Archive | December 8th, 2010

0प्र0 में कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प

Posted on 08 December 2010 by admin

कंाग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व सांसद श्री आस्करन शंखवार समाजवादी पार्टी छोड़कर एवं पूर्व सांसद श्री केसरी लाल ने जनता दल छोड़कर, जनपद कानपुर(घाटमपुर) ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ एवं लोकदल छोड़कर सैंकड़ों नेताओं ने उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कंाग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी श्री संगमलाल शिल्पकार ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत प्राथमिक सदस्यता दिलायी।

सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज सभी दलों के लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें उ0प्र0 में कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प के रूप में दिख रही है। यदि हम सभी लोग एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित तौर पर अगली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की बनेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए कुबाZनी दी है। कंाग्रेस पार्टी आगामी 28दिसम्बर को 125वर्ष की होने जा रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी, दल नहीं बल्कि एक विचारधारा है जो गंगा की तरह बहती रहती है चाहे वह धर्मनिरपेक्षकता, सम्प्रभुता हो, कांग्रेस ने हमेशा गरीबों और आम आदमी के हितों के लिए ही सोचा है। उन्होने कहा कि इधर बीस-पच्चीस वषाZें में गैर कंाग्रेसी दलों में जमीनें कब्जानेे, भवन कब्जाने की एक होड़ सी बन चुकी है लेकिन कांग्रेस ने देश के लिए अपने घर तक को दान कर दिया है।

सदस्यता ग्रहण कर रहे पूर्व सांसद श्री आस्करन संखवार ने कहा कि उन्होने तीस वषोZं तक कंाग्रेस पार्टी की सेवा की है बीच में भटक गये थे और अब पुन: कंाग्रेस पार्टी में आ गये हैं पूरी निष्ठा के साथ संगठन की सेवा करेंगे।

पूर्व सांसद श्री केसरी लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए मैं पूरी निष्ठा के साथ संघर्ष करूंगा।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में लोकदल छोड़कर श्री रामनरेश भारती, श्री अवनीश बाजपेई, श्री कमलेश भारती, श्री राम कैलाश, श्री पूरन लाल गौतम, मो0 इलियास जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक समाज उद्योग व्यापार मण्डल लखनऊ, सुभाष चन्द्र गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ लोकदल, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती संध्या अवस्थी, श्री रवि प्रकाश चौहान, श्री जगदेव सिंह यादव सहित सैंकड़ों नेता शामिल हैं।

इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस के सचिव डॉ0 शशिकान्त तिवारी, श्री राजेन्द्र सोनकर पप्पू, श्री ब्रजेश गुप्ता चंचल, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री लल्लन पाण्डेय आदि वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. के मेधावियों का हुआ भव्य सम्मान

Posted on 08 December 2010 by admin

सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य `मेधावी छात्र सम्मान समारोह´ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने अपने मेधावी छात्रों का सम्मान किया। इस अवसर पर आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. कम्परेटिव परीक्षा की अन्तरशाखा मेरिट सूची में टाप करने वाले टॉपर छात्रों को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया, साथ ही देश-विदेश में विद्यालय का नाम गौरवािन्वत करने वाले मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की द्वितीय अन्तर-शाखा तुलनात्मक परीक्षा में सर्वाधिक 95.11 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली सी.एम.एस. गोमती नगर की छात्रा तान्या झा एवं आई.एस.सी. (कक्षा-12) की अन्तर-शाखा तुलनात्मक परीक्षा में सर्वाधिक 91.64 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली सी.एम.एस. गोमती नगर की छात्रा कृतिका सेन को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया तथापि इन मेधावी छात्राओं की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर “रानी मां´´ की उपाधि से सम्मानित किया गया एवं इनके पिताजी व टीचर-गार्जियन को भी सम्मानित किया गया।

