Archive | January 17th, 2011

सुश्री मायावती जी 15 जनवरी, 2011 को अपने जन्मदिवस के अवसर पर

Posted on 17 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी 15 जनवरी, 2011 को अपने जन्मदिवस के अवसर पर भरवारा एस0टी0पी0 एवं अन्य सम्बन्धित पिम्पंग स्टेशनों का लोकार्पण करते हुए।
photo-cm-15jan2011-001
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी 15 जनवरी, 2011 को अपने जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमन्त्री महामाया सचल अस्पताल का शुभारम्भ करते हुए।
photo-cm-15jan2011-002
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी 15 जनवरी, 2011 को अपने जन्मदिवस के अवसर पर `मेरे संघशZमय जीवन एवं बी0एस0पी0 मूवमेन्ट का सफरनामा´ के छठवें भाग का विमोचन करते हुए।

photo-cm-15jan2011-003
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी 15 जनवरी, 2011 को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सभागार आिशयाना के परिसर में स्थापित परमपूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर।

photo-cm-15jan2011-004

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी 15 जनवरी, 2011 को अपने जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं िशलान्यास करते हुए।photo-cm-15jan2011

Comments (0)

एल.पी.जी. के निरीक्षण में 3,37,800 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया

Posted on 17 January 2011 by admin

12 सम्भागों में 5,531 निरीक्षण में 415 मामलें पकड़े गये

उत्तर प्रदेश के विधिक बॉट माप विभाग की निरीक्षण इकाइयों द्वारा अब तक 12 सम्भागों मे एल.पी.जी. व्यापारियों के अधिश्ठानों पर  5531 निरीक्षण कर अनियमितताओं के 415 मामलें पकड़े गये। इनसे शमन शुल्क के रूप में 3,37,800 रुपये का राजस्व वसूला गया।

विधिक बॉंट माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 638 निरीक्षण कर 44,900 रुपये, कानपुर में 522 निरीक्षण कर 11,800 रुपये, आगरा में 991 निरीक्षण कर 32,500 रुपये, झांसी में 328 निरीक्षण कर 4000 रुपये, मेरठ में 856 निरीक्षण कर 99,500 रुपये एवं मुरादाबाद में 332 निरीक्षण कर 22,500 रुपये का राजस्व वसूला गया। इसी प्रकार शेश अन्य सम्भागों यथा बरेली में 311 निरीक्षण कर 15,100 रुपये, फैजाबाद में 292 निरीक्षण कर 24,900 रुपये, वाराणसी में 577 निरीक्षण कर 24,500 रुपये, आजमगढ़ में 127 निरीक्षण कर 12,200 रुपये, इलाहाबाद में 348 निरीक्षण कर 16,000 रुपये तथा गोरखपुर में 209 निरीक्षण कर 29,900 रुपये का राजस्व वसूला गया।

इसी प्रकार घटतौली के 11 मामलें पकड़े गये। इसमें लखनऊ में 03, वाराणसी में 02, आजमगढ़ में 03, इलाहाबाद में 01 तथा गोरखपुर में 02 मामले पकड़े गये। कानपुर, आगरा, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली एवं फैजाबाद में कोई मामला घटतौली का नहीं पकड़ा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमन्त्री जी का जन्मदिवस पूरे प्रदेश में ´जन कल्याणकारी दिवस´ के रूप में मनाया गया

Posted on 17 January 2011 by admin

जनपदों में शिविर लगाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के लगभग 92 हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया गया

माननीया मुख्यमन्त्री जी का जन्मदिन, दलितों, शोषितों, पीड़ितों, उपेक्षितों व गरीबों के हित व कल्याण के लिए समर्पित होता है

जन कल्याणकारी शिविरों में मन्त्रियों, स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं मण्डलायुक्तों ने भाग लिया

