कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत जॉबकार्ड बनाएं
मनरेगा में महिलाओं के अधिक जॉबकार्ड व खाते खुलवाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 11 से 14 जनवरी तक गांव पंचायतों के स्कूलों आदि में कैम्प लगाकर मांग के अनुरूप शत-प्रतिशत जॉब कार्ड बनायें।
यह निर्देश ग्राम्य विकास मन्त्री ने आज यहां यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभाकक्ष में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने मनरेगा में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक महिलाओं के जॉबकार्ड बनाये जायं। साथ ही उनके खाते भी खुलवायें जायें। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी तक कोई ऐसा गांव नहीं होना चाहिए। जहां पर कैम्प न लगा हो। इन चार दिनों के बाद अगर जॉब कार्ड सम्बंधी िशकायत आयी तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी।
श्री प्रसाद ने कहा कि मनरेगा में अधिकाधिक जॉब मिले इस हेतु पांच लाख पट्टेदारों के खेत पर काम होंगे। जिन जिलों में आदशZ तालाब की जरूरत है वे एक और तालाब बना सकते हैं। उन्होंने आदशZ तालाबों के पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कार्ड वितरण कम्पों का खण्ड विकास अधिकारियो के माध्यम से नियमित निरीक्षण करने के निर्देश।
ग्राम्य विकास मन्त्री ने कहा कि राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण सुनििश्चत करें। योजना के मूल लक्ष्य “सही मरीज का सही इलाज´´ भी सुनििश्चत करने के निर्देश दियें। उन्होंने स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, सरस हाट तथा प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना की भी समीक्षा की।ं
बैठक में सचिव, ग्राम्य विकास, श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कार्ड वितरण हेतु तिथियों का निर्धारण एवं रूट-चार्ट का निर्माण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने जनपद में बी0पी0एल0 परिवारों की संख्या के सापेक्ष प्रति दिवस कार्ड वितरण का लक्ष्य निधािZरत कर, लक्ष्य के सापेक्ष आवश्यक संख्या में कार्ड वितरण किट की स्थापना सुनििश्चत कराये तथा समयबद्ध रूप से कार्ड वितरित करायें। उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा प्रदत्त किटों की उपलब्धता की सूचना दिये जाने पर उक्त किटों का भौतिक सत्यापन भी कराया जाये।
बैठक में आयुक्त, ग्राम्यविकास श्री संजीव कुमार, अपर आयुक्त अभिताभ यादव सहित मण्डलीय एवं जिला स्तरीय समस्त संयुक्त ग्राम्य विकास आयुक्त एवं मुख्य विंकास अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com