Archive | January 10th, 2011

ग्राम्य विकास की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 10 January 2011 by admin

कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत जॉबकार्ड बनाएं

मनरेगा में महिलाओं के अधिक जॉबकार्ड व खाते खुलवाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 11 से 14 जनवरी तक गांव पंचायतों के स्कूलों आदि में कैम्प लगाकर मांग के अनुरूप शत-प्रतिशत जॉब कार्ड बनायें।

यह निर्देश ग्राम्य विकास मन्त्री ने आज यहां यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभाकक्ष में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने मनरेगा में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक महिलाओं के जॉबकार्ड बनाये जायं। साथ ही उनके खाते भी खुलवायें जायें। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी तक कोई ऐसा गांव नहीं होना चाहिए। जहां पर कैम्प न लगा हो। इन चार दिनों के बाद अगर जॉब कार्ड सम्बंधी िशकायत आयी तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी।

श्री प्रसाद ने कहा कि मनरेगा में अधिकाधिक जॉब मिले इस हेतु पांच लाख पट्टेदारों के खेत पर काम होंगे। जिन जिलों में आदशZ तालाब की जरूरत है वे एक और तालाब बना सकते हैं। उन्होंने आदशZ तालाबों के पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कार्ड वितरण कम्पों का खण्ड विकास अधिकारियो के माध्यम से नियमित निरीक्षण करने के निर्देश।

ग्राम्य विकास मन्त्री ने कहा कि राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण सुनििश्चत करें। योजना के मूल लक्ष्य “सही मरीज का सही इलाज´´ भी सुनििश्चत करने के निर्देश दियें। उन्होंने स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, सरस हाट तथा प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना की भी समीक्षा की।ं

बैठक में सचिव, ग्राम्य विकास, श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कार्ड वितरण हेतु तिथियों का निर्धारण एवं रूट-चार्ट का निर्माण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने जनपद में बी0पी0एल0 परिवारों की संख्या के सापेक्ष प्रति दिवस कार्ड वितरण का लक्ष्य निधािZरत कर, लक्ष्य के सापेक्ष आवश्यक संख्या में कार्ड वितरण किट की स्थापना सुनििश्चत कराये तथा समयबद्ध रूप से कार्ड वितरित करायें। उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा प्रदत्त किटों की उपलब्धता की सूचना दिये जाने पर उक्त किटों का भौतिक सत्यापन भी कराया जाये।

बैठक में आयुक्त, ग्राम्यविकास श्री संजीव कुमार, अपर आयुक्त अभिताभ यादव सहित मण्डलीय एवं जिला स्तरीय समस्त संयुक्त ग्राम्य विकास आयुक्त एवं मुख्य विंकास अधिकारी उपस्थित  थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चिकित्सा िशक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 10 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा मन्त्री श्री लालजी वर्मा द्वारा एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी एवं चिकित्सा िशक्षा सम्बंधी कार्यों की समीक्षा विभागीय बैठक कक्ष में की गई। श्री वर्मा ने चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कालेजों के प्रमुखों को निर्देश दिये कि मरीजों को नि:शुल्क दवाएं प्राप्त करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इस ठण्डक में आवश्यकतानुसार चिकित्सा संस्थानों में अलाव आदि जलाने की व्यवस्था की जाये, साथ ही यह भी देखा जाय कि मरीजों को कोई परेशानी न हो तथा वे समुचित उपचार का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि औशधि क्रय करने के लिए पूर्व में ही बजट अवमुक्त किया जा चुका है। चिकित्सा िशक्षा विभाग से सम्बंधित निर्माण कार्यों एवं मरम्मत कार्यों को प्रत्येक दशा में इस माह के अन्त तक पूरा कर लिया जाय।

