उत्तर प्रदेश में कृषि भूमि से अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाये जाने की योजना के तहत माह दिसम्बर तक 8242 अवैध कब्जे हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाया गया। अनुसूचित जाति/जनजाति के पट्टेदारों को 99.82 प्रतिशत कब्जा दिलाया गया।
राजस्व विभाग से प्राप्त सूचनानुसार अलीगढ़ मण्डल में 748, आगरा मण्डल में 422, आजमगढ़ मण्डल में 53, इलाहाबाद मण्डल में 219, कानपुर मण्डल में 386, गोरखपुर मण्डल में 54, चित्रकूट मण्डल में 130, झांसी मण्डल में 51, देवीपाटन मण्डल में 159, फैजाबाद मण्डल में 853, बरेली मण्डल में 339, बस्ती मण्डल में 19, मेरठ मण्डल में 393, मुरादाबाद मण्डल में 208, विंध्याचल मण्डल में 435, लखनऊ मण्डल में 2373, वाराणसी मण्डल में 994, एवं सहारनपुर मण्डल में 146 पट्टाधारकों को कब्जा दिलाया गया।
इसके अतिरिक्त 654 दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एक0 आई0आर0 दर्ज कराई गई और 661 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com