Archive | October, 2010

कंाग्रेस कमेटी की डॉ0 जोशी को हादिZक शुभकामनाएं

Posted on 27 October 2010 by admin

उ0प्र0 photo-ritaji-3अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर प्रदेश कंाग्रेस के नेताओं ने डॉ0 जोशी को हादिZक शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में डॉ0 जोशी के निर्वाचन की सूचना मिलने पर हर्ष की लहर दौड़ गई। कंाग्रेसजनों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी व्यक्त की एवं ढोल-नगाड़े के साथ कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, रीता जोशी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर खुशी का इजहार किया।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने जारी बयान में कहा कि डॉ0 जोशी के पुन: निर्वाचन से कंाग्रेस संगठन मजबूत होगा और राहुल जी के मिशन 2012 को अवश्य कामयाबी मिलेगी।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी जी द्वारा उन पर पुन: विश्वास व्यक्त किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। डॉ0 जोशी ने कहा है कि वह सोनिया जी और राहुल जी के उम्मीदों के अनुरूप प्रदेश में संगठन को एकजुट करने, मजबूत करने एवं मिशन 2012 को सफल बनाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगायेंगीं।।
इस मौके पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, मीडिया चेयरमैन-विधायक श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, विधायक एवं शहर अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल, महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव, महामन्त्री सरदार दलजीत सिंह, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान एवं श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री विजय सक्सेना, श्री जगदीश अवस्थी, श्री विजय बहादुर, श्री ब्रजेश गुप्ता`चंचल´, श्री रमेश मिश्रा, श्री अजय कुमार सिंह`अज्जू´, श्री प्रभुजोत बत्रा`लकी´, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री रामगोपाल सिंह प्रवक्ता शहर कांग्रेस, श्री विनोद मिश्रा, श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी, श्री के0के0 शुक्ला, सै0 हसन अब्बास, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री प्रभुनाथ राय, श्री नुसरत अली, श्री ओंकार पाठक, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री एम.पी.त्रिपाठी, श्री शाहकार जैदी, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री एच.पी. सिंह, श्री जियाउल रब मुन्ना, श्री प्रदीप सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री राकेश कुमार जोशी, श्री गोविन्द सिंह आदि कंाग्रेस नेताओं ने डॉ0 जोशी के पुन: निर्वाचित होने पर बधाई दी है।
उ0प्र0 महिला कंाग्रेस की अध्यक्ष डॉ0 मीरा सिंह एवं मीडिया कन्वीनर श्रीमती शबनम पाण्डेय ने डॉ0 जोशी के अध्यक्ष पद पर पुन: निर्वाचित होने पर बधाई दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

Posted on 27 October 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जापलिंग रोड कैम्पस की कक्षा 7 की छात्रा अबीरा खान ने अन्तर-विद्यालयी पोस्टर मेकिंग में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरवािन्वत किया है। यह प्रतियोगिता सामाजिक संस्था प्रेम आसरा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित की गई। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इन प्रतििष्ठत प्रतियोगिता में नगर के अनेक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने रचनात्मक विचार व विश्वव्यापी दृष्टिकोण को रंग व ब्रश के माध्यम से प्रस्तुत कर निर्णायक मण्डल सहित उपस्थित दर्शकों को
abeera-khan-1
मन्त्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने सी.एम.एस. की मेधावी छात्रा की गहरी समझ तथा रंगों के सुन्दर व मनमोहक प्रस्तुतिकरण की तालियां बजाकर सराहना की तथापि सी.एम.एस. छात्रा की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आकर्षक ट्राफी तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

श्री शर्मा ने बताया कि सी0एम0एस0 सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है।

विगत वषोZ में सी0एम0एस0 के छात्रों ने विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर टैक्नालॉजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया हैै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुरस्कार वितरण के साथ अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलिम्पयाड `एक्सपो-2010´ का भव्य समापन

Posted on 27 October 2010 by admin

exspo-result-3सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलिम्पयाड `एक्सपो-2010´ आज रंगारंग शिक्षात्मक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हो गया। चार दिनों तक चले खेलों के इस महाकुंभ में नेपाल, श्रीलंका, भूटान, यूनाइटेड अरब अमीरात, उजबेकिस्तान व भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 700 से अधिक बाल खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। एक्सपो-2010 के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जे. एस. सोंधी, डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर खेल जगत की अनेक महान विभूतियों एवं गणमान्य अतिथियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये, जिनमें भारतीय महिला हाकी टीम की पूर्व कप्तान पद्मश्री सुश्री एलिजा नेल्सन व सुश्री राजिया जैदी, वल्र्ड कराटे चैिम्पयन श्री प्रिंस हमजा एवं उ.प्र. खेल निदेशालय के निदेशक डा. हरि ओम, आई.ए.एस. आदि प्रमुख हैं। इस अवसर मुख्य अतिथि श्री जे. एस. सोंधी, डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने एक्सपो-2010 में पधारे विश्व के कई खिलाड़ियों की खेल भावना की जमकर प्रशंसा की एवं विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
exspo-result-2 एक्सपो-2010 के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे एथलेटिक्स, जूडो, कराटे व सॉकर में देश-विदेश के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया तथापि एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग की ओवरऑल चैिम्पयनशिप पर मेयो गल्र्स कालेज, अजमेर, राजस्थान के छात्रों ने कब्जा जमाया जबकि जूनियर वर्ग की ओवरऑल चैिम्पयनशिप आनन्दा कालेज, कोलम्बो, श्रीलंका के नाम रही। इसी प्रकार सॉकर प्रतियोगिता की ओरवऑल चैिम्पयनशिप बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल, जूडो प्रतियोगिता की ओवरऑल चैिम्पयनशिप श्रीलंका जूडो एसोसिएशन एवं कराटे प्रतियोगिता की ओवरऑल चैिम्पयनशिप सी.एम.एस. होप टीम ने अर्जित की। इसी प्रकार एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग की रनरअप ओवरऑल चैिम्पयनशिप आल सेन्टस कालेज, नैनीताल को, जूनियर वर्ग की रनरअप ओवरऑल चैिम्पयनशिप मेयो गल्र्स कालेज, अजमेर, राजस्थान को, सॉकर प्रतियोगिता की रनरअप ओरवऑल चैिम्पयनशिप द आसाम वैली स्कूल, तेजपुर, आसाम को, जूडो प्रतियोगिता की रनरअप ओवरऑल चैिम्पयनशिप सी.एम.एस. लव टीम को एवं कराटे प्रतियोगिता की रनरअप ओवरऑल चैिम्पयनशिप नेपाल कराटे फेडरेशन, काठमाण्डू, नेपाल ने प्राप्त की।
पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जे. एस. सोंधी, डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने कहा कि खेलकूद की भावना जीवन में मिलजुलकर रहना, सहयोग करना, त्याग और तपस्या करना, हंसते हंसते हार को गले लगाना व विजय में पूरी टीम को साथ लेकर चलना सिखाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए न कि आपसी बैर भाव की भावना से खेलें। खेल में हार जीत तो होती ही है, इससे खिलाड़ियों को निराश नही होना चाहिये। श्री सोंधी ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गांधी व आर.डी.एस.ओ. की प्रधानाचार्या श्रीमती मंशारमानी को ओलिम्पयाड के सफ़ल आयोजन के लिए हादिZक बधाईयां दी।
इससे पहले पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का विधिवत शुभारम्भ `सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना´ से हुआ। इसके उपरान्त सी.एम.एस. छात्रों ने एक से बढ़कर शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर देश विदेश के खिलाड़ियों और उनके टीम प्रबन्धकों ने विदा लेने से पहले अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि विश्व एकता और विश्व शान्ति की लौ को वे कभी नहीं बुझने देंगे।
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने देश विदेश के खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों द्वारा हम शीघ्र ही विश्व एकता की ओर बढ़ सकते है। सारी मानव जाति के लिए खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल में उत्कृष्टता पाने की कोशिश करनी चाहिए। एक्सपो-2010 की संयोजिका व सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती मंशारमानी ने सभी खेल विशेषज्ञों, खिलाड़ियों और अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया व अगले एक्सपो के लिए आमन्त्रित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव की प्रेस कान्फ्रेंस

Posted on 27 October 2010 by admin

नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस  में कानून व्यवस्था का संकट गम्भीर रूप लेता जा रहा है। सत्तारूढ़ दल द्वारा दबंगो और अपराधियों को संरक्षण देने के फलस्वरूप पुलिस भी नििश्क्रय है। राजधानी में हुई तमाम हत्याओं की तफतीश तक नहीं हुई है। जनपदो में पुलिस प्रशासन के अधिकारी गम्भीर घटनाओं में भी मूकदशZक बने रहते हैं। पंचायत चुनावों में हुई तमाम धांधलियों पर पर्दा डाला जा रहा है। इस वशZ समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।
27-10-bपंचायत चुनावों में बसपाइयों की दबंगई से कई जानेें गई हैं। फैजाबाद जिले के बीकापुर क्षेत्र में दखिनवारा चौराहे से सोमवार की रात प्रभारी कानूनगो राम कुमार यादव की हत्या कर उसका ‘ाव सुल्तानपुर की नहर पटरी पर फेंक दिया गया। इसमें बसपा विधायक व ब्लाक प्रमुख सहित 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। कानूनगो का दोश यह था कि वह विधायक के एक करीबी की पत्नी के मुकाबले अपनी पत्नी को मझवारा गांव से प्रधान पद का चुनाव लड़ा रहा था। बसपा विधायक उस पर नाम वापस कराने का दबाव बनाए हुए थे।

आज ही स्वास्थ्य विभाग के परियोजना अधिकारी डा0 विनोद कुमार की उनके विकास नगर स्थित निवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे फरार हो गए। डाक्टर साहब सुबह 5Û30 बजे प्रात: भ्रमण पर निकले थे।
गाजियाबाद के कविनगर में 23/24 अक्टूबर,2010 की रात्रि में सर्राफ श्री अतुल गोयल की हत्या कर दी गई। इस काण्ड में पुलिस का रवैया लापरवाही का है। सर्राफा व्यापारी दहशत में हैं। राजधानी लखनऊ में भी कई सर्राफ व्यवसायी अपराधियों के शिकार बने है। कई मामले अभी तक नहीं खुल पाए है।
कानपुर में तीन बालिकाओं के साथ बलात्कार हुआ। दिव्या काण्ड में पुलिस का आचरण अत्यन्त निन्दनीय है। एक स्कूल प्रबंधक और उसके परिवारीजनों को बचाने के लिए स्थानीय पुलिसतन्त्र ने अपराधियों से मिलीभगत का नग्न प्रदशZन किया है। दिव्या की मां सीबीआई जांच की मांग कर रही है पर यह सरकार और उसके इशारे पर पुलिस उच्चाधिकारी सीबीसीआईडी जॉच का नाटक कर रहे है।
समाजवादी पार्टी नागरिकों के साथ हो रही इन जघन्य वारदातों की घोर निन्दा करती है। सरकार प्रशासन पर अपनी पकड़ खो चुकी है। अधिकारियों को चेतावनी है कि वे बसपा के एजेंट की भूमिका न निभाए। सरकार बदलने पर उन्हें इसके लिए जवाबदेही और सजा दोनों भुगतानी पड़ेगी।
सुल्तानपुर में कानूनगो की हत्या की साजिश की जांच के लिए समाजवादी पार्टी का एक जांच दल 29 अक्टूबर,2010 को जायगा और पीड़ित परिवार से भेंट करेगा।जांच दल नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद श्री अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, सॉसद श्रीमती सुशीला सरोज, पूर्व मन्त्री श्री अरविन्द सिंह गोप एवं विधायक  श्री उदयराज यादव ‘ाामिल होगें।  समाजवादी पार्टी की मांग है कि मृतक कानूनगो के परिवारीजन को 20 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाए और उनकी सुरक्षा व्यवस्था  की जाए

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में `इण्टरनेशनल इनोवेशन डे´ का भव्य उद्घाटन आज