चिकित्सा िशक्षा मन्त्री ने बताया कि मुख्यमन्त्री द्वारा निरीक्षण कार्य फरवरी माह से आरम्भ होने वाला है। इसके दृिश्टगत सभी अधूरे कार्यों को पहले से ही पूरा कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में एनेस्थीसिया विशेशज्ञ के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जाये, ताकि बिना कठिनाई के आपरेशन आदि सम्पादित हो सकें। उन्होंने संस्थान के प्रमुखों/प्रभारियों को प्रत्येक माह में पांच-पांच निरीक्षण करने तथा अस्पतालों में साफ-सफाई करने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा िशक्षा श्री जैकब थामस के अतिरिक्त चिकित्सा संस्थानों के प्रमुख, प्रार्चाय एवं शासन के विशेश सचिव एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीब कैसे करे विश्वास!िशकायत पर िशकायत नही सुनते अधिकारी

Posted on 10 January 2011 by admin

गरीबो के मशीहा का तकमा पहनने वाली उ0प्र0 की यह माया सरकार में भ्रश्टाचार का बोलबाला खुलेआम ब्याप्त है। गरीबो को आवास के नाम पर खुलेआम अधिकारियों ने 10 से 15 हजार रूपये लेकर आवास बेच दिया गाय। फिर भी गरीबो के लिये बनाया गया आवास गरीबो को न मिलकर बड़े पैसे वालो को ही मिल पाया, क्यूंकि उन्ही के पास अच्छी रकम देने की क्षमता  थी।

उत्तर प्रदेश सरकार में गरीबो के मदद की योजना पाने वाले लोग इस सुबिधा से ऊब चुके है, क्यूंकि इनमें लगभर 4 से 5 माह से रहने वाले लेाग अव्यवस्थाओं से जूझ रहे है। बताते चले कि ब्लाक न0 4, 7, 11, 12 आदि के कई कमरो में पानी की टोटी, विजली की वायरिंग, लैट्रिंग चालू न ही हेा सका है जिसकी िशकायत कई बार समाज सेबी संस्थाये विभागीय अधिकारी को दे दिया है लेकिन अधिकारी सिर्फ जांच कर कार्यवाही करने की बात करते है। उक्त कमरे में रहने वाले लोगो ने एक जुट होकर बताया कि विभाग द्वारा हमेशा जांच किया जा रहा है कि कौन रहता है, और कौन नही रहता कमरा निरस्त करने की बात करते हुए हम गरीबो को डराते रहते है। अपने मांग में लिखा था कि यहा आवासों मे आये दिन कुछ मनचले शांम से आधी रात्रि में घूमते रहते है, और दारू पीकर अनाप-सनाप भी बकते रहते है। पूछंने पर यहां क्या करने आये हो तो लड़ाने करने पर उतारू हो जाते है। जिस पर चौकी इन्चार्ज गभड़िया से बात हुई तो उन्हेाने बताया कि वहां रहने वाले लोग ही ठीक कर सकते है, अगर मेरी जरूरत हो तो मेरे नम्बर पर काल कर मुझे इत्तला करो। इस तरह ख्ुालेआम घूम रहे मनचलो के खिलाफ कार्यवाही करूंगा। कांशीराम आवस कालोनी के लेागो ने िशकायत किया है कि गरीबो को शहर से बाहर बसा दिया गया जहां न पानी न अलाव की ब्यवस्था, हमारे बच्चे ठन्ड से  मरने की कागार पर है। इन अब्यवस्थाओ को दर किनार करते हुए विभागीय अधिकारी हमारी बात सुनने से कतरा रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देंश

Posted on 10 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन मन्त्री चन्द्रदेव राम यादव ने निर्देंश दिये हैं कि विभागीय योजनाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के उद्यमियों को उचित प्रतिनिधित्व देकर लाभािन्वत किया जाय। उन्होंने विभागीय कार्य कलापों में तेजी लाने और सौंपे गये लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देंश भी दिये।

श्री यादव आज यहां पिकअप भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों, विशेषकर मण्डलीय संयुक्त निदेशेकों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र का कम से कम पक्ष में एक बार जा कर स्वयं निरीक्षण करें और कठिनाईयों आदि का निराकरण करायें।

बैठक में प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना, विशिष्ठ शिल्पकारों के लिए पेंशन योजना, क्लस्टर योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश के क्लस्टर की उद्यतन स्थिति और त्वरित निर्यात विकास प्रोत्साहन योजना आदि की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रगति धीमी रहने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी

Posted on 10 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मन्त्री डा0 धर्म सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देंशित किया हैं कि प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण के लिए आवंटित धनराशि का उपयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये। जिन कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के भवन बन गये हैं उन्हें हस्तान्तरित कर उनमें कक्षायें चलाई जाये।

बेसिक शिक्षा मन्त्री ने यह निर्देेश आज यहॉं सर्व शिक्षा अभियान के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि जनपद बिजनौर, फिरोजाबाद, फर्रखाबाद, मैनपुरी, जौनपुर, बुलन्दशहर, मिर्जापुर, जालौन, मथुरा, महोबा, मेरठ, महाराजगंज, पीलीभीत, भदोही, जे0पी0नगर, अलीगढ़ तथा हाथरस में निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी है । अगली समीक्षा बैठक में प्रगति धीमी रहने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी।

डा0 धर्म सिंह सैनी ने कहा कि अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान रंगाई, पुताई, शौचालय निर्माण, एवं मध्यान्ह भोजन वितरण की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे, ताकि मुख्य मन्त्री के भ्रमण के समय विद्यालयों में किसी प्रकार की अनियमितता न पाई जाये।

बैठक में शिक्षा निदेशक सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कार्यों का गहन मूल्यांकन किया जाय

Posted on 10 January 2011 by admin

प्रदेश के स्टाम्प रजिस्ट्रेशन मन्त्री बाबू सिंह कुशवाहा ने महानिरीक्षक (पंजीयन) को निर्देंश दिए हैं कि जिन उप निबन्धक कार्यालयों में कार्यालय सहायक प्रभारी सब-रजिस्ट्रार के रूप में कार्य कर रहे हैं, उनके कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि इनके बारे में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि इनके कार्यों का गहन मूल्यांकन किया जाय।

श्री कुशवाहा आज यहां योजना भवन में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गत दिसम्बर में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि बैकलाग पूरा करते हुए जनवरी माह में लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें। माह दिसम्बर के लिए निर्धारित लक्ष्य 580 करोड़ रूपये  के सापेक्ष 575 करोड़ रूपये की वसूली हुई है। लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम वसूली करने वाले जनपदों में श्रावस्ती, सोनभद्र, हमीरपुर, मैनपुरी, अम्बेडकर नगर, मिर्जापुर, फतेहपुर, गोण्डा तथा कन्नौज प्रमुख हैं।

श्री कुशवाहा ने बड़ी रजिस्ट्रियों के स्थलीय निरीक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा कि ऐसी रजिस्ट्रियों के निरीक्षण किए जाने के दूरगामी परिणाम होते हैं और रजिस्ट्री कराने वाले स्टाम्प शुल्क की चोरी करने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित निरीक्षण करते रहें। उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देंश दिए कि वे फतेहपुर, कानपुर नगर और जालौन के जिलाधिकारियों से पता करें कि उन्होंने किन कारणों से गत माह में स्थलीय निरीक्षण नहीं किए।
बैठक में प्रमुख सचिव, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, श्री नेतराम, महानिरीक्षक पंजीयन, श्री हिमांशु कुमार के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैथलीशरण गुप्ता वार्ड के उपचुनाव

Posted on 10 January 2011 by admin

मैथलीशरण गुप्ता वार्ड के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप कुमार श्रीवास्तव के समर्थन प्रदेश भाजपा के अनेक नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मा0 सूर्य प्रताप शाही ने पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। प्रदेश महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार वार्ड का लगातार दौरा कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने भी मतदाताओं से संकर्प किया है। श्री दीक्षित ने मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के मतदाताओं को एक अपील जारी की है।

