मेरठ में 7.12 लाख रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ बरामद
05 जनपदों में छापे, 07 एफ.आई.आर. दर्ज एवं 06 व्यक्ति गिरफ्तार
अब तक 888 मिलावटखोरों के विरूद्ध दर्ज एफ.आई.आर.में 1273 व्यक्ति नामित, 825 गिरफ्तार, 3310 मुकदमे दाखिल
564 व्यक्तियों को सजा व जुर्माना
लगभग 9.17 करोड़ रुपये की खाद्य सामग्री एवं औशधियां जब्त
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनज़र खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा प्रदेश में नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औशधियों एवं प्रसाधन सामग्री तथा मिलावटी/अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के निर्माण/वितरण तथा विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिए एफ.डी.ए. टीम द्वारा चालये जा रहे अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिये हैं ताकि आम लोागों को रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले खाद्य पदार्थ एवं औशधियां गुणवत्तायुक्त एवं मानक के अनुरूप मिल सकें।
यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि औशधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अन्तर्गत आज एफ.डी.ए.टीम द्वारा 04 जनपदों में छापे मार कर 05 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज कराते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद मुरादाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर एफ0डी0ए0 टीम ने छापा मार कर लगभग 37 लाख रुपये मूल्य की जनरल दवायें जब्त करते हुए नरेन्द्र कुमार जैन के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद जौनपुर के थाना कोतवाली मछलीशहर क्षेत्र में बिना लाइसेंस संचालित 02 मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर 1.37 लाख रुपये
मूल्य की सामान्य दवायें जब्त करते हुए शमसुद्दीन एवं राजेश कुमार यादव के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुऐ गिरफ्तार किया गया। जनपद लखनऊ एवं उन्नाव मेंे एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मार कर लगभग 1.05 लाख रुपये मूल्य के जनरल औशधियां जब्त की गई। इन छापों के दौरान लगभग 39.08 लाख रुपये मूल्य की जनरल औशधियां जब्त की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत जनपद मेरठ के ब्रहम्पुरी एवं देहलीगेट पर एफ0डी0ए0टीम द्वारा छापे मार कर 35 बोरे चावल के टुकड़े, 17 बोरे बाजरा, 120 बोरी तैयार कुटू, 15 किग्रा0 अनार का छिलका, अन्मोल ब्राड, तिरग ब्राड एवं बंसल ब्राड के रैपर तथा 70 किग्रा0 अपमिश्रित धनियां, 300 किग्रा0 रंगीन चावल, एक कुन्तल मिलवाटी पिसी हल्दी, एक कुन्तल अपमिश्रित पिसी मिर्च एवं एक किग्रा0 पीला रंग जब्त करते हुए राजन बंसल एवं मुकेश के विरूद्ध आई0आई0आर0 दर्ज कराते हुए मुकेश को गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालोंं के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक कुल 888 एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए 1273 व्यक्तियों को नामित किया गया। इसमें अब तक 825 दोशियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और न्यायालयों द्वारा 564 दोशियों को सजा व जुर्माना किया गया। मिलावट खोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत लगभग 9.17 करोड़ रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री एवं औशधियां जब्त की गईं।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दर्ज करा सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com