Archive | October 5th, 2010

उ0प्र0 सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ़ बोर्ड की एक आपात बैठक

Posted on 05 October 2010 by admin

उ0प्र0 सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ़ बोर्ड की एक आपात बैठक को जुफर अहमद फारूकी (अध्यक्ष बोर्ड) की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बोर्ड ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। वक्फ़ संख्यचा-26 (बाबारी मिस्जद) जिला फैजाबाद की मिल्कियतक के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के निर्णय/आदेश 30 सितम्बर 2010 के विरूद्ध बोर्ड ने विधिक परामशZ प्राप्त किया है और यह निर्णय लिया है कि बोर्ड द्वारा उच्चतम न्यायालय में अपील की जायेगी। बोर्ड ने यह भी स्पश्ट किया कि बोर्ड की ओर से किसी को यह अधिकार नहीं प्राप्त है कि वह बोर्ड की तरफ से मुकदमें के पक्षकारों से सुलह के सम्बन्ध में किसी प्रकार की वार्ता करे और न ही इस सम्बन्ध में किसी को अधिकृत किया है।

बोर्ड ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया है कि बाबरी मिस्जद के उपरोक्त मुकदमें के पक्षकारों द्वारा यदि कोई सुलह का प्रस्ताव होता है तो बोर्ड के अध्यक्ष को यह अधिकार होगा कि वह इस पर निर्णय लेकर बोर्ड के सामने रखे और स्वीकृति प्राप्त करें। अध्यक्ष बोर्ड को यह भी अधिकार दिया गया है कि वह उपरोक्त फैसले के विरूद्ध अपील व अन्य विधिक कार्यवाही के सिलसिले में जरूरी कार्यवाही करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0एन0एल0 का लाइवमीडिया से करार

Posted on 05 October 2010 by admin

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने देश के ग्रामीण, अर्ध शहरी और शहरी बाजारों में अपनी विपणन पैठ और मजबूत करने के लिए लाइवमीडिया से करार किया है। डिजिटल डेस्टिनेशन मीडिया क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी लाइवमीडिया इस रणनीतिक करार के तहत अपनी स्क्रीन्स पर बीएसएनएल के विज्ञापन दिखाएगी।

ये विज्ञापन खासतौर से मोबाइल टेलीफोन, 3जी, लाइव टीवी, सीडीएमए वायरलेस फोन्स और 3जी डाटा काड्र्स के क्षेत्र में बीएसएनएल सेवाओं के विपणन को बढ़ावा देने के लिए विकसित किए गए हैं। भारत का प्रमुख टेलीकॉम सेवा प्रदाता, बीएसएनएल दिल्ली और मुम्बई को छोड़कर समूचे देश में अपनी सेवाएं दे रहा है।

टेलीकॉम को भारत के आर्थिक परिवर्तन का प्रमुख कारक मानते हुए बीएसएनएल ने हाई-स्पीड ब्रॉडबैण्ड और 3जी मोबाइल सेवाओं जैसी स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सेवाएं प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। बीएसएनएल हाई स्पीड डाटा, वीडियो कॉल्स, वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशंस तथा कई अन्य मूल्य विर्धत सेवाएं भी प्रदान करता है। बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्षमता बढ़ाने और जीवन सरल करने की दिशा में अत्यधिक योगदान दिया है। महानगरीय भारत और देश के शेष भारत के बीच डिजिटल डिवाइड को भरने की दिशा में बीएसएनएल उल्लेखनीय रूप से योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

लाइवमीडिया के सीईओ राजन मेहता ने कहा, “हमें खुशी और गर्व है कि बीएसएनएल ने ग्रामीण अर्धशहरी और शहरी क्षेत्रों में विश्व स्तरीय टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करने के अपने मकसद को पूरा करने के लिए लाइवमीडिया को अपना सहभागी बनाया है। लाइवमीडिया का नेटवर्क 80 शहरों, कस्बों और ग्रामीण केन्द्रों में मौजूद 5000 स्क्रीन्स के माध्यम से 2500 स्थानों तक फैला है और महीनें में करीब 50 मीलियन फुटफाल्स को संबोधित करता है। बीएसएनएल के विज्ञापन आईटीसी चौपाल सागरों, हरियाली किसान बाजारों आदि में लगी लाइव मीडिया की हाई क्वालिटी एलसीडी स्क्रीनों पर देखे जा सकेंगे।´´