Posted on 27 October 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक भारत रत्न डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल दिनांक 28 अक्टूबर 2010, वृहस्पतिवार को “इण्टरनेशनल इनोवेशन डे´´ मना रहा है, जिसका भव्य उद्घाटन कल 28 अक्टूबर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर श्री आलोक रंजन, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, पर्यावरण, उ.प्र. मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवजाति की भलाई के लिए विश्व स्तर पर छात्रों के सृजनशील विचारों को एकत्रित करना व इन विचारों का आदान-प्रदान करना एवं इन्हें और आगे विकसित करना है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सृजनात्मक उत्सव के अन्तर्गत क्रिएटिव आईडिया कान्टेस्ट, पोस्टर मेकिंग कान्टेस्ट एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओ के अन्तर्गत पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका व भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्रों से बहुतायत में प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें छात्रों के बहुत ही प्रभावशाली विचार उभर कर सामने आये हैं। देश-विदेश के छात्रों की प्रवष्टियों को कल दिनांक 28 अक्टूबर को सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस में एक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। श्री शर्मा ने समस्त लखनऊवासियों को सी.एम.एस. गोमती नगर में प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए आमिन्त्रत किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा पूरे विश्व को एकता के सूत्र में पिराने का सन्देश देंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

