डेंगू रोग नियन्त्रण हेतु साफ-सफाई हेतु जनमानस को जागरूक किया जाये
नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से साफ-सफाई व फागिंग करना सुनिश्चित करें
मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रदेश में डेंगू रोग की वर्तमान स्थिति एवं नियन्त्रण हेतु की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा करते हुए रोग के नियन्त्रण हेतु अपने निकट साफ-सफाई के लिए जनमानस को जागरूक करने के निर्देश देते हुए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सफाई, फागिंग व एन्टी लार्वा छिड़काव की प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि निरोधात्मक कार्यवाही हेतु जैसे कि पानी एकत्रित न होने देना, समय-समय पर पानी बदलते रहना तथा पानी को ढककर रखने इत्यादि के बारे में जनमानस को जागरूक किया जाये।
एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव श्री गुप्ता को जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रदीप शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदीय चिकित्सालयों में डेंगू रोग के उपचार हेतु आवश्यक औषधियां एवं आई0वी0फ्लूइड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। प्रदेश की एपेक्स सेन्टीनेल लैब, एस0जी0पी0जी0आई0 तथा 10 अन्य सेन्टीनल लैब-मेडिकल कालेज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, झांसी, इलाहाबाद, मेरठ, वाराणसी व जिला चिकित्सालय गाजियाबाद, अथोरिटी चