नयी पीढ़ी के को-ऑपरेटिव बैंक एच.सी.बी.एल. (हिन्दुस्तान को-ऑपरेटिव बैंक लि.) ने अपने शेयरधारकों को बैंक के मुनाफे में से 7: वाषिZक डिविडेण्ड देने की घोषणा की है। इसका निर्णय आज यहां एचसीबीएल की आठवीं वाषिZक सामान्य बैठक में लिया गया। आगामी वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए बैंक की गतिविधियों की योजना के सम्बन्ध में यह भी घोषणा की गई कि जल्द ही अन्य राज्यों व शहरों में बैंक का विस्तार होगा एवं बहु-राज्यीय को-ऑपरेटिव बैंक के लिए आवेदन भी किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अनिल विक्रम सिंह, चेयरमैन-एचसीबीएल ने बताया कि बैंक लगातार लाभ कमा रहा है और शेयरधारकों के हित को देखते हुए उन्हें बैंक की लाभ राशि के अलावा प्रतिवर्ष 7: डिविडेण्ड देने की घोषणा की जाती है तथा इसके लिए डिविडेण्ड पॉलिसी भी अनुमोदित है। बैठक में बैंक के सीईओ श्री पवन कपूर ने शेयरधारकों के समक्ष बैंक की प्रगति-रिपोर्ट पेश की, जिसमें उन्होंने वित्तीय वर्ष 2009-10 के ý. 2.04 करोड़ के आपरेटिंग प्रॉफिट के बारे में जानकारी दी। शेयरधारकों ने भी श्री कपूर के साथ-साथ प्रबंधन कमेटी के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की, जिसके तहत बैंक के छह अलग-अलग ब्रांचों एवं दो एक्सटेंशन काउंटर का शुभारम्भ और संचालन हुआ। बैंक की उपरोक्त शाखाओं में इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, ई-लॉबी तथा बैंकिंग मॉल जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाओं द्वारा ग्राहकों को सेवाएं दी जा रही हैं।
इस अवसर पर श्री कपूर ने कहा एचसीबीएल माइक्रोफाइनेंसिंग के भी क्षेत्र में विचार कर रहा है और किसी एक गांव के सर्वांगीण विकास के लिए उसे गोद लेकर एक मॉडल ग्राम के रूप में प्रस्तुत करने की योजना है, जो कि माइक्रोफाइनेंस के क्षेत्र में किसी अन्य बैंक ने नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि एचसीबीएल अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है जिसमें मोबाइल बैंकिंग, ट्रांजिक्शन एलर्ट सेवाएं और नेट बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं। बैंक हर स्तर के लोगों के जीवन से जुड़े बैंकिंग प्रोडक्ट्स को जमा करने और निकालने की व्यापक रेंज प्रदान करता है। सेविंग एकाउंट, आरडी एवं एफडीआर स्कीम्स के अतिरिक्त बैंक स्वीप एकाउंट की सुविधा भी देता है, जिसमें ग्राहक की इच्छा पर स्वत: ही सेविंग एकाउंट को एफडी में बदला जा सकता है और इसके लिए ग्राहक को एफडीआर बनाने हेतु बैंक आने की जरूरत भी नहीं होती है। बैंक क्लीयरिंग हाउस का डायरेक्ट मेम्बर है और हाई वैल्यू क्लीयरिंग मेम्बर है। यह अपने ग्राहकों के लिए आरटीजीएस/एनआइएफटी/एसडब्ल्यूआइएफटी का भी प्रबंधन कर रहा है।
ज्ञातव्य है कि ई-लॉबी, हिन्दुस्तान को-ऑपरेटिव बैंक लि. की अग्रणी पहल है, जो अपने ग्राहकों को 24—7 जैसी अधिकांश बैंकिंग सेवाएं हाथ से छूते ही प्रदान कर देगी। ई-लॉबी, रियल टाइम वर्चुअल बैंकिंग म्युचुअल फण्ड, लाईफ इंश्योरेन्स, जनरल इंश्योरेन्स, एनएससी, केवीपी, रिटर्न की ई-फाइलिंग साथ ही साथ वित्तीय परामर्श भी शामिल है। इसके अतिरिक्त बैंक हाउसिंग लोन, कंज्यूमर लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, ऑटो लोन, एजूकेशन लोन, बिजनेस लोन, प्रोफेशनल लोन एवं सेल्फ इम्प्लाइमेंट लोन, लोन अगेंस्ट प्रापर्टी एवं लोन अगेंस्ट ज्वैलरी भी प्रदान करता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com