`अन्तर्राष्ट्रीय क्वान्टा-2010´ सी.एम.एस. में 9 नवम्बर से

Posted on 27 October 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान, गणित, इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्प्यूटर ओलिम्पयाड “क्वान्टा-2010´´ का आयोजन 9 से 12 नवम्बर 2010 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस ओलिम्पयाड में प्रतिभाग हेतु 21 देशों आस्ट्रेलिया, ब्राजील, चेक रिपब्लिक, फिनलैण्ड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, जार्डन, लेबनान, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल, नाइजीरिया, पाकिस्तान, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, ओमान, थाईलैण्ड, नीदरलैण्ड एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 500 बाल वैज्ञानिक, विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक तथा विशिष्ट अतिथि लखनऊ पधार रहे हैं। उक्त जानकारी आज यहां आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में `क्वान्टा-2010´ की सचिव व सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती बेदी ने कहा कि लखनऊ की सरजमीं पर लगातार सोलहवीं बार आयोजित हो रहा यह अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन सिर्फ लखनऊ में हीं नहीं अपितु विश्व भर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों  में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। इस ओलिम्पयाड की विश्व भर में लोकप्रियता का यह स्पष्ट प्रमाण है कि 21 देशों के छात्र एवं वैज्ञानिक अपने ज्ञान विज्ञान की अभूतपूर्व छटा फैलाने एवं विश्व बन्धुत्व की आधारशिला रखने लखनऊ पधार रहे हैं।
press-conf-quanta प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए क्वान्टा-2010 की सचिव श्रीमती बेदी ने कहा कि विश्व समाज को भावी वैज्ञानिकों से भारी आशायें हैं एवं इन्हीं आशाओं को मूर्तरूप में देना क्वान्टा का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में कदाचित विज्ञान अपने चरम सोपान पर कदम रख रहा है और यही वह समय है जब हमें भावी वैज्ञानिकों के दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन करना है जिससे विज्ञान का प्रयोग मानवता की खुशहाली के रूप में किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज यह प्रश्न हम सभी के सामने हैं कि हम विज्ञान का उपयोग कैसे, किस प्रकार और क्यों करें, जिससे कि मानवता फलती-फूलती रहे। श्रीमती बेदी ने जोर देकर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलिम्पयाड `क्वान्टा-2010´ देश-विदेश की युवा पीढ़ी का विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में उत्कृष्ट प्रयास साबित होगा। इसके अलावा यह अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन विभिन्न देशों के छात्रों को अपने ज्ञान-विज्ञान का आदान-प्रदान करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना भी है जिससे विश्व के विभिन्न देशों के छात्र अपने गणित, विज्ञान एवं कम्प्यूटर के ज्ञान की तुलना अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं द्वारा कर सकें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती बेदी ने बताया कि चार दिवसीय `क्वान्टा-2010´ की विशेष बात यह है कि इसमें भावी बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन हेतु अनेक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों का आगमन हो रहा है। ये प्रख्यात वैज्ञानिक जहां एक तरफ अपने अनुभवों से भावी वैज्ञानिकों को रूबरू करायेंगे वहीं दूसरी ओर क्वान्टा की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका भी निभायेंगे। इसके अलावा देश विदेश के बाल वैज्ञानिक इन प्रख्यात वैज्ञानिकों के सारगभिZत उद्बोधनों से भी लाभािन्वत हो सकेंगे। श्रीमती बेदी ने बताया कि क्वान्टा की प्रतियोगिताओं में जो विश्वविख्यात वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ निर्णायकों की भूमिका निभाने के लिए लखनऊ पधार रहे हैं, उनमें डा. रिचर्ड फोर्रस्टर, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इन्टरनेशनल इन्फार्मेटिक्स ओलिम्पयाड, ग्रेट ब्रिटेन, श्री एल्जाकिम श्रीजवर्स, सी.ई.ओ., एल्जाकिम इफार्मेशन टेक्नोलॉजी इन्स्टीट्यूट, नीदरलैण्ड, प्रोफेसर रिचर्ड ए. रसल, प्रो-वाइस चांसलर, यूनिवर्सिर्टी ऑफ एडीलेड, आस्ट्रेलिया, प्रोफेसर जॉन मोस्टोवस्की, इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स पोलिस एकेडमी और साइंस, पोलैण्ड, प्रो0 रामोस डिसिल्वा, चेयरमैन, इण्टरनेशनल साइन्स ओलिम्पयाड, ब्राजील आदि प्रमुख हैं।
क्वान्टा-2010 की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए श्रीमती बेदी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के छात्रों के लिए डिबेट, इनसाइट (स्किल्प्टंग फ्राम कम्प्यूटर जंक), एक्टा-मैथमेटिका (मैथमेटिक्स िक्वज), अक्वा चैलेन्ज (वाटर क्राफ्ट रेस), साफ्टवेयर सल्यूशन, मेन्टल एबिलिटी टेस्ट, साइंस एवं एस्ट्रॉनॉमी िक्वज आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश-विदेश के छात्र विज्ञान की नवीनतम जानकारियों से भी परिचित हो सकेंगे, साथ ही विज्ञान के अनेक समाजोपयोगी कार्यकलापों से देश-विदेश के बाल एवं युवा वैज्ञानिक छात्रों को परिचित होने का अवसर मिलेगा।
प्रेस कान्फ्रेन्स में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने कहा कि युवा पीढ़ी के कंधों पर ही शान्तिपूर्ण समाज बनाने की जिम्मेदारी है। मुझे विश्वास है कि युवा पीढ़ी का वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवता के पक्ष में करने हेतु यह आयोजन अत्यन्त सहायक होगा, तथापि विश्व कल्याण के लिए उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान प्राप्त करने एवं नयी सदीं की विज्ञान की बेहतरीन उपलब्धियों को मानवता के पक्ष में करने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा। डा. गांधी ने जोर देकर कहा कि अब केवल वैज्ञानिक या महावैज्ञानिक बनने से काम नहीं चलेगा अपितु मानवतावादी वैज्ञानिक व सकारात्मक-रचनात्मक वैज्ञानिक बनकर ही इस सृष्टि को बबाZद होने से बचाया जा सकता है क्योंकि जैसी हमारी दृष्टि होगी वैसी ही हम सृष्टि का निर्माण कर सकते हैं। डा. गांधी ने इस अभूतपूर्व आयोजन हेतु क्वान्टा की संयोजिका एवं सी.एम.एस. चौक की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दीपावली के मद्देनजर मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू

Posted on 27 October 2010 by admin

11029

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री कल बिहार के दौरे पर अरवल तथा बक्सर में चुनावी जनसभा

Posted on 27 October 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री एवं बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी कल 28 अक्टूबर, 2010 को बिहार राज्य के चुनावी भ्रमण पर जा रही हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीया मुख्यमन्त्री जी जनपद अरवल के विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत अरवल तथा बक्सर जनपद के विधान सभा क्षेत्र बक्सर के अन्तर्गत आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।
इन जनसभाओं में बी0एस0पी0 प्रमुख बी0एस0पी0 की नीतियों एवं कार्यक्रमों के आधार पर अपने पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए बिहार की जनता से अपील करेंगी, तत्पश्चात् लखनऊ लौट आयेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कानूनगो के दाह संस्कार में भी हुआ राजनैतिक खेल !