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सरकार को प्रदेश में बढ़ रही बिमारियों की रोकथाम में असफल करार दिया

Posted on 05 October 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सरकार को प्रदेश में बढ़ रही बिमारियों की रोकथाम में असफल करार दिया। पार्टी प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये बताया कि पूरे प्रदेश को डेगू बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है।  यह बिमारी महामारी का रूप ले रही है। इसका ज्वलन्त उदाहरण सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला। एक दिन में रिकार्ड बारह हजार मरीजों का राजधानी स्थित विभिन्न अस्पतालों में पहुंचना है।

श्री सिंह ने कहा कि बिमारी का प्रकोप इतना भीषण है कि अस्पतालों के डाक्टर और कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गये हैं। चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टर और कर्मचारी इस बिमारी से पीड़ित हैं। प्रदेश के सभी अस्पताल मरीजों से अटे पड़े हैं, मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है। दैनिक समाचार पत्रों में अस्पतालों में रोगियों की लम्बी कतारें लगा दिखाना इसका प्रमाण हैं। श्री सिंह ने कहा कि सरकारी इन्तजाम नाकाफी साबित हो रहे है। बाजार में उपलब्ध दवाइयॉं असली हैं या नकली इसकी कोई गारण्टी नहीं हैं। बिमारी की आड़ में नकली दवा विक्रेता और अधिक सक्रिय हो गये हैं। प्रदेश के अनेक जनपदों में एक्पायरी दवा या नकली दवा के टीके आदि लगाने से लोगों की जानें गई हैं। जनपद लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील, जनपद बदायूं, गाजियाबाद, गोरखपुर आदि इसका उदाहरण है। प्रदेश में आवश्यक दवाओं का अभाव है दवाओं के रेफि्रजिरेशन की समुचित व्यवस्था नहीं है। अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। लखनऊ के चिकित्सा विश्वविद्यालय बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग के कारण ब्लड बैंक में मारपीट की नौबत तक आ गई है। प्लेटलेट्स लेने वालों की तादात बढ़ रही है यहां तक की पुलिस बुलाकर नियन्त्रण किया जा रहा हेै।

श्री सिंह ने कहा कि आयुर्वेदिक ड्रग टैस्टिंग लैब में दवाओं का परीक्षण बन्द पड़ा है। सैकड़ों नमूने परीक्षण के लिए लिम्बत हैं। इसका नतीजा है कि बाजार में बगैर परीक्षण के दवाएं धड़ल्ले से बिक रही हैं।  घटिया दवा खरीदने के लिए लोग मजबूर हैं। वहीं सरकार से सांठ-गांठ कर घटिया दवा बेचने के आरोप में पकड़े गये अभियुक्तों की रिहाई नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट न पहुंचने के कारण हो रही हेै।  साथ ही न्यायालय में  लिम्बत वादों की संख्या भी बढ़ रही है।
श्री सिंह ने प्रदेश सरकार से तत्काल युद्ध स्तर पर बिमारी की रोकथाम की व्यवस्था करने की मांग की। सरकार द्वारा लोगों को बिमारी की रोक-थाम के लिए उठाये गये आवश्यक कदमों की जानकारी लगातार दी जानी चाहिऐ। जिससे मरीज और उसके सम्बंधियों मेें भरोसा बढ़े। अस्पतालों में डाक्टरों, दवाओं और बिस्तरों की, समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री रमेश पोखरियाल निशंक दि0 6 अक्टूबर 2010 बुधवार को उ0प्र0 के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे

