भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य 400 रू0 प्रति कुन्तल किये जाने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने आज पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बात करते हुये कहा कि सरकार हस्तक्षेप कर शीघ्र गन्ना मूल्य तय कराये। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अब जब पेराई सत्र शीघ्र शुरू होने वाला है ऐसे में सरकार द्वारा गन्ना मूल्य न घोषित किये जाने से गन्ना किसानों में क्षोभ व आक्रोश व्याप्त है। एक ओर जहां चीनी मिले पिछले गन्ना मूल्य से अधिक देने को राजी नहीं हैं वही दूसरी ओर कृषि लागत में वृद्धि हुयी है। ऐसे में मिल मालिकों का यह तर्क कि पिछले वर्ष की भान्ति गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाय उचित नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और शीघ्र ही इसकी घोषण करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि वैसे ही गन्ना किसान सरकार के कोप का शिकार रहा है। 11 चीनी निगम की मिलों को बेचने के प्रस्ताव के कारण जहॉं उनके चलने न चलने पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। वही बेचने की सम्पूर्ण प्रक्रिया सन्देह के घेरे में है। सरकार का यह सौदा अपने चहेते को खास लाभ पहुंचाने तक सिमट गया है। श्री दूबे ने कहा कि कृषि और कृषि से सम्बंधित विषय लगातार सरकारी उपेक्षा के शिकार रहे हैं। पूरे प्रदेश में बोआई का सीजन प्रारम्भ होने वाला है। डी0ए0पी0 बाजारों से गायब हो रही है। जमाखोर इसे इकट्ठा करने में लग गये हैं। कालाबाजारी अभी से शुरू हो गई है।
श्री दुबे ने कहा कि जमाखोर बाजार में खाद की कमी का फायदा नकली खाद बेचकर तथा तय मूल्य से अधिक रेट लेकर उठायेंगे। ऐसी परिस्थितियों में पराये देखनेको मिलता है कि जिम्मेदार जिलापूर्ति अधिकारी और कृषि अधिकारी तथा पुलिस को कालाबाजारियों द्वारा पैसा खिलाकर मनमाने तरीके से किसानों को लूटने की साजिश का हिस्सा बनाया जाता है। श्री दुबे ने मांग की कि सरकार तत्काल बाजार में खाद आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये। ब्लेक मार्केटिंग व नकली सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे। किसानों को लूटने वालों तथा बिचोलियों को कड़ा सबक सिखाया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com