12 सम्भागों में 5,531 निरीक्षण में 415 मामलें पकड़े गये
उत्तर प्रदेश के विधिक बॉट माप विभाग की निरीक्षण इकाइयों द्वारा अब तक 12 सम्भागों मे एल.पी.जी. व्यापारियों के अधिश्ठानों पर 5531 निरीक्षण कर अनियमितताओं के 415 मामलें पकड़े गये। इनसे शमन शुल्क के रूप में 3,37,800 रुपये का राजस्व वसूला गया।
विधिक बॉंट माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 638 निरीक्षण कर 44,900 रुपये, कानपुर में 522 निरीक्षण कर 11,800 रुपये, आगरा में 991 निरीक्षण कर 32,500 रुपये, झांसी में 328 निरीक्षण कर 4000 रुपये, मेरठ में 856 निरीक्षण कर 99,500 रुपये एवं मुरादाबाद में 332 निरीक्षण कर 22,500 रुपये का राजस्व वसूला गया। इसी प्रकार शेश अन्य सम्भागों यथा बरेली में 311 निरीक्षण कर 15,100 रुपये, फैजाबाद में 292 निरीक्षण कर 24,900 रुपये, वाराणसी में 577 निरीक्षण कर 24,500 रुपये, आजमगढ़ में 127 निरीक्षण कर 12,200 रुपये, इलाहाबाद में 348 निरीक्षण कर 16,000 रुपये तथा गोरखपुर में 209 निरीक्षण कर 29,900 रुपये का राजस्व वसूला गया।
इसी प्रकार घटतौली के 11 मामलें पकड़े गये। इसमें लखनऊ में 03, वाराणसी में 02, आजमगढ़ में 03, इलाहाबाद में 01 तथा गोरखपुर में 02 मामले पकड़े गये। कानपुर, आगरा, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली एवं फैजाबाद में कोई मामला घटतौली का नहीं पकड़ा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com