अपील में श्री दीक्षित ने कहा है ßबसपा सरकार नगर निकाय क्षेत्रों की गरिमा नष्ट करने पर आमादा है। सरकार ने इसीलिए नगर निकाय चुनाव में पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने पर पाबन्दी लगाई है। बसपा सरकार नहीं चाहती कि नगर निकायों में विचारनिष्ठ जनप्रतिनिधि पहुंचे। दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट छात्रजीवन से ही राष्ट्रवादी विचारधारा के संघर्षशील कार्यकर्ता हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में जमकर काम किया है। वे भाजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेशीय मन्त्री रहे हैं। वे इस समय सहायक प्रान्तीय मीडिया प्रभारी हैं। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में उनका काम और उपलब्धियां प्रशंसनीय रही हैं। वे मुखर जनप्रतिनिधि सिद्ध होंगे। उनकी जीत से आपके क्षेत्र को नगर निगम के सदन में सुयोग्य जनप्रतिनिधित्व मिलेगा। अपील में उन्हें भारी बहुमत देने की मांग की गई है।

इसके साथ ही विधायक सुरेश श्रीवास्तव, प्रदेश मन्त्री गोमती यादव, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हीरो बाजपेयी, लखनऊ पश्चिम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमित पुरी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला चिकित्सालय, मेरठ में तीन वेन्टीलेटर तथा दो एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने के निर्देश

Posted on 10 January 2011 by admin

ज्योतिबा फुले नगर जिला चिकित्सालय में आवश्यक पदों की स्वीकृति शीघ्र

स्वास्थ्य मन्त्री ने मेरठ में माछरा तथा ज्योतिबा फुले नगर में गजरौला स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री ने मेरठ तथा ज्योतिबा फुले नगर में विभागीय कार्यकलापों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री श्री अनन्त कुमार मिश्र ने जिला चिकित्सालय, मेरठ में तीन वेन्टीलेटर तथा दो एम्बुलेन्स उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ज्योतिबाफुले नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देिशत किया है कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी गर्भवती महिला को उपलब्ध कराये जाने वाली धनरािश का चेक 12 घण्टे के अन्दर सुलभ करा दिया जाये।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री ने आज मेरठ के कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निश्ठा से अनुपालन करते हुए मरीजों की समुचित देख-भाल करें जिससे जनता को बदलाव का अहसास हो तथा सरकारी अस्पतालों में उनका विश्वास बढ़े।

श्री मिश्र ने ज्योतिबा फुलेनगर में समीक्षा के दौरान आश्वस्त किया कि जिले में बनाये गये नये अस्पताल में आवश्यकतानुसार पदों का सृजन शीघ्र करा दिया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में लगी कार्यदायी संस्थायें सभी निर्माण कार्य समय से पूरा करें। सम्बन्धित अधिकारी निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर निगरानी रखें तथा गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ जवाबदेही तय कर कार्यवाही की जाये।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री ने मेरठ तथा ज्योतिबाफुले नगर के अपर मण्डलीय निदेशक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें तथा ओ0पी0डी0 में आने वाले तथा केन्द्रों में भर्ती मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना सुनििश्चत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी राश्ट्रीय कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण कर विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से उसका लाभ लाभार्थियों को उपलब्ध कराये।

श्री मिश्र ने गजरौला में स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों से दवाई मिलने तथा चिकित्सकों के व्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त की। माछरा स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ओ0पी0डी0 61 मरीज पंजीकृत मिले। स्वास्थ्य केन्द्र में एक गर्भवती महिला भर्ती थी। स्वास्थ्य मन्त्री जी ने निर्देश दिये कि सम्बन्धित महिला को जननी सुरक्षा योजना का चेक तत्काल उपलब्ध करा दिया जाये।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री ने स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिये कि सरकार का यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं का भरपूर लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इस संकल्प को पूरा करने में डॉक्टरों का दायित्व और अधिक बढ़ गया है, इसके लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर समय से पहुंचें, मरीजों से अच्छा व्यवहार करें तथा चिकित्सालयों की संचालन व्यवस्था को चाक चौबन्द बनाये रखें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लक्ष्यों की प्राप्ति की स्थिति सन्तोश न पाए जाने पर चेतावनी