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के 55वें जन्मदिवस पर गत दिवस प्रदेश के सभी 72 जनपदों में ´जन कल्याणकारी दिवस´ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जनपदों में जिलाधिकारियों के नेतृत्व में शिविर लगाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के लगभग 92 हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया गया। इसके अलावा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। जनपदों में आयोजित इन कार्यक्रमों में मन्त्रियों, स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं मण्डलायुक्तों ने भाग लिया।
गौरतलब है कि हर वर्ष माननीया मुख्यमन्त्री जी का जन्म दिन देश में सर्वसमाज खासतौर से दलितों, शोषितों, पीड़ितों, उपेक्षितों व गरीबों के हित व कल्याण के लिए समर्पित होता है। इसीलिए उ0प्र0 सरकार द्वारा माननीया मुख्यमन्त्री जी के जन्म दिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इसी परिपे्रक्ष्य में प्रदेश के सभी जनपदों में जन कल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना, सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, सर्वजन हिताय शहरी गरीब आवास (स्लम एरिया) मालिकाना हक योजना, पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन, अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग शादी अनुदान, विभिन्न प्रकार के पट्टे आदि कल्याणकारी योजनाओं से लाभािन्वत किया गया। इसके अलावा लड़कियों को साइकिल तथा विकलांग जनों को ट्राई साइकिल एवं बैसाखी के वितरण भी किए गए।

आजमगढ़ में विधान सभा अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर, लघु उद्योग मन्त्री श्री चन्द्रदेव राम यादव, सांसद डा0 बलिराम की उपस्थिति में 769 लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इसी तरह पीलीभीत में राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) अनीस अहमद द्वारा660 पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया गया। शाहजहॉपुर में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अवधेश वर्मा द्वारा 998 लाभार्थियों को लाभािन्वत किया गया। मैनपुरी में सिंचाई यान्त्रिक राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री जयवीर सिंह ने 3000 पात्र लाभार्थियों को लाभािन्वत किया। इलाहाबाद में उच्चा शिक्षा मन्त्री श्री राकेश धर त्रिपाठी द्वारा 2525 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत मदद दी गई।

महामाया नगर में ऊर्जा मन्त्री श्री रामवीर उपाध्याय ने विभिन्न योजनाओं के 539 लाभार्थियों को 88.75 लाख रूपये के चेक वितरित किए। मुजफ्फरनगर में कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमन्त्री चौधरी योगराज सिंह एवं सांसद श्री कादिर राणा ने 1200 से अधिक पात्र जरूरतमन्दों को लाभािन्वत किया। गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड एवं प्रान्तीय रक्षा दल मन्त्री श्री वेदराम भाटी ने 575 पात्र व्यक्तियों को, एटा में पशुधन एवं दुग्ध विकास मन्त्री श्री अवध पाल सिंह द्वारा 460 तथा अलीगढ़ में ग्रामीण अभियन्त्रण मन्त्री ठाकुर जयवीर सिंह ने 1957 पात्र लाभार्थियों को लाभािन्वत किया। गोरखपुर में प्राविधिक शिक्षा मन्त्री श्री सदल प्रसाद, जनप्रतिनिधियों एवं मण्डलायुक्त की उपस्थिति में 4741 व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का चेक वितरित किया।

अम्बेडकर नगर में परिवहन मन्त्री श्री राम अचल राजभर एवं वित्त मन्त्री श्री लालजी वर्मा ने 645, मेरठ में नगरीय एवं गरीबी उन्मूलन राज्य मन्त्री डा0 यशवन्त सिंह (स्वतन्त्र प्रभार) तथा सांसद मुनकाद अली ने 948, झांसी में डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री रतनलाल अहिरवार ने 5001, उरई में होमगार्ड राज्य मन्त्री श्री हरिओम उपाध्याय ने 1617 तथा कुशीनगर में पंचायती राजमन्त्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने 893 पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया गया, जबकि सीतापुर में निर्वाचन मन्त्री श्री रामहेत भारती एवं सांसद कैसरजहॉ ने 2150 पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया। महराजगंज में विधान परिषद के सभापति श्री गणेश शंकर पाण्डेय ने 3041 पात्र लाभार्थियों को लाभािन्वत किया। इसके अलावा बेसिक शिक्षा मन्त्री डा0 धर्म सिंह सैनी, सांसद जगदीश राणा की उपिंस्थति में 1303 पात्र व्यक्तियों को सहारनपुर में लाभािन्वत किया गया। उन्नाव में महिला आयोग की उपाध्यक्ष, श्रीमती नम्रता पाठक द्वारा 4741 पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया गया।

