Archive | October 23rd, 2010

साले ने खिलाया बहनोई को जहर

Posted on 23 October 2010 by admin

थानाक्षेत्र बल्दीराय के अन्र्तगत ग्राम सभा बहेरी पंड़रे निवासी इकरार बेग उर्फ लल्लू उम्र लगभग 25 वशZ अपनी ससुराल नन्दौली गनापुर स्थिति अपने ससुर फारूख खां के यहां गया था। जहां पर उसके साले रिजवान ने उसे धोखे से जहर खिला दिया। जिससे उसकी हालत खराब होते देख उसे उसके गांव के किनारे एक बाग में फेक दिया गया जहां पर लोगो द्वारा व्यक्ति को पहचानने के बाद उसके घर पर सूचना दी गई। परिवार वालो ने सूचना पाकर बदहोशी हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाकर इलाज करवा रहे हैं जहां पर उसकी हालत गम्भीर बनी हंई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोटर साईकिल व साईकिल की टक्कर

Posted on 23 October 2010 by admin

थानाक्षेत्र हलियापुर के अन्र्तगत ग्राम सभा डेहरियावां निवासी राजप्रताप सिंह पुत्र सत्यनाम सिंह अपनी मोटर साईकिल यू.पी.44 टी. 9146 से कहीं जा रहा था कि सामने से साईकिल सवार एक व्यक्ति के आ जाने के कारण से दोनो में भिड़न्त हो गई जिससे दोनो लोगो को गम्भीर चोंटे आयी तथा वहां पर मौजूद लोगो ने तुरन्त स्थानीय थाना हलियापुर को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एस.एन.तिवारी ने घायलो को अस्पताल पहुंचाकर उनके घर वालो को सूचना दी जिसपर घर वाले पहुंच कर घायलो का ईलाज करवाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पत्नी से नाराज पति ने खाया जहर

Posted on 23 October 2010 by admin

थानाक्षेत्र कुड़वार के अन्तर्गत ग्राम सरैया निवासी अरविन्द दूबे उम्र लगभग 28 वशZ पत्नी के मायके से न आने के कारण से शुक्रवार को जहर खा लिया। जिसकी वहज से उनकी हालत बिगड़ती देख परिवारजनो ने आनन फानन में जिला चिकित्सालय ईलाज के लिए लाये जहां पर उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छिटपुट विवाद के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न

Posted on 23 October 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान छिटपुट विवाद के बीच आज सम्पन्न हुआ। इस बाद विभिन्न जगहों पर तैनात कर्मचारी व पुलिस कर्मियों को काफी तैयारियों के साथ  मतदान केन्द्रो पर भ्रमण करते हुए पाया गया तथा दूसरी तरफ सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को भी विभिन्न पोलिंग बूथों पर पड़ रहे मतदान का जायजा लेते हुए देखा गया। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बक्शा नहीें जायेगा। प्रशासन की बात को ध्यान में रखते हुए बूथों पर तैनात कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को सक्रिय पाया गया जिसके चलते चुनाव मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। विभिन्न मतदान केन्द्रो पर जिलाधिकारी डॉ0 पिेंकी जोवेल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अशोक कुमार राघव ने अपने मातहब कर्मचारियों के साथ गस्त करते हुए देखे गये। चुनाव मतदान का प्रतिशत कुल 68 प्रतिशत रहा तथा कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाबा की रसोई भण्डारा में होगा प्रसाद वितरण

Posted on 23 October 2010 by admin

जिले की  मूर्ति विसर्जन  यात्रा के दौरान ऊं सांई सेवा संस्थान द्वारा आज द्वितीय विशाल भण्डारा बाबा की रसोई  आयोजित करेगी। संस्थान के मनोज  सोनी ने बताया कि बाबा की रसोई नामक भण्डारे की शुरूवात बड़ी दुगाZ माता के चौक घंटा घर पहुंचने से लेकर बाबा की इच्छा तक अनवरत चलता रहेगा। भण्डारे में स्वादिश्ट व्यंजन प्रसाद के रूप में वितरण किया जायेगा। भण्डारे की व्यवस्था में सूरज कसौधन, सन्दीप अग्रवाल, पवन कसौंधन, शंकर लाल कैलाशी, आशीश, सन्दीप, स्वदेश श्री0, अनूप श्री0, अनिल द्विवेदी सहारा समय, सन्दीप बाबा, पवन अग्रहरि, विपुल अग्रहरि, आदि कार्यकर्ताओं के सहयोग से सम्पन्न होगा। वहीं सीताकुण्ड घाट पर मूर्ति विसर्जन को पहुंचे श्रद्धालुओं को जय माता दी ग्रुप द्वारा विगत वशाZ की भान्ति इस बार भी अनवरत चलने वाला भण्डारा आयोजित किया गया है तथा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घाट पर ही चाय का वितरण पहली मूर्ति के विसर्जन से लेकर अन्तिम मूर्ति विसर्जन तक  किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in