Posted on 10 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर मन्त्री श्री नकुल दुबे ने मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, मीरजापुर, सोनभद्र तथा सन्त रविदास नगर के जिला मनोरंजन कर अधिकारियों को लक्ष्यों की प्राप्ति की स्थिति सन्तोश न पाए जाने पर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि इन जनपदों के अधिकारी अगले माह अपने-अपने जिलों की राजस्व वसूली में अपेक्षित सुधार नहीं लाते हैं, तो उनकी चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रवििश्ट अंकित की जायेगी।
श्री दुबे कल मनोरंजन आयुक्त कार्यालय सभागार, जवाहर भवन में विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने रामपुर, जे0पी0 नगर, महामाया नगर, वाराणसी, उन्नाव, हमीरपुर, चित्रकूट तथा डी0टी0एच0 मुख्यालय के अधिकारियों को लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रशंसा की तथा निर्देश दिए कि वे और अधिक मेहनत से कार्य कर राजस्व की और अधिक वसूली सुनििश्चत करें।

बैठक में बताया गया कि मनोरंजन कर विभाग द्वारा आलोच्य माह में 111 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त किया गया है तथा दिसम्बर माह तक गत वशZ की अपेक्षा मनोरंजन कर राजस्व में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी अगले माह लेखा मिलान की स्थिति का विवरण उपलब्ध कराना सुनििश्चत करेंगे, जिसकी रैण्डम चेकिंग करायी जायेगी तथा दोशी पाए जाने पर यथोचित कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव मनोरंजन कर श्री दुगाZ शंकर मिश्र, मनोरंजन कर आयुक्त कैप्टन एस0के0 द्विवेदी सहित शासन एवं जिला स्तरीय वरिश्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विभागीय अधिकारी रेल मन्त्रालय से एस0एल0आर0 के व्यापारीवार विवरण प्राप्त कर विधिक कार्यवाही करें

Posted on 10 January 2011 by admin

वाणिज्य कर मन्त्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर मन्त्री श्री नकुल दुबे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेल मन्त्रालय से इस वशZ हेतु प्रत्येक एस0एल0आर0 के व्यापारीवार विवरण प्राप्त कर सघन जांचोपरान्त विधिक कार्रवाई सुनििश्चत करें। उन्होंने रेलवे के डी0आर0एम0 कार्यालयों से स्क्रैप की बिक्री के विवरण प्राप्त कर जांच करने तथा यदि इस बिक्री पर कर नहीं जमा किया गया है, तो राजस्व जमा कराने की कार्रवाई सुनििश्चत करने के भी निर्देश दिए हैं।

श्री दुबे ने कल वाणिज्य कर मुख्यालय, गोमतीनगर के विभागीय कार्यकलापों की सघन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फैजाबाद में फ्लोर मिलों की जांच के दौरान गेहूं की करापवंचित खरीद प्रकाश में आयी थी। उन्होंने निर्देश दिए कि राइस मिलों द्वारा धान की खरीद का सत्यापन करा कर समय से कर जमा कराने की कार्रवाई में निरन्तरता बनाये रखी जाए। इसी प्रकार लखनऊ विश्व विद्यालय में प्रासप्रेक्ट्स की बिक्री पर जिस प्रकार खाता सीज करके कर जमा कराने की कार्रवाई की गई है, इसी प्रकार की कार्यवाही सभी जोन के अधिकारियों द्वारा सुनििश्चत की जाए।

वाणिज्य कर मन्त्री ने दिसम्बर माह में सर्वाधिक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति किए जाने हेतु झांसी जोन को सर्वश्रेश्ठ राजस्व जोन चल वैजयन्ती देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार झांसी के जोनल एडीशनल कमिश्नर श्री एन0सी0 पाण्डेय ने प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अन्य जोनल अधिकारी भी झांसी से प्रेरणा लेकर अपने जोन को भी पुरस्कार की श्रेणी में लाने का प्रयास करें।

श्री नकुल दुबे ने निर्देश दिए की जनवरी माह की 20 तारीख तक जिन व्यापारियों से मासिक/त्रैमासिक रिटर्न प्राप्त होगें वह प्राप्त कर लिए जायें। उन्होंने कहा कि ई-रिटर्न प्राप्त न होने की दशा में उत्पीड़न की कार्रवाई न की जाए। बैठक में बताया गया कि दिसम्बर माह तक 2073 करोड़ रूपये का वाणिज्य कर संग्रह हुआ है, जो गत वशZ इसी माह में हुए संग्रह से 21.4 प्रतिशत अधिक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in