भीम नगरी क्षेत्र के लिए प्रस्तावित कार्यो के आंगणन तैयार कर नियमानुसार कार्य पूर्ण गुणवत्ता से करायें। प्रस्तावित कार्य से पूर्व, निर्माण कार्य के समय और निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वीडियो/फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से कराकर सुरक्षित रखें। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के अलावा शासन स्तर से जिन मदों में धनरािश अपेक्षित है उन विभागों के प्रमुख सचिवों/सचिवों को अबिलम्व पत्र भिजवाये।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात आज कलेक्ट्रेट सभागार में भीमनगरी 2011 के आयोजन के लिए तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभागवार प्रस्तावित कार्याे और आगणनों की समीक्षा की । सचिव आ0वि0 प्रा0 उदयीराम ने बताया है कि भीम नगरी क्षेत्र में 20 मौहल्लों मे पार्क तथा वाटिकाओं के निर्माण हेतु आगणन तैयार कर लिये गये है। टोरन्ट प्रतिनिधि ने बताया कि भीमनगरी क्षेत्र में विद्युत खम्बों व जर्जर तारों को बदलने तथा 25 नये टांसफारमर लगाने हेतु व्यवस्था की जा रही है।
यमुना कार्य योजना के परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि भीमनगरी में अन्डर ग्राउण्ड नाले सहित 10 नालों के निर्माण की योजना है। मलिन बस्ती काजीपाडा मे भीम नगरी के अवसर पर आर.सी.सी. नाले का निर्माण प्रस्तावित है इन कार्यो के लिए 8 करोड 92 लाख के आगणन है। सीवर कार्य हेतु धनरािश उपलब्ध है तथा नाला निर्माण हेतु धनरािश के लिए शासन से प़त्राचार किया जा रहा है ।
भीम नगरी के मौहल्लों की गलियों में सी.सी. फशZ एवं नालियों के 29 निमार्ण कराये जाने है इनमें से 13 निर्माण कार्य के लिए डूडा द्वारा 2 करोड 34 लाख तथा क्रमांक 14 से 29 तक के कार्यो के लिए नगर निगम द्वारा 3 करोड 49 लाख के आगणन तैयार किये गये है ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, परियोजना अधिकारी डूडा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, भीम नगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष करतार सिंह भारतीय, महामन्त्री भरत सिंह, धमेन्द्र सोनी , जगदीश आर्य, हीरेन्द्र कुमार आदि ने सुझाव दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com