Posted on 10 January 2011 by admin
“एफ.डी.ए.आपके द्वार´´ अभियान के तहत अब तक 1289 घरों में दूध का परीक्षण
आज 11 जनपदों के 173 घरों के दूध के नमूनों का हुआ परीक्षण , आगरा में 04 ब्लड बैंकों पर एफ.डी.ए. ने डाले छापे
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ.डी.ए.आपके द्वार´´के तहत अब कुल 1289 घरों में दूध के नमूनों का परीक्षण किया गया। आज कुल 11 जनपदों में 173 घरों के दूध की जांच की गई तथा जनपद आगरा में 04 ब्लड बैंकों पर एफ.डी.ए. टीम ने छापे डाले।
यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि घर-घर जाकर दूध की जांच हेतु चलाये जा रहे “एफ.डी.ए. आपके द्वार´´ के तहत आज कुल 11 जनपदों में अभियान चलाया गया जिसमें जनपद रामा बाई नगर के मु0 अकबरपुर में 10 नमूने, लखनऊ के बालागंज, जनरैल गंज, कटरा चैक में 41 नमूने लिये गये जिसमें 03 नमूनों में सोड़े की उपस्थिति पायी गई। जनपद बाराबंकी में 17, बस्ती में 24, फैजाबाद में 21, सुल्तानपुर में09, अम्बेडकर नगर में 05, कन्नौज में 12, सोनभद्र में 18, औरैया में 11 एवं चित्रकूट में 05 घरों के दूध के नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद आगरा में आज 04 ब्लड बैंकों पर एफ.डी.ए. टीम द्वारा छापे डाले गये जिसमें जनसुविधा ब्लड बैंक, लाइफलाइन ब्लड बैंक, आगरा सिटी ब्लड बैंक एवं समर्पण ब्लड बैंक शामिल हैं। छापे की कार्रवाई अभी जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि छापे में अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित ब्लड बैंकों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि अब तक कुल 47 ब्लड बैंकों पर एफ.डी.ए.द्वारा छापे डाले गये जिसमें 04 ब्लड बैंकों के लाइसेंस निरस्त किये गये, 12 रक्तकोशों के लाइसेंस विभिन्न समयावधि के लिये निलिम्बत किये गये, 11 रक्तकोशों को चेतावनी जारी की गई तथा 16 ब्लड बैंको के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न लाने वाले जनपदों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये - अवधपाल सिंह यादव
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अवधपाल सिंह यादव ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने जनपदों का मासिक भ्रमण सुनििश्चत करें और प्रदेश में चलाये जा रहे 05 चििन्हत कार्यक्रमों के प्रगति की आख्या शासन को नियमित रूप से प्रेशित करें। उन्होंने कहा कि जो जांच अधिकारी अपनी जांच आख्या सही ढंग से प्रेशित नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जांच आख्या स्पश्ट और तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए।
श्री यादव आज यहां पशुपालन विभाग के सभाकक्ष में विभागीय कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में चलाये जा रहे 05 चििन्हत कार्यक्रमों की प्रगति पर असन्तोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिन जनपदों की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष नहीं है उन्हें प्रतिकूल प्रवििश्ट दी जाये। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत समूहों के गठन के सम्बंध में कई जनपदों की प्रगति बहुत ही खराब है। इन जनपदों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिकूल प्रवििश्ट दी जाये।
बैठक में एकीकृत सूकर पालन योजना, पैरावेट प्रिशक्षण, चारा विकास योजना, बैकयार्ड कुक्कुट पालन एवं बर्ड फ्लू नियन्त्रण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में सचिव पशुधन डा0 हरशरण दास, निदेशक पशुपालन, डा0 रूद्र प्रताप सिंहत सभी वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
निर्माण कायोंZ में कोताही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही होगी
खेल विभाग का मुख्य उद्देश्य अच्छे खिलाड़ी पैदा करना है जो राश्ट्रीय एवं अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रौशन कर सकें।
यह बात प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अयोध्या प्रसाद पाल ने आज यहां खेल निदेशालय सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी रिपोर्टें मिल रहीं है वह अच्छी नहीं हैं। प्रिशक्षण िशविर दोनों समय सुबह व शाम नियमित रूप से चलना चाहिए। जब प्रिशक्षण िशविर ही नहीं चलेंगे तो विभाग का क्या औचित्य है।
श्री पाल ने स्पश्ट तौर पर कहा कि खेल स्टेडियमों में हर माह कुछ न कुछ खेल प्रतियोगितायें होती रहनी चाहिए। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों का यह दायित्व है कि वे प्रिशक्षण िशविरों पर पूरी निगाह रखें। वे स्वयं कभी भी किसी भी जिले में जाकर खेल-कूद गतिविधियों का जयजा ले सकते हैं।
