उ0प्र0 भूमि सुधार निगम के कार्यकलापों की समीक्षा सम्पन्न
उ0प्र0 के भूमि विकास एवं जल संसाधन मन्त्री श्री अशोक कुमार ने
निर्देश दिये हैं कि उ0प्र0 भूमि सुधार निगम द्वारा क्रियािन्वत की जा रही
परियोजना के अन्तर्गत जो लाभ कृशकों के लिए निर्धारित किये गये हैं वह
कृशकों को समय से प्राप्त हों।
श्री अशोक कुमार ने कल देर रात तक यहां गोमती नगर स्थित उ0प्र भूमि
सुधार निगम के सभाकक्ष में निगम के कार्यकलापों की समीक्षा करते हुए कहा कि
जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं उन्हें समय से पूरा कर लिया जाय।
उ0प्र0 भूमि सुधार निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती आराधना शुक्ला ने
समीक्षा बैठक में निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति प्रस्तुत
करते हुए बताया कि विश्व बैंक की सहायता से प्रदेश के 25 जनपदों में ऊसर
सुधार योजना क्रियािन्वत की जा रही है तथा इस वशZ के लिए जो लक्ष्य
निर्धारित किये गये हैं उनके अनुरूप कार्य पूरे कराये जा रहे हैंं।
उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए आवश्यक कृशि निवेश तथा मृदा सुधारक
जिप्सम की व्यवस्था भी समय से की जा रही है।
श्रीमती शुक्ला ने बैठक में यह भी बताया कि ऐसे निगम जो व्यावसायिक
नहीं हैं वहां पांच दिवसीय साप्ताहिक व्यवस्था लागू की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इस आशय का एक प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com