हमीरपुर में 28.5 कुन्तल खेसारी जब्त
खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत 02 जनपदों मेें छापे, 02 एफ.आई.आर. दर्ज
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ.डी.ए.आपके द्वार´´के तहत अब कुल 1424 घरों में दूध के नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें 06 नमूनों में सोड़ा की मिलावट पाई गई। आज कुल 09 जनपदों में 135 घरों के दूध की जांच की गई। किसी भी नमूने में मिलावट नहीं पायी गई। जनपद झासंी के 03 ब्लड बैंकों, फैजाबाद में एक मेडिकल स्टोर पर छापे डाले गये तथा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत जनपद मिर्जापुर एवं हमीरपुर में एफ.डी.ए. टीम ने छापे डाल कर 02 एफ.आई.आर. दर्ज करायी।
यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि घर-घर जाकर दूध एवं खाद्य पदार्थों की जांच हेतु गत 05 जनवरी से चलाये जा रहे “एफ.डी.ए. आपके द्वार´´ के तहत आज कुल 09 जनपदों में अपमिश्रित दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसालों के विरूद्ध छेड़े अभियान के तहत आज जनपद फरूZखाबाद के हाथीखाना, गोलाकोहना एवं फतेहगढ़ क्षेत्र में 07 घरों के खाद्य पदार्थों के नमूने, जनपद बस्ती के महादेवा बाजार एवं कप्तानगंज हुहौलियां क्षेत्र में 26 नमूने, छत्रपति शाहू जी महराज नगर के मुंशीगंज, गंगागंज एवं अमेठी क्षेत्र में 10 नमूने, जनपद गोण्डा के विश्णुपूरी कलोनी में 14 नमूने, जनपद कांशीराम नगर के कासंगज के इलाके में 14, बाराबंकी के रामनगर, दारियाबाद, हैदरगंढ़ एवं बदोसराय क्षेत्र में 17, जनपद कन्नौज के पीपल वाली गली एवं डाक बांगला क्षेत्र में 11, जनपद फैजाबाद के रानी बाजार, बैंक कालोनी एवं सिंगारघाट क्षेत्र में 12 एवं जनपद सहारनपुर के चॉदताला, जनकपुरी एवं मारियांमहल क्षेत्र में 24 घरों के खाद्य पदार्थों एवं दूध के नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें किसी भी नमूनें में मिलावट नहीं पायी गई।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत `एफ.डी.ए.आप के द्वार´ अभियान के अतिरिक्त मिर्जापुर एवं हमीरपुर जनपदों में छापे डाले गये जिसके तहत जनपद मिर्जापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में गुटका में गैिम्बयर की मिलावट पाये जाने पर विनोद कुमार जायसवाल के विरूद्ध एफ.आइ्र.आर. दर्ज कराई गई एवं जनपद हमीरपुर के थाना बियार क्षेत्र के अन्तर्गत 28.5 कुन्तल साबूत खेसारी जब्त करते हुए रमेश साहू एवं ज्ञान प्रकाश साहू के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार किया। इस अधिनियम के तहत अब तक कुल 515 एफ.आई.आर. में 799 व्यक्तियों को नामित करते हुए 490 दोशियों को गिरफ्तार किया गया है तथा अब तक 459.33 लाख रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि औशधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत आज जनपद झासी में 03 ब्लड बैंकों एवं जनपद फैजाबाद में 01 मेडिकल स्टोर पर एफ.डी.ए. टीम द्वारा छापे डाले गये। जनपद झांसी में समग्र विकास जन कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे परख वालिन्ट्री ब्लड बैंक, यूनाइटेड ब्लड बैंक एवं गौरव डाईग्नोस्टिक सेंटर एण्ड ब्लड बैंक पर एफ.डी.ए. टीम के 08 अधिकारियों द्वारा तथा फैजाबाद में एक मेडिकल स्टोर पर 12 ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम द्वारा छापे डाले गये। छापे की कार्रवाई अभी जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि कल जनपद आगरा के 04 ब्लड बैंकों पर डाले गये छापे में गम्भीार अनियमितता पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि अब तक कुल 50 ब्लड बैंकों पर एफ.डी.ए.द्वारा छापे डाले गये जिसमें 04 ब्लड बैंकों के लाइसेंस निरस्त किये गये, 12 रक्तकोशों के लाइसेंस विभिन्न समयावधि के लिये निलिम्बत किये गये, 11 रक्तकोशों को चेतावनी जारी की गई तथा 20 ब्लड बैंको के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया गया तथा जनपद झांसी के 03 ब्लड बैंकों पर आज मारे गये छापों में अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com