श्री पाल ने समीक्षा बैठक में मौजूद सभी खेल अधिकारियों से उनके जिले के स्टेडियम निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि निर्माण कार्याेंं की गुणवत्ता में कोई कमी पायी जाती है, तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसलिए बेहतर होगा कि आगामी माह की समीक्षा बैठक में सम्बंधित प्रोजेक्ट मैंनेजर की भी उपस्थिति सुनििश्चत करायें।
खेल राज्य मन्त्री ने चालू एवं आगामी फरवरी माह में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं के 12 दिवसीय प्रिशक्षण िशविर लगाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव कुमार अरविन्द सिंह देव, निदेशक डा0 हरिओम, उप निदेशक अनिल कुमार बनौधा, जिला/क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आदि मौजूद थेे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
जनपद भ्रमण में कमियॉं मिलने पर सम्बंधित अधिकारी दण्डित होंगे
प्रिया साफ्ट एवं माडल एकाउिन्टग सिस्टम को शीघ्र लागू किया जाय
पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
प्रिया साफ्ट एवं माडल एकाउिन्टंग सिस्टम को प्रदेश की समस्त जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में शीघ्र लागू किया जायं ताकि 13वें वित्त आयोग की दूसरी किश्त केन्द्र से समय पर मिल सके। डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के अन्तर्गत सीसी रोड़ एवं केसी ड्रेन का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से होना चाहिए। फील्ड के अधिकारी एक सप्ताह में स्थलीय निरीक्षण कर कमियों को जनवरी माह के आखिर तक ठीक करायें। फरवरी में प्रस्तावित माननीया मुख्यमन्त्री जी के भ्रमण में खामियां मिलने पर संबंंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होंगी।
यह निर्देश पंचायती राज मन्त्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि चित्रकूट तथा मेरठ मण्डलों के कार्यों में और तेजी लायी जाये। अभी तक इन दोनों मण्डलों के सीसी रोड एवं केसी ड्रेन के निर्माण की प्रगति की स्थिति सन्तोशजनक नहीं है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने 316 ग्रामों के लक्ष्य के 188 ग्राम तथा ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभाग ने 1890 के लक्ष्य के सापेक्ष 1703 ग्राम सन्तृप्त किये हैं। स्वच्छ शौचालय निर्माण में 2141 ग्रामों के लक्ष्य में 2052 ग्रामों को सन्तृप्त किया जा चुका है।
पंचायती राज मन्त्री ने कहा कि रिक्त साढ़े तेरह हजार सफाई कर्मियों की भती्र के लिए विकलांग कोटे को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन निकालें जायं। सफाई कर्मियों के कार्य का नियमित आकिस्मक निरीक्षण भी किया जायं। पंचायत भवनो ंके निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उपनिदेशक नज़र रखें। प्रत्येक जिले में अधिकारियों के निरीक्षण की सूची प्रतिमाह बनायी जायं, जिसे निदेशालय पर उपलब्ध करा जाय।
श्री मौर्य ने कहा कि विभागीय अधिकारी विशेश प्रयास कर 31 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण का कार्य सुनििश्चत करें ताकि इस योजना में उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि 12वें वित्त आयोग में फिसड्डी रहे 10 जिले तथा 13वें वित्त आयोग में अभी तक शून्य प्रगति वाले 43 जिले विशेश ध्यान देकर कार्यों को कराये।
इस अवसर पर सचिव पंचायतीराज श्री अलोक कुमार, निदेशक पंचायती राज श्री डी0एस0श्रीवास्तव सहित सभी मण्डलीय उप निदेशक तथा नोडल अपर मुख्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत जॉबकार्ड बनाएं
मनरेगा में महिलाओं के अधिक जॉबकार्ड व खाते खुलवाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 11 से 14 जनवरी तक गांव पंचायतों के स्कूलों आदि में कैम्प लगाकर मांग के अनुरूप शत-प्रतिशत जॉब कार्ड बनायें।
यह निर्देश ग्राम्य विकास मन्त्री ने आज यहां यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभाकक्ष में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने मनरेगा में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक महिलाओं के जॉबकार्ड बनाये जायं। साथ ही उनके खाते भी खुलवायें जायें। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी तक कोई ऐसा गांव नहीं होना चाहिए। जहां पर कैम्प न लगा हो। इन चार दिनों के बाद अगर जॉब कार्ड सम्बंधी िशकायत आयी तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी।
श्री प्रसाद ने कहा कि मनरेगा में अधिकाधिक जॉब मिले इस हेतु पांच लाख पट्टेदारों के खेत पर काम होंगे। जिन जिलों में आदशZ तालाब की जरूरत है वे एक और तालाब बना सकते हैं। उन्होंने आदशZ तालाबों के पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कार्ड वितरण कम्पों का खण्ड विकास अधिकारियो के माध्यम से नियमित निरीक्षण करने के निर्देश।
