सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने देश के ग्रामीण, अर्ध शहरी और शहरी बाजारों में अपनी विपणन पैठ और मजबूत करने के लिए लाइवमीडिया से करार किया है। डिजिटल डेस्टिनेशन मीडिया क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी लाइवमीडिया इस रणनीतिक करार के तहत अपनी स्क्रीन्स पर बीएसएनएल के विज्ञापन दिखाएगी।
ये विज्ञापन खासतौर से मोबाइल टेलीफोन, 3जी, लाइव टीवी, सीडीएमए वायरलेस फोन्स और 3जी डाटा काड्र्स के क्षेत्र में बीएसएनएल सेवाओं के विपणन को बढ़ावा देने के लिए विकसित किए गए हैं। भारत का प्रमुख टेलीकॉम सेवा प्रदाता, बीएसएनएल दिल्ली और मुम्बई को छोड़कर समूचे देश में अपनी सेवाएं दे रहा है।
टेलीकॉम को भारत के आर्थिक परिवर्तन का प्रमुख कारक मानते हुए बीएसएनएल ने हाई-स्पीड ब्रॉडबैण्ड और 3जी मोबाइल सेवाओं जैसी स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सेवाएं प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। बीएसएनएल हाई स्पीड डाटा, वीडियो कॉल्स, वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशंस तथा कई अन्य मूल्य विर्धत सेवाएं भी प्रदान करता है। बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्षमता बढ़ाने और जीवन सरल करने की दिशा में अत्यधिक योगदान दिया है। महानगरीय भारत और देश के शेष भारत के बीच डिजिटल डिवाइड को भरने की दिशा में बीएसएनएल उल्लेखनीय रूप से योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
लाइवमीडिया के सीईओ राजन मेहता ने कहा, “हमें खुशी और गर्व है कि बीएसएनएल ने ग्रामीण अर्धशहरी और शहरी क्षेत्रों में विश्व स्तरीय टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करने के अपने मकसद को पूरा करने के लिए लाइवमीडिया को अपना सहभागी बनाया है। लाइवमीडिया का नेटवर्क 80 शहरों, कस्बों और ग्रामीण केन्द्रों में मौजूद 5000 स्क्रीन्स के माध्यम से 2500 स्थानों तक फैला है और महीनें में करीब 50 मीलियन फुटफाल्स को संबोधित करता है। बीएसएनएल के विज्ञापन आईटीसी चौपाल सागरों, हरियाली किसान बाजारों आदि में लगी लाइव मीडिया की हाई क्वालिटी एलसीडी स्क्रीनों पर देखे जा सकेंगे।´´
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com