िशविर में एकत्रित रक्त का उपयोग गरीब परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के इलाज में किया जायेगा
भारत गैस के कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान किया जाना प्रेरणादायक
प्रदेश आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊशा गुप्ता ने आज प्रदेश आकांक्षा समिति के तत्वाधान में छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सहयोग से सी0एस0आई0 क्लब, राजभवन में आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान िशविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस िशविर में एकत्रित रक्त का उपयोग मेडिकल कालेज में भर्ती गरीब परिवार की जरूरतमन्द महिलाओं एवं बच्चों के इलाज में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति पिछले लगभग 20 वशाZें से विभिन्न कल्याणकारी सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में लगी हुई है। इसी क्रम में आकांक्षा समिति द्वारा समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान िशविरों का आयोजन किया जाता है।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि रक्तदान िशविर में बड़ी संख्या में भारत गैस के कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करना बहुत ही प्रेरणादायक व उत्साहवर्धक है। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान िशविर का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ब्लड बैंक टीम व भारत गैस डिस्टीब्यूटर्स के कर्मचारियों के सहयोग से ही सम्भव हो सका है। िशविर में मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता की पुत्री राधिका कृश्णा ने भी रक्तदान कर स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाया। शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा 105 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए अपना पंजीकरण कराया।
िशविर के आयोजन में आकांक्षा समिति की श्रीमती ऊशा शर्मा, डॉ0 प्रतिमा भाटिया, श्रीमती मधु गुप्ता, डॉ0 रत्ना भाटिया, श्रीमती राधिका कृश्णा, श्रीमती रीता मित्तल, मेडिकल कालेज की डॉ0 तूलिका चन्द्रा व भारत गैस के टेरीटरी मैनेजर श्री शैलेश श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर श्री सन्दीप गोविल का सक्रिय सहयोग रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com