ग्राम्य विकास मन्त्री ने कहा कि राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण सुनििश्चत करें। योजना के मूल लक्ष्य “सही मरीज का सही इलाज´´ भी सुनििश्चत करने के निर्देश दियें। उन्होंने स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, सरस हाट तथा प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना की भी समीक्षा की।ं
बैठक में सचिव, ग्राम्य विकास, श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कार्ड वितरण हेतु तिथियों का निर्धारण एवं रूट-चार्ट का निर्माण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने जनपद में बी0पी0एल0 परिवारों की संख्या के सापेक्ष प्रति दिवस कार्ड वितरण का लक्ष्य निधािZरत कर, लक्ष्य के सापेक्ष आवश्यक संख्या में कार्ड वितरण किट की स्थापना सुनििश्चत कराये तथा समयबद्ध रूप से कार्ड वितरित करायें। उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा प्रदत्त किटों की उपलब्धता की सूचना दिये जाने पर उक्त किटों का भौतिक सत्यापन भी कराया जाये।
बैठक में आयुक्त, ग्राम्यविकास श्री संजीव कुमार, अपर आयुक्त अभिताभ यादव सहित मण्डलीय एवं जिला स्तरीय समस्त संयुक्त ग्राम्य विकास आयुक्त एवं मुख्य विंकास अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा मन्त्री श्री लालजी वर्मा द्वारा एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी एवं चिकित्सा िशक्षा सम्बंधी कार्यों की समीक्षा विभागीय बैठक कक्ष में की गई। श्री वर्मा ने चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कालेजों के प्रमुखों को निर्देश दिये कि मरीजों को नि:शुल्क दवाएं प्राप्त करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इस ठण्डक में आवश्यकतानुसार चिकित्सा संस्थानों में अलाव आदि जलाने की व्यवस्था की जाये, साथ ही यह भी देखा जाय कि मरीजों को कोई परेशानी न हो तथा वे समुचित उपचार का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि औशधि क्रय करने के लिए पूर्व में ही बजट अवमुक्त किया जा चुका है। चिकित्सा िशक्षा विभाग से सम्बंधित निर्माण कार्यों एवं मरम्मत कार्यों को प्रत्येक दशा में इस माह के अन्त तक पूरा कर लिया जाय।
चिकित्सा िशक्षा मन्त्री ने बताया कि मुख्यमन्त्री द्वारा निरीक्षण कार्य फरवरी माह से आरम्भ होने वाला है। इसके दृिश्टगत सभी अधूरे कार्यों को पहले से ही पूरा कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में एनेस्थीसिया विशेशज्ञ के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जाये, ताकि बिना कठिनाई के आपरेशन आदि सम्पादित हो सकें। उन्होंने संस्थान के प्रमुखों/प्रभारियों को प्रत्येक माह में पांच-पांच निरीक्षण करने तथा अस्पतालों में साफ-सफाई करने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा िशक्षा श्री जैकब थामस के अतिरिक्त चिकित्सा संस्थानों के प्रमुख, प्रार्चाय एवं शासन के विशेश सचिव एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
गरीबो के मशीहा का तकमा पहनने वाली उ0प्र0 की यह माया सरकार में भ्रश्टाचार का बोलबाला खुलेआम ब्याप्त है। गरीबो को आवास के नाम पर खुलेआम अधिकारियों ने 10 से 15 हजार रूपये लेकर आवास बेच दिया गाय। फिर भी गरीबो के लिये बनाया गया आवास गरीबो को न मिलकर बड़े पैसे वालो को ही मिल पाया, क्यूंकि उन्ही के पास अच्छी रकम देने की क्षमता थी।
उत्तर प्रदेश सरकार में गरीबो के मदद की योजना पाने वाले लोग इस सुबिधा से ऊब चुके है, क्यूंकि इनमें लगभर 4 से 5 माह से रहने वाले लेाग अव्यवस्थाओं से जूझ रहे है। बताते चले कि ब्लाक न0 4, 7, 11, 12 आदि के कई कमरो में पानी की टोटी, विजली की वायरिंग, लैट्रिंग चालू न ही हेा सका है जिसकी िशकायत कई बार समाज सेबी संस्थाये विभागीय अधिकारी को दे दिया है लेकिन अधिकारी सिर्फ जांच कर कार्यवाही करने की बात करते है। उक्त कमरे में रहने वाले लोगो ने एक जुट होकर बताया कि विभाग द्वारा हमेशा जांच किया जा रहा है कि कौन रहता है, और कौन नही रहता कमरा निरस्त करने की बात करते हुए हम गरीबो को डराते रहते है। अपने मांग में लिखा था कि यहा आवासों मे आये दिन कुछ मनचले शांम से आधी रात्रि में घूमते रहते है, और दारू पीकर अनाप-सनाप भी बकते रहते है। पूछंने पर यहां क्या करने आये हो तो लड़ाने करने पर उतारू हो जाते है। जिस पर चौकी इन्चार्ज गभड़िया से बात हुई तो उन्हेाने बताया कि वहां रहने वाले लोग ही ठीक कर सकते है, अगर मेरी जरूरत हो तो मेरे नम्बर पर काल कर मुझे इत्तला