meritorious-function2इस भव्य सम्मान समारोह में आई.एस.सी. व आई.सी.एस.ई. की अन्तर-शाखा तुलनात्मक परीक्षा की मेरिट सूची में प्रथम दस स्थानों पर रहे छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा नेशनल टैलेन्ट सर्च की मुख्य परीक्षा में चयनित 19 छात्रों तथा विभिन्न देशों में आयोजित शैक्षिक आयोजनों में प्रतिभाग करके लौटे छात्र दलों को सम्मानित किया गया। इन छात्र दलों में नेपाल में आयोजित इण्टरनेशनल स्टूडेन्टस क्वालिटी कन्ट्रोल सिर्कल में भाग लेकर सी.एम.एस. कानपुर रोड के छात्र दल, जापान में आयोजित इण्टरनेशनल साइंस फेयर में प्रतिभाग करके लौटे सी.एम.एस. राजाजीपुरम एवं सी.एम.एस. महानगर के छात्र दल शामिल हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. की शैक्षिक सलाहकार डा. सुनीता गांधी एवं सी.एम.एस. क्वालिटी अश्योरेन्स विभाग की हेड सुश्री सुिष्मता बासु को भी सम्मानित किया गया जो कि अभी हाल ही में थाईलैण्ड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मॉन्टेसरी एजुकेशन सम्मेलन में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटी हैं।

इस अवसर पर सी.एम.एस. के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गांधी ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को ऐसी शिक्षा देने में प्रयासरत है जो उनमें वैज्ञानिक एवं मानव मात्र से प्रेम करने के विश्वव्यापी दृष्टिकोण को विकसित करें। आज के विश्व समाज में बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ ही साथ उनके नैतिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास करना अति आवश्यक है। अपने सम्बोधन में डा. (श्रीमती) गांधी ने सी.एम.एस. शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जो कि छात्रों में सभी विषयों में उत्कृष्टता अर्जित करने की ललक उत्पन्न करने के साथ ही विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की अखण्ड ज्योति जलाने में संलग्न है। इससे पहले इससे पहले समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. कानपुर रोड द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना गान से हुआ।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. श्री जगदीश गांधी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को हादिZक बधाई देते हुए कहा कि अन्य छात्रों को भी इनका अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अनेकों की संख्या में सी.एम.एस. छात्र देश-विदश में उच्च पदों पर स्थापित होकर समाज की सराहनीय सेवा कर रहें है क्योंकि वे कड़ी मेहनत के साथ ईश्वर पर भी अटूट आस्था रखते हैं। डा. गांधी ने कहा कि बच्चे हमारे पास विश्व की धरोहर हैं और उनके मस्तिष्क एक खाली स्लेट के समान हैं जिन पर हम जो लिख देंगे, उसकी छाप उनके मस्तिष्क पटल पर हमेशा बनी रहेगी। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम उन्हें ऐसे विचार दें जो भविष्य में न केवल उनके वरन समस्त समाज के स्वरूप को बेहतर बनाने में सहयोग करें। इसी बात को ध्यान में रखकर सी.एम.एस. छात्रों को तीनों प्रकार की शिक्षा प्रदान कर उन्हें विश्व नागरिक बनाने के कार्य में संलग्न हैं व समाज को बेहतर बनाने के एक विद्यालय के दायित्व को निभा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि आज के ये मेधावी छात्र अवश्य ही एक बेहतर समाज के निर्माण का कार्य बखूबी करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी द्वारा राजकीय इण्टर कालेज तथा डायट का औचक निरीक्षण

Posted on 08 December 2010 by admin

dm-amrit-abhijat-inspecting-giिशक्षण कार्य की गुणवत्ता एवं व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज अचानक राजकीय इण्टर कालेज और जिला िशक्षण प्रिशक्षण संस्थान (डायट) का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा और कक्षाओं में जाकर छात्रों से भी वार्ता की । उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार लाने तथा िशक्षण एवं  प्रिशक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने पर बल दिया। उन्होंने पचकुईयॉ स्थित जी.आई.सी. खेल मैदान का भी निरीक्षण किया और मैदान में व्यवस्थित रूप से खेल सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन दोनो संस्थाओं में िशक्षण एवं सुविधाओं का विस्तार कराया जायेगा

भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज ने बताया कि खेल निधि में  लगभग 03 लाख रूपये  धनरािश उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जर्जर भवन मरम्मत तथा सुधार कार्यो के लिए 4.5 करोड रूपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि विद्यालयों में खेल निधि में एकत्र धनरािश का उपयोग खेल गतिविधियों में कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में खेल कलैण्डर भी बनवाये । उन्होंने कहा कि िशकायतें मिलती है कि विद्यालयों द्वारा खेल निधि में छात्रों से शुल्क तो वसूल लिया जाता है। परन्तु इस धन का उपयोग खेल गतिविधियों में नही होता है। उन्होंने इस सन्दर्भ में प्रथक से खेल समिति की बैठक आयोजन के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज में मिड डे मील योजना के लिए बनाये जा रहे किचिन आदि का  भी निरीक्षण किया ।

उन्होंने परिसर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों से शनै:शनै: कार्य करायें। उन्होंने डायट परिसर का निरीक्षण किया और कक्षाओं में जाकर प्रिशक्षण कार्य को देखा । उन्होंने डायट के रिकार्ड रूम में विखरे अभिलेखों पर नाराजगी प्रकट करते हुए एक माह में अभिलेखों को व्यस्थित करने के निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान परिसर में आसपास के लोगो की भैंसें बंधी पायी गई । अपर जिलाधिकारी नगर अरूण प्रकाश ने तत्काल भैसों को परिसर से वाहर ले जाने और पुन:  परिसर में न बॉधने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिसर के भवनों के रख रखाव पर ध्यान देने की जरूरत है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भीम नगरी के कार्यो की वीडियो/फोटोग्राफी करायें-जिलाधिकारी

Posted on 08 December 2010 by admin

भीम नगरी क्षेत्र के लिए प्रस्तावित कार्यो के आंगणन तैयार कर नियमानुसार कार्य पूर्ण गुणवत्ता से करायें। प्रस्तावित कार्य से पूर्व, निर्माण कार्य के समय और निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वीडियो/फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से कराकर सुरक्षित रखें। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के अलावा शासन स्तर से जिन मदों में धनरािश अपेक्षित है उन विभागों के प्रमुख सचिवों/सचिवों को अबिलम्व पत्र भिजवाये।

जिलाधिकारी अमृत अभिजात आज कलेक्ट्रेट सभागार में भीमनगरी 2011 के आयोजन के लिए तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभागवार प्रस्तावित कार्याे और आगणनों की समीक्षा की । सचिव आ0वि0 प्रा0 उदयीराम ने बताया है कि भीम नगरी क्षेत्र में 20 मौहल्लों मे पार्क तथा वाटिकाओं के निर्माण हेतु आगणन तैयार कर लिये गये है। टोरन्ट प्रतिनिधि ने बताया कि भीमनगरी क्षेत्र में विद्युत खम्बों व जर्जर तारों को बदलने तथा 25 नये टांसफारमर लगाने हेतु व्यवस्था की जा रही है।

यमुना कार्य योजना के परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि भीमनगरी में अन्डर ग्राउण्ड नाले सहित 10 नालों के निर्माण की योजना है। मलिन बस्ती काजीपाडा मे भीम नगरी के अवसर पर आर.सी.सी. नाले का निर्माण प्रस्तावित है इन कार्यो के लिए 8 करोड 92 लाख के आगणन है। सीवर कार्य हेतु धनरािश उपलब्ध है तथा नाला निर्माण हेतु धनरािश के लिए शासन से प़त्राचार किया जा रहा है ।

भीम नगरी के मौहल्लों की गलियों में सी.सी. फशZ एवं नालियों के 29 निमार्ण कराये जाने है इनमें से 13 निर्माण कार्य के लिए डूडा द्वारा 2 करोड 34 लाख तथा क्रमांक 14 से 29 तक के कार्यो के लिए नगर निगम द्वारा 3 करोड 49 लाख के आगणन तैयार किये गये है ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, परियोजना अधिकारी डूडा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, भीम नगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष करतार सिंह भारतीय, महामन्त्री भरत सिंह, धमेन्द्र सोनी , जगदीश आर्य, हीरेन्द्र कुमार आदि ने सुझाव दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in