• भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संगठनों को पहचान एवं पुरस्कृत करना
• 5 श्रेणियों के विजेताओं को 50 लाख का पुरस्कार दिया जायेगा
• आवेदन पत्र जमा करने की अंन्तिम तिथि 23 अक्टूबर 2010
एडलगिव फाउण्डेशन, एडलवाइस कैपिटल लिमिटेड का लोकोपकारी कार्यकर्ता अंग, ने एडलगिव सोशल इनोवेशन ऑनर्स 2011 की घोषणा की। इस पुरस्कार का उÌेश्य ऐसे संगठनों की पहचान करना तथा उन्हें पुुरस्कृत करना है, जो भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसका उद्देश्य ऐसे संगठनों को प्रदर्शित करना तथा समर्थन प्रदान करना है, जो भारत में महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली अनेक प्रकार की चुनौतियों को संबल प्रदान करने के लिये अनूठे प्रयास में संलग्न रहे हैं।
इस अवार्ड के तहत प्रदान की जाने वाली पुरस्कार राशि 50 लाख रूपये होगी, जिन्हें पांच श्रेणियों-स्वास्थ्य एवं कल्याण, शिक्षा, आÆथक सुरक्षा एवं आजीविका, सामाजिक व सांस्कृतिक अधिकार तथा शासन, में विभाजित किया जायेगा।
आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 23 अक्टूबर 2010 होगी, इसके उपरान्त इसकी शार्टलििस्ंटग की जायेगी। विजेता संगठनों को एक चार स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद चयनित किया जायेगा, जिसमें एक प्राथमिक आवेदन, एक आन्तरिक निर्णायक मण्डल द्वारा शार्टलिस्टिंग, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआइएसएस) के फील्ड एसेसर्स का दौरा तथा कॉर्पोरेट, मीडिया एवं सामाजिक क्षेत्र से संबद्ध प्रतििष्ठत सदस्यों के एक वाह्य निर्णायक मण्डल द्वारा किया जाने वाला अन्तिम चयन शामिल होगा। पिछले दो वषोZं से इनके पैनल में श्री हर्ष मण्डेर, मानवाधिकार कार्यकर्ता व लेखक, जिया मोदी, कॉर्पोरेट अधिवक्ता व एजेडबी पार्टनर्स के संस्थापक साझीदार, श्री शेखर गुप्ता, प्रधान संपादक, इण्डियन एक्सप्रेस, श्री विनीत राय, संस्थापक, आविष्कार, श्री वेंकट रामास्वामी, कार्यकारी निदेशक, एडलवाइस कैपिटल लिमिटेड, सुश्री अमृता पटेल, चेयरपर्सन, एनडीडीबी, श्री दीप जोशी, संस्थापक, प्रदान, सुश्री फरीदा लाम्बे, सह-संस्थापिका प्रथम एवं उप प्रधानाध्यापिका, निर्मला निकेतन कॉलेज ऑफ सोशल वर्क शामिल हैं।
इस चयन प्रक्रिया को अन्स्र्ट एण्ड यंग का सहयोग प्राप्त होगा, जोकि एक प्रक्रिया परामर्शदाता तथा अधिकृत सारणीयक (टेब्यूलेटर) के रूप में सहायता करेगा तथा साथ ही इसे टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज एक फील्ड एसेसर के रूप में अपना सहयोग प्रदान करेगा।
एडलगिव फाउण्डेशन की कार्यकारी निदेशिका एवं प्रमुख, सुश्री विद्या शाह ने कहा कि, “भारत में विशाल संख्या में महिलायें एवं लड़कियां उपेक्षित एवं असशक्तीकृत रह जाती हैं। इन पुरस्कारों के माध्यम से हम बालिकाओं से सम्बंधित समस्यों को उठाने का प्रयास कर रहे हैं तथा इन चुनौतियों से निपटने के लिये मौलिक अभिगमों के साथ संगठनों को अपना समर्थन भी प्रदान कर रहे हैं। हम भविष्य में भी निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के बीच इन विचारों एवं दृष्टिकोणों से संबधित जानकारियों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे।´´
एडलवाइस सोशल इनोवेशन ऑनर्स 2011 के विजेता की घोषणा 8 मार्च 2011 को की जायेगी, संयोगवश उसी दिन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है।
पिछले वर्ष 17 राज्यों के 281 संगठनों ने इसमें भाग लिया, जो स्वास्थ्य व कल्याण, शिक्षा, आर्थिक सुरक्षा व आजीविका, सामाजिक व सांस्कृतिक अधिकार और शासन क्षेत्र में कार्यरत हैं। इस पुरस्कार के लिये आवेदन करने हेतु http://www.edelgive.org/honours.htm पर लॉग ऑन करें अथवा एडलगिव फाउण्डेशन (022-65240579) से संपर्क करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com