माननीया मुख्यमन्त्री जी के जन्म दिन के अवसर पर कांशीराम नगर में 1150, सोनभद्र में 445, बहराइच में 750, वाराणसी में 1094, गोण्डा में 750 से अधिक, जौनपुर में 300, बदायूं में 370, मिर्जापुर में 521, बस्ती में 493, कौशाम्बी में 250, आगरा में 1380, गाजीपुर में 2108, चित्रकूट में 373, चन्दौली में 2204, ललितपुर में 1150, मथुरा में 1235, बुलन्दशहर में 1790, मऊ में 588, बलिया में 1866, रायबरेली में 1569, रामपुर में 3083, सुल्तानपुर में 1100, हरदोई में 792, बागपत में 698, प्रतापगढ़ में 660, सन्त रविदास नगर में 7702, सिद्धार्थ नगर में 812, हमीरपुर में 2120, इटावा में 1556, फैजाबाद में 1333, बिजनौर में 829, फिरोजाबाद में 1438, महोबा में 1281, बलरामपुर में 2652, लखनऊ में 620, औरैया में 805, छत्रपति शाहूजी महाराजनगर में 2100, गाजियाबाद में 1032, देवरिया में 1368, बान्दा में 366 तथा कानपुर नगर में 1147 पात्र व्यक्तियों को लाभािन्वत किया गया एवं 58 निर्धन जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एल.पी.जी. के निरीक्षण में 3,37,800 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया

Posted on 17 January 2011 by admin

12 सम्भागों में 5,531 निरीक्षण में 415 मामलें पकड़े गये

उत्तर प्रदेश के विधिक बॉट माप विभाग की निरीक्षण इकाइयों द्वारा अब तक 12 सम्भागों मे एल.पी.जी. व्यापारियों के अधिश्ठानों पर  5531 निरीक्षण कर अनियमितताओं के 415 मामलें पकड़े गये। इनसे शमन शुल्क के रूप में 3,37,800 रुपये का राजस्व वसूला गया।

विधिक बॉंट माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 638 निरीक्षण कर 44,900 रुपये, कानपुर में 522 निरीक्षण कर 11,800 रुपये, आगरा में 991 निरीक्षण कर 32,500 रुपये, झांसी में 328 निरीक्षण कर 4000 रुपये, मेरठ में 856 निरीक्षण कर 99,500 रुपये एवं मुरादाबाद में 332 निरीक्षण कर 22,500 रुपये का राजस्व वसूला गया। इसी प्रकार शेश अन्य सम्भागों यथा बरेली में 311 निरीक्षण कर 15,100 रुपये, फैजाबाद में 292 निरीक्षण कर 24,900 रुपये, वाराणसी में 577 निरीक्षण कर 24,500 रुपये, आजमगढ़ में 127 निरीक्षण कर 12,200 रुपये, इलाहाबाद में 348 निरीक्षण कर 16,000 रुपये तथा गोरखपुर में 209 निरीक्षण कर 29,900 रुपये का राजस्व वसूला गया।

इसी प्रकार घटतौली के 11 मामलें पकड़े गये। इसमें लखनऊ में 03, वाराणसी में 02, आजमगढ़ में 03, इलाहाबाद में 01 तथा गोरखपुर में 02 मामले पकड़े गये। कानपुर, आगरा, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली एवं फैजाबाद में कोई मामला घटतौली का नहीं पकड़ा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव को लेकर सियासी दलों की सरगर्मियंा तेज

Posted on 17 January 2011 by admin

मिशन् 2012 विधान सभा का चुनावी रिहर्सल राजनीतिक दलों ने शुरू कर दिया है। जहां कई राजनैतिक धुरन्धरों पर तलवारें लटकी है वही पार्टियों में उथल पुथल भी चल रही है। प्रमुख राजनैतिक दल सपा बसपा भाजपा व काग्रेंस एक दूसरे के मतों में सेध मारी करने को प्रयास रत सतरंजी चालें चलना शुरू कर दिया है।