Posted on 05 October 2010 by admin

उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री रमेश पोखरियाल निशंक दि0 6 अक्टूबर 2010 बुधवार को उ0प्र0 के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।  प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 मुख्यमन्त्री जनपद मथुरा में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव मेला, नगला चन्द्रभान (फरह) कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय नीतिन गडगरी जी मुख्य अतिथि होगें।  प्रदेश आगमन पर उ0प्र0 भाजपा के अध्यक्ष मा0 सूर्य प्रताप शाही नेताओं का स्वागत करेंगे।  कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मासिक समीक्षा बैठक 07 अक्टूबर को

Posted on 05 October 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक अब 07 अक्टूबर गुरूवार को प्रात: 11:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में 11:30 बजे से कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा और अपरान्ह 4:00 बजे से बसूली कार्यो की समीक्षा की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पण्डाल लगाने की अनुमति हेतु विद्युत विभाग का एन0ओ0 सी0 लगाये विद्युल सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनििश्चत करायें-जिलाधिकारी

Posted on 05 October 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि त्यौहारों पर आयोजन के लिए पण्डाल लगाने हेतु आवेदन कत्र्ता के आवेदन को बिजली विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त करने के उपरान्त ही स्वीकृत किया जाये। उन्होंने यह भी कडे निर्देश दिये है कि मेले, प्रदशZनी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित वि़़द्युत के अधिश्ठानों का निरीक्षण भी विद्युत सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों से अवश्य करा लिया जाये। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि त्यौहारों आदि पर पण्डाल लगाकर आयोजन किये जाते है परन्तु उनके अस्थाई विद्युल संयोजन हेतु अधिकांशत: कोई आवेदन नही दिये जाते हेै और विद्युत सुरक्षा नियमों के अनुपालन नही किया जाता है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकारी कार्यालयों में विद्युत का दुरूपयोग न होने दे। काम समाप्ति पर कार्यालय से जाते समय स्विच ऑफ कर ही जाये और अनावश्यक रूप से लाइटें आदि न जलायें। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से बिजली के अनावश्यक व्यय को रोका जा सकता हैं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बटेश्वर मेला वृहद स्तर पर आयोजन हेतु सकारात्मक पहल करें मेला 29 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 26 नबम्वर तक चलेगा जिलाधिकारी द्वारा मेला प्रबन्धो की समीक्षा कर सुधार हेतु निर्देश

Posted on 05 October 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि मेला श्री बटेश्वर नाथ सुप्रसिद्व और प्राचीन पशु मेला एवं धार्मिक मेला है। इस मेले को और अधिक व्यापक स्वरूप देने के लिए सभी अधिकारी सकारात्मक सोच और नये विचारों के साथ इस कार्य के लिए आगे आयें। मेले में नवीन ग्रामीण तकनीकों, पशुओं के बारे में जानकारी, उपचार, नये अनुसंधान-तकनीकी तथा विशय विशेशज्ञों आदि की सेवाएं और सलाह लें। मेले में सोनपुर और पुश्कर आदि मेलों की भॉति पर्यटको को भी आकर्शित करें।

श्री अभिजात विकास भवन पर आयोजित बैठक में मेला प्रबन्धों की विभाग वार गहन समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मथुरा के पं0 दीनदयाल पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, बकरी अनुसंधान संस्थान, करनाल डेयरी, पशु खाद्य पदार्थ बनाने वाली संस्थाओं आदि से सम्पर्क करें और उन्नत प्रजाति के पशुओं और विशेशज्ञों-वैज्ञानिकों को मेले मे लाने के लिए प्रेरित करें। मेले में गत वशZ बैल, घोडा, ऊंट खच्चर आदि लगभग 30 हजार पशुओं का क्रय-विक्रय हुआ है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि मेले में फूड एण्ड ड्रग अथारिटी की टीम स्थाई रूप से रहकर खाद्य पदार्थो मे मिलावट रोकने पर निगाह रखे। उन्होंने सहायक मनोरंजन कर आयुक्त  को निर्देश दिये कि झूले आदि लगाने वालो से सम्पर्क कर प्रेरित करें। गत वार मेले में एक अस्थाई टूरिंग टाकीज तथा वीडियो सिनेमा लगाये गये थे। मेला इस वशZ 29 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 26 नबम्वर को समाप्त होगा। स्नान मेला 21 नबम्वर को प्रारम्भ हो जायेगा।

