प्रदेश के स्टाम्प रजिस्ट्रेशन मन्त्री बाबू सिंह कुशवाहा ने महानिरीक्षक (पंजीयन) को निर्देंश दिए हैं कि जिन उप निबन्धक कार्यालयों में कार्यालय सहायक प्रभारी सब-रजिस्ट्रार के रूप में कार्य कर रहे हैं, उनके कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि इनके बारे में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि इनके कार्यों का गहन मूल्यांकन किया जाय।
श्री कुशवाहा आज यहां योजना भवन में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गत दिसम्बर में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि बैकलाग पूरा करते हुए जनवरी माह में लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें। माह दिसम्बर के लिए निर्धारित लक्ष्य 580 करोड़ रूपये के सापेक्ष 575 करोड़ रूपये की वसूली हुई है। लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम वसूली करने वाले जनपदों में श्रावस्ती, सोनभद्र, हमीरपुर, मैनपुरी, अम्बेडकर नगर, मिर्जापुर, फतेहपुर, गोण्डा तथा कन्नौज प्रमुख हैं।
श्री कुशवाहा ने बड़ी रजिस्ट्रियों के स्थलीय निरीक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा कि ऐसी रजिस्ट्रियों के निरीक्षण किए जाने के दूरगामी परिणाम होते हैं और रजिस्ट्री कराने वाले स्टाम्प शुल्क की चोरी करने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित निरीक्षण करते रहें। उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देंश दिए कि वे फतेहपुर, कानपुर नगर और जालौन के जिलाधिकारियों से पता करें कि उन्होंने किन कारणों से गत माह में स्थलीय निरीक्षण नहीं किए।
बैठक में प्रमुख सचिव, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, श्री नेतराम, महानिरीक्षक पंजीयन, श्री हिमांशु कुमार के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com