आंसू पोछने पहुंची रीता, सपा का प्रतिनिध मण्डल भी पहुंचा मझवारा

Posted on 27 October 2010 by admin

reeta-josi-in-majhwara211कानूनगो हत्याकाण्ड को राजनैतिक हवा मिल ही गई। बुधवार को उसके पैतृक निवास मझवारा में जहां पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बधाने के लिये प्रदेश कांग्रेस की नवनिZवाचित अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी लाहो-लश्कर के साथ पहुंची और आरोपी विधायक व उनके ब्लाक प्रमुख भाई की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदशZन मेंं हिस्सा लिया वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी मौका चूकने से बाज नही आई। सपा की ओर से पूर्व सांसद मित्रसेन यादव, पूर्व मन्त्री राम रत्न यादव और विधायक अनूप सण्डा भी मृतक रामकुमार के घर पहुचे।

reeta-josi-in-majhwara3 यह सच है कि बहुजन समाज पार्टी के सांसद से लेकर विधायक और कार्यकर्ता सभी फुल मजार्टी की सत्ता होने के कारण बौखला से गये हैं। जो जिधर है वहीं हर किसी को नीचा दिखाने एवं अपना वर्चस्व कायम रखने के लिये पल भर में किसी न किसी को मौत के घाट उतराने में जुटा है। इसी कड़ी की एक मिसाल विधानसभा क्षेत्र इसौली में भी देखने को मिली है। यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले ही सन्त ज्ञानेश्वर हत्याकाण्ड से बरी होकर आये इसौली के बसपा विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू एवं उनके अनुज ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने फरमान जारी कर दिया था कि क्षेत्र में प्रधानी के चुनाव से लेकर बी0डी0सी0 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिये महासंग्राम में वही उतरेगा जिसे विधायक की ओर से संस्तुति की जायेगी। दरअस्ल इस फरमान को दरकिनार करते हुए मझवारा निवासी रामकुमार ने अपनी पत्नी कमला यादव को चुनाव मैदान में उतार कर विधायक को चुनौती दे दिया था। जिसका खामियाजा कानूनगो रामकुमार को जान गवां कर भुगतना पड़ा। इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता जोशी बहुगुणा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ नििश्चत समय पर मझवारा गांव पहुंची, यहां पीड़ित परिवार को सन्तावना देते हुए श्रीमती जोशी ने कहा कि बसपा सरकार में विधायक से लेकर हर कोई बेलगाम हो गया है। जेल के बजाये अपराधी सड़कों पर आ गये है। उन्होंने पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से मुआवजा दिलाने के साथ ही साथ आरोपी विधायक उनके भाई समेत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की। इस बीच घण्टों विरोध प्रदशZन के दौरान पुलिस प्रशासन हलाकान रहा। वहीं दूसरी ओर देर शाम समाजवादी पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल भी रामकुमार के घर पर पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व सांसद मित्रसेन यादव, पूर्व मन्त्री राम रत्न यादव एवं सदर विधायक अनूप सण्डा भी पहुंचे। सभी ने सरकार से पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता देने के साथ ही साथ सुरक्षा की मदद दिलाने की बात कही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in