करो। इस तरह ख्ुालेआम घूम रहे मनचलो के खिलाफ कार्यवाही करूंगा। कांशीराम आवस कालोनी के लेागो ने िशकायत किया है कि गरीबो को शहर से बाहर बसा दिया गया जहां न पानी न अलाव की ब्यवस्था, हमारे बच्चे ठन्ड से मरने की कागार पर है। इन अब्यवस्थाओ को दर किनार करते हुए विभागीय अधिकारी हमारी बात सुनने से कतरा रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन मन्त्री चन्द्रदेव राम यादव ने निर्देंश दिये हैं कि विभागीय योजनाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के उद्यमियों को उचित प्रतिनिधित्व देकर लाभािन्वत किया जाय। उन्होंने विभागीय कार्य कलापों में तेजी लाने और सौंपे गये लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देंश भी दिये।
श्री यादव आज यहां पिकअप भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों, विशेषकर मण्डलीय संयुक्त निदेशेकों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र का कम से कम पक्ष में एक बार जा कर स्वयं निरीक्षण करें और कठिनाईयों आदि का निराकरण करायें।
बैठक में प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना, विशिष्ठ शिल्पकारों के लिए पेंशन योजना, क्लस्टर योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश के क्लस्टर की उद्यतन स्थिति और त्वरित निर्यात विकास प्रोत्साहन योजना आदि की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मन्त्री डा0 धर्म सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देंशित किया हैं कि प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण के लिए आवंटित धनराशि का उपयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये। जिन कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के भवन बन गये हैं उन्हें हस्तान्तरित कर उनमें कक्षायें चलाई जाये।
बेसिक शिक्षा मन्त्री ने यह निर्देेश आज यहॉं सर्व शिक्षा अभियान के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि जनपद बिजनौर, फिरोजाबाद, फर्रखाबाद, मैनपुरी, जौनपुर, बुलन्दशहर, मिर्जापुर, जालौन, मथुरा, महोबा, मेरठ, महाराजगंज, पीलीभीत, भदोही, जे0पी0नगर, अलीगढ़ तथा हाथरस में निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी है । अगली समीक्षा बैठक में प्रगति धीमी रहने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी।
डा0 धर्म सिंह सैनी ने कहा कि अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान रंगाई, पुताई, शौचालय निर्माण, एवं मध्यान्ह भोजन वितरण की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे, ताकि मुख्य मन्त्री के भ्रमण के समय विद्यालयों में किसी प्रकार की अनियमितता न पाई जाये।
बैठक में शिक्षा निदेशक सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
प्रदेश के स्टाम्प रजिस्ट्रेशन मन्त्री बाबू सिंह कुशवाहा ने महानिरीक्षक (पंजीयन) को निर्देंश दिए हैं कि जिन उप निबन्धक कार्यालयों में कार्यालय सहायक प्रभारी सब-रजिस्ट्रार के रूप में कार्य कर रहे हैं, उनके कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि इनके बारे में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि इनके कार्यों का गहन मूल्यांकन किया जाय।
श्री कुशवाहा आज यहां योजना भवन में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गत दिसम्बर में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि बैकलाग पूरा करते हुए जनवरी माह में लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें। माह दिसम्बर के लिए निर्धारित लक्ष्य 580 करोड़ रूपये के सापेक्ष 575 करोड़ रूपये की वसूली हुई है। लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम वसूली करने वाले जनपदों में श्रावस्ती, सोनभद्र, हमीरपुर, मैनपुरी, अम्बेडकर नगर, मिर्जापुर, फतेहपुर, गोण्डा तथा कन्नौज प्रमुख हैं।
श्री कुशवाहा ने बड़ी रजिस्ट्रियों के स्थलीय निरीक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा कि ऐसी रजिस्ट्रियों के निरीक्षण किए जाने के दूरगामी परिणाम होते हैं और रजिस्ट्री कराने वाले स्टाम्प शुल्क की चोरी करने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित निरीक्षण करते रहें। उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देंश दिए कि वे फतेहपुर, कानपुर नगर और जालौन के जिलाधिकारियों से पता करें कि उन्होंने किन कारणों से गत माह में स्थलीय निरीक्षण नहीं किए।
बैठक में प्रमुख सचिव, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, श्री नेतराम, महानिरीक्षक पंजीयन, श्री हिमांशु कुमार के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com