जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि त्यौहारों पर आयोजन के लिए पण्डाल लगाने हेतु आवेदन कत्र्ता के आवेदन को बिजली विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त करने के उपरान्त ही स्वीकृत किया जाये। उन्होंने यह भी कडे निर्देश दिये है कि मेले, प्रदशZनी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित वि़़द्युत के अधिश्ठानों का निरीक्षण भी विद्युत सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों से अवश्य करा लिया जाये। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि त्यौहारों आदि पर पण्डाल लगाकर आयोजन किये जाते है परन्तु उनके अस्थाई विद्युल संयोजन हेतु अधिकांशत: कोई आवेदन नही दिये जाते हेै और विद्युत सुरक्षा नियमों के अनुपालन नही किया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकारी कार्यालयों में विद्युत का दुरूपयोग न होने दे। काम समाप्ति पर कार्यालय से जाते समय स्विच ऑफ कर ही जाये और अनावश्यक रूप से लाइटें आदि न जलायें। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से बिजली के अनावश्यक व्यय को रोका जा सकता हैं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com