उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन मन्त्री चन्द्रदेव राम यादव ने निर्देंश दिये हैं कि विभागीय योजनाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के उद्यमियों को उचित प्रतिनिधित्व देकर लाभािन्वत किया जाय। उन्होंने विभागीय कार्य कलापों में तेजी लाने और सौंपे गये लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देंश भी दिये।
श्री यादव आज यहां पिकअप भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों, विशेषकर मण्डलीय संयुक्त निदेशेकों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र का कम से कम पक्ष में एक बार जा कर स्वयं निरीक्षण करें और कठिनाईयों आदि का निराकरण करायें।
बैठक में प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना, विशिष्ठ शिल्पकारों के लिए पेंशन योजना, क्लस्टर योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश के क्लस्टर की उद्यतन स्थिति और त्वरित निर्यात विकास प्रोत्साहन योजना आदि की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com