Posted on 27 October 2010 by admin

मंगलवार को कानूनगो की लाश मिलने के बाद प्रशासन ने जिस तेजी के साथ लाश का पोस्टमार्टम कराया शायद उतनी ही देरी से उनका दाह संस्कार हो सका। सबब यह था कि कानूनगो प्रकरण को राजनैतिक हवा मिल गई थी। मृतक का घर राजनीति के मैदान का अखाड़ा बन चुका था।
बुधवार को जिला प्रशासन उस समय सकते में आ गया जब परिजनों ने रामकुमार यादव के शव का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। परिजन मांग कर रहे थे कि बसपा विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू समेत सभी अभियुक्त पकड़े जाये। वरना लाश यूं ही रखी रह जायेगी। यह सब कारनामा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के पहुंचने के बाद अन्जाम दिया जाने लगा। इस समय प्रशासन की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। मौके पर जिलाधिकारी पिंकी जोवल, पुलिस अधीक्षक ए0के0राघव समेत जिला के आलाधिकारी मान मनौवल में जुट गये। अन्तत: पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद एक व्यक्ति को नौकरी के साथ तीन दिन के भतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर दाह संस्कार के लिये मान गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आंसू पोछने पहुंची रीता, सपा का प्रतिनिध मण्डल भी पहुंचा मझवारा

Posted on 27 October 2010 by admin

reeta-josi-in-majhwara211कानूनगो हत्याकाण्ड को राजनैतिक हवा मिल ही गई। बुधवार को उसके पैतृक निवास मझवारा में जहां पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बधाने के लिये प्रदेश कांग्रेस की नवनिZवाचित अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी लाहो-लश्कर के साथ पहुंची और आरोपी विधायक व उनके ब्लाक प्रमुख भाई की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदशZन मेंं हिस्सा लिया वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी मौका चूकने से बाज नही आई। सपा की ओर से पूर्व सांसद मित्रसेन यादव, पूर्व मन्त्री राम रत्न यादव और विधायक अनूप सण्डा भी मृतक रामकुमार के घर पहुचे।

reeta-josi-in-majhwara3 यह सच है कि बहुजन समाज पार्टी के सांसद से लेकर विधायक और कार्यकर्ता सभी फुल मजार्टी की सत्ता होने के कारण बौखला से गये हैं। जो जिधर है वहीं हर किसी को नीचा दिखाने एवं अपना वर्चस्व कायम रखने के लिये पल भर में किसी न किसी को मौत के घाट उतराने में जुटा है। इसी कड़ी की एक मिसाल विधानसभा क्षेत्र इसौली में भी देखने को मिली है। यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले ही सन्त ज्ञानेश्वर हत्याकाण्ड से बरी होकर आये इसौली के बसपा विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू एवं उनके अनुज ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने फरमान जारी कर दिया था कि क्षेत्र में प्रधानी के चुनाव से लेकर बी0डी0सी0 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिये महासंग्राम में वही उतरेगा जिसे विधायक की ओर से संस्तुति की जायेगी। दरअस्ल इस फरमान को दरकिनार करते हुए मझवारा निवासी रामकुमार ने अपनी पत्नी कमला यादव को चुनाव मैदान में उतार कर विधायक को चुनौती दे दिया था। जिसका खामियाजा कानूनगो रामकुमार को जान गवां कर भुगतना पड़ा। इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता जोशी बहुगुणा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ नििश्चत समय पर मझवारा गांव पहुंची, यहां पीड़ित परिवार को सन्तावना देते हुए श्रीमती जोशी ने कहा कि बसपा सरकार में विधायक से लेकर हर कोई बेलगाम हो गया है। जेल के बजाये अपराधी सड़कों पर आ गये है। उन्होंने पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से मुआवजा दिलाने के साथ ही साथ आरोपी विधायक उनके भाई समेत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की। इस बीच घण्टों विरोध प्रदशZन के दौरान पुलिस प्रशासन हलाकान रहा। वहीं दूसरी ओर देर शाम समाजवादी पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल भी रामकुमार के घर पर पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व सांसद मित्रसेन यादव, पूर्व मन्त्री राम रत्न यादव एवं सदर विधायक अनूप सण्डा भी पहुंचे। सभी ने सरकार से पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता देने के साथ ही साथ सुरक्षा की मदद दिलाने की बात कही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in