इस मीटर को लगाने पर आपçत्त जताई। टीम का आरोप है कि अनवार के पुत्र गुलजार, रविन्द्र, श्रीागवान व उनके साçथयों ने टीम को घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे तो टीम के सदस्य जान बचाने के लिए ाागे। ाीड ने ाी उनके पीछे दौड लगा दी। पुलिस ाी मौके पर आ गई थी। तब तक आरोपित युवक वहां से फरार हो गये थे। टोरण्ट की ओर से तीन युवकों को नामजद करते हुए 23 लोगों के çालाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। टीम का यह ाी आरोप है कि युवकों ने कई मीटर तोड दिये और 18 सही व तीन ाराब मीटरों को लूट कर आरोपित घरों से फरार हैं।
बुधवार को बोदला क्षेत्र में बिजली चैकिंग अçायान के दौरान बुधवार को ाी टीम ने कई घरों में छापे मारी की। इस दौरान टीम ने कई घरों छापेमारी की। टीम ने कई कनेक्शन काट दिये और सामान ाी सीज कर दिया। इस दौरान टीम का लोगों से विवाद हो गया। अçायान से पूर्व कैप लगा कर लोगों की बिजली से सबçन्धत समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस चैकिंग अçायान में करीब 24भ् बिजली के कनेक्शन चैक किये गये। जिसमें से चोरी व बिजली का बिल न जमा करने पर 76 कनेक्शन काट दिये गये और 4.07 लाा रूपये वसूले गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com