जनपद भ्रमण में कमियॉं मिलने पर सम्बंधित अधिकारी दण्डित होंगे
प्रिया साफ्ट एवं माडल एकाउिन्टग सिस्टम को शीघ्र लागू किया जाय
पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
प्रिया साफ्ट एवं माडल एकाउिन्टंग सिस्टम को प्रदेश की समस्त जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में शीघ्र लागू किया जायं ताकि 13वें वित्त आयोग की दूसरी किश्त केन्द्र से समय पर मिल सके। डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के अन्तर्गत सीसी रोड़ एवं केसी ड्रेन का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से होना चाहिए। फील्ड के अधिकारी एक सप्ताह में स्थलीय निरीक्षण कर कमियों को जनवरी माह के आखिर तक ठीक करायें। फरवरी में प्रस्तावित माननीया मुख्यमन्त्री जी के भ्रमण में खामियां मिलने पर संबंंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होंगी।
यह निर्देश पंचायती राज मन्त्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि चित्रकूट तथा मेरठ मण्डलों के कार्यों में और तेजी लायी जाये। अभी तक इन दोनों मण्डलों के सीसी रोड एवं केसी ड्रेन के निर्माण की प्रगति की स्थिति सन्तोशजनक नहीं है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने 316 ग्रामों के लक्ष्य के 188 ग्राम तथा ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभाग ने 1890 के लक्ष्य के सापेक्ष 1703 ग्राम सन्तृप्त किये हैं। स्वच्छ शौचालय निर्माण में 2141 ग्रामों के लक्ष्य में 2052 ग्रामों को सन्तृप्त किया जा चुका है।
पंचायती राज मन्त्री ने कहा कि रिक्त साढ़े तेरह हजार सफाई कर्मियों की भती्र के लिए विकलांग कोटे को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन निकालें जायं। सफाई कर्मियों के कार्य का नियमित आकिस्मक निरीक्षण भी किया जायं। पंचायत भवनो ंके निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उपनिदेशक नज़र रखें। प्रत्येक जिले में अधिकारियों के निरीक्षण की सूची प्रतिमाह बनायी जायं, जिसे निदेशालय पर उपलब्ध करा जाय।
श्री मौर्य ने कहा कि विभागीय अधिकारी विशेश प्रयास कर 31 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण का कार्य सुनििश्चत करें ताकि इस योजना में उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि 12वें वित्त आयोग में फिसड्डी रहे 10 जिले तथा 13वें वित्त आयोग में अभी तक शून्य प्रगति वाले 43 जिले विशेश ध्यान देकर कार्यों को कराये।
इस अवसर पर सचिव पंचायतीराज श्री अलोक कुमार, निदेशक पंचायती राज श्री डी0एस0श्रीवास्तव सहित सभी मण्डलीय उप निदेशक तथा नोडल अपर मुख्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com