उन्होंने निर्देश दिये कि घाटों पर सिल्ट सफाई बेरीकेटिंग, प्रकाश व एनाउन्समेन्ट आदि की व्यवस्था सुनििश्चत करें स्थानीय गोताखोर तथा पर्याप्त संख्या में नाव किराये पर ले लें। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, संजय कुमार ने बताया कि मेले में पी.ए.सी. की फ्लड कम्पनी तथा मोटर वोट भी उपलब्ध रहेगी।अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. श्री मित्तल ने बताया कि मेला स्थ्ल तक सम्पर्क मार्गो पर पैच वर्क कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्दश दिये कि मेला स्थल पर त्रिस्तरीय प्रकाश व्यवस्था सुनििश्चत करें। विद्युत का अस्थाई कनेक्सन, जेनेरेटरी की व्यवस्था के साथ प्रमुख स्थलों पर गैस पैट्रोमैक्स की व्यवस्था रखे। जिला पंचायत द्वारा मेला क्षेत्र में स्थापित 14 मानव पेयजल टंकियो एवं 17 पशु पेयजल होदियो की अबिलम्व मरम्मत करा कर चालू कराने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामरतन ने बताया कि मेले में एम्बुलेंस के अलावा चिकित्सक दल भी तैनात किया गया है। मेला वजट में औशिधि हेतु बीस हजार रूपये व्यय का प्राविधान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण , पशु चिकित्सालय के अतिरिक्त पशु क्षेत्रों, बैल क्षेत्रों,घोडा क्षेत्र, एवं ऊंटक्षेत्र में भी अलग अलग पशु चिकित्सा टीमें तैनात करने क निर्देश दिये है। मेला बजट से पशुओं के लिए औशधियों के क्रय हेतु 20 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है ।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदशZनी लगाई जायेगी और स्वस्थ मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कवि सम्मेलन आदि के कार्यक्रम होगें। देश-विदेश के पर्यटकों को भी मेले में आने लिए पर्यटन संस्थाओं से समन्वय बनाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजकुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा विद्यालय के प्राइमरी रिसोर्स सेन्टर में आयोजित

Posted on 05 October 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा विद्यालय के प्राइमरी रिसोर्स सेन्टर में आयोजित अत्यन्त वृहद व विश्वस्तरीय कम्प्यूर मेले में छात्रों ने कम्प्यूटरों को चलाने व अनेक रोचक व ज्ञानवर्धन जानकारियां प्राप्त करने का जमकर आनन्द उठाया और कम्प्यूटर की नवीनतम टेक्नोलॉजी और मानवतापरक उद्देश्य से परिचित हुए। इस विश्व स्तरीय कम्प्यूटर फेयर में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी  हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान के संयोजकत्व में आयोजित इस उच्च स्तरीय कम्प्यूटर मेले में 500 से अधिक उच्च तकनीक से सुसज्जित कम्प्यूटरों का विशाल प्रदर्शन में टी.एफ.टी. मानीटरों, नवीनतम प्रौद्योगिकी और शिक्षण सहायक सामग्री से अपलोडेड कम्प्यूटरों का प्रदर्शन देखने को मिला। इस अवसर पर सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान ने प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी ने आज विश्व को एक `ग्लोबल विलेज´ का स्वरूप दे दिया है, ऐसे में कम्प्यूटर का सही उपयोग `विश्व एकता´ के विकल्प के तौर पर उभरा है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि कम्प्यूटर के ज्ञान का उपयोग मानवता के हित में करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा सत्तारूढ़ दल और मुख्यमन्त्री के दबाव में पंचायत चुनावों में धांधली अपनी चरम सीमा पर है।