गौरतलब हो कि लोकतन्त्र में राजतन्त्र का बदला स्वरूप जन भावनाओें के साथ खिलवाड़ है। जहां जोर जबरदस्ती घोटाले पर घोटाला जुल्म जादतियां व हत्यायें आदि जैसी घटनाओं को संरक्षण दे स्वार्थ परक नेता अपना उल्लू सीधा करने में महारथ हासिल कर रखी है। चुनाव के दौड़ मे लोकसभा,एमएलसी,जिलापंचायत, त्रिस्तरीय पंचायत, ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के उपरान्त अब आगामी विधान सभा चुनाव पर राजनैतिक दलों ने अपनी निगाहें टिका दी है। ऐसे में जनभावनाओं को भुनाने को प्रयासरत प्रमुख राजनैतिक दल सपा बसपा कांग्रेस भाजपा एक दूसरे के मतों में सेंध मारी कर जिला फतह् करने के प्रयास में सरतरंजी गोटे विछाने शुरू कर दी है। भाजपा गांव चलो अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच अपनत्व दिखाने को प्रयास रत है। वही सपा व कांग्रेस प्रदेश सरकार  पर तीखा प्रहार कर जनभावनाओं को अपनी तरफ आकर्सित करने को बेताब है। दूसरी तरफ सत्ता पक्ष बसपा जन कल्याणकारी नीतियों का गुण गान कर पार्टी के दिग्गजोें को जनता के बीच बने रहने की हिदायत दे रखी है। सूत्रों के अनुसार बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने जन्म दिन के अवसर पर जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर जनभावनाओंं को भुनाने के अथक प्रयास किया है। जबकि सत्ता रस में डूबे पार्टी के विधाायक मन्त्री व जिम्मेदार पदाधिकारी चाटुकारों से घिरे जनभावनाओं का कद्र करना मुनाशिब नही समझा। सूत्रों के अनुसार सत्ता का सुख भोग रहे  पार्टी के कई जिम्मेदार पदाधिकारी व विधायक केा हत्या जुल्म व बलात्कार जैसे गम्भीर आरोपों के चलते मुख्य मन्त्री मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। चर्चाओं के अनुसार सुल्तानपुर की पांच विधानसभा सीटों में दो वर्तमान विधायकों के पर कतरे जाने की उम्मीदें है वही सपा कांग्रेस व भाजपा में दिग्गज नेताअेां के पर कतर कर नये लोगों को पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने के आसार के रहते राजनीतिक पार्टियों में भगदड़ मचने की उम्मीद है। उथल-पुथल के समीकरण में जातीय आकड़े, राजनैतिक प्रतिद्धिन्दता व नये परिसीमन में राजनैतिक धुरन्धर सुरक्षित स्थान के लिये तलाश में मैराथन दौड़ शुरू कर रखा है। गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेता जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर हत्यायें जुल्म जादतिया,अपरहरण आदि धिनौने अपराधों व अपराधी को संरक्षण दे स्वार्थ परक नीतियां लागू करके सत्ता सुख भोगने के लिये कामयाब होते रहते है। ज्ञातब्य हो कि लोक तन्त्र में राज्य तन्त्र का परिदृश्य बदल चुका है, पहले जनप्रतिनिध जनभावनाओं का कद्र कर जनकल्याणकारी नीतियां लागू करने में इमानदारी का प्रयास करते रहे। यहां तक कि अपने त्याग भावनाओं व इमानदारी से जनता का दिल जीतनें में कामयाब रहते थे। आज अपराध जगत में `पैर रखने वाले ही बड़े नेता´ व सम्मानित व्यक्तियों में से एक है। जबकि कुछ बुद्विजीबी त्याग व बलिदान की भावना रखने वाले इमानदार लोग भूमिगत हो गये है। लोगों का कहना है कि भ्रस्टाचार को जन्म देने वाले व अपराधियों के सरक्षंण में सत्तासीन बाकी राजनैतिक दलों पर कब अकुंश लगेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in