Posted on 05 October 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा सत्तारूढ़ दल और मुख्यमन्त्री के दबाव में पंचायत चुनावों में धांधली अपनी चरम सीमा पर है। इसमें प्रशासनिक मशीनरी सहयेागी बन गई है। चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन अब वही करने लगे हैंं जिन पर उसके पालन कराने की जिम्मेदारी है। यह स्थिति लोकतन्त्र के लिए बहुत चिन्तनीय है। दबाव डालकर विपक्षियों को चुनाव लड़ने से वंचित करने के प्रयास निन्दनीय है।
प्रदेश की बसपा सरकार ने छलबल और बाहुबल-धनबल के सहारे पंचायत चुनावों में अपने ही आदमियों को जिताने का पूरा इन्तजाम कर लिया है। इसके तहत अब निर्वाचन अधिकारियों का उपयोग विपक्षियों के नामांकन रद्द करने में किया जा रहा है। यह निर्वाचन सम्बंधी सभी मान्य प्रक्रियाओं की हत्या है।
फिरोजाबाद जनपद के जिला पंचायत सदस्य पद हेतु चुनाव के तीसरे चरण में पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री रामजी लाल सुमन की पुत्रवधू ने नामांकन किया था जिनका नाम ग्राम नागऊ ब्लाक फिरोजाबाद तहसील टूण्डला की मतदाता सूची में था। लेकिन प्रियंका सुमन का पर्चा दो जगह मतदाता सूची में नाम होने के आधार पर खारिज कर दिया गया। वहीं बसपा के फिरोजाबाद से विधायक श्री राकेश बाबू का पूरा परिवार नगला करन सिंह में रहता है परन्तु उनके नाम जनपद के नारखी ब्लाक के गांव कुतुबपुर चनौरा में भी अंकित है। श्री राकेश बाबू के पुत्र प्रमोद कुमार ने वार्ड संख्या 15, श्री राकेश बाबू की पुत्रवधू सुनीता देवी ने वार्ड संख्या 22 तथा राकेश बाबू के भाई सत्ते कुमार पुत्र श्री राम दयाल ने वार्ड संख्या 5 से अपने नामांकन भरे और इन्हें बिना किसी आपत्ति के स्वीकार कर लिया गया है।
चूकि बसपा विधायक की निगाह जिला पंचायत अध्यक्ष पर है इसलिए प्रियंका सुमन का नाम वार्ड संख्या 25 के नामांकन के दिन मतदाता सूची से काट दिया गया। उनके पक्ष की सुनवाई नहीं हुई। वैसे इस बात की आशंका को देखते हुए 2 अक्टूबर को ही आयुक्त उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग को फैक्स से जिलाधिकारी, फिरोजाबाद की मंशा से अवगत करा दिया गया था। उससे पूर्व जिलाधिकारी को हलफनामा देकर कहा गया था कि प्रियंका सुमन अपने मताधिकार का प्रयोग एक से ज्यादा स्थान पर कतई नहीं करेगी। जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवैधानिक ढंग से पर्चा खारिज करने का जब हजारों लोगों ने विरोध प्रदशZन किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मुख्यमन्त्री के निर्देश पर जिलो में कुछ निर्वाचन अधिकारी दोहरे मापदण्ड अपनाकर बसपा के चाकर बन रहे हैं। महामहिम राज्यपाल और निर्वाचन आयुक्त को तत्काल इस मामले का संज्ञान लेकर निर्वाचन की स्वतन्त्रता एवं निश्पक्षता की सुरक्षा करनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के सहयोग से स्वयं सेवी

Posted on 05 October 2010 by admin

जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के सहयोग से स्वयं सेवी संगठन `योगदान´ द्वारा जनपद के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से आयोजित व्यवसायिक प्रिशक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी ने किया। इस अवसर पर प्रिशक्षण प्राप्त कर रहे नवयुवक एवं नवयवुतियों के साथ जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजनाधिकारी मधुकर गुप्ता भी मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम में सभी नवयुवक एवं युवतियों से स्वरोजगार से जुड़ने हेतु गारण्टी फार्म भी भरवाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव सलमान हैदर रिजवी द्वारा तथा संचालन रिशु गुप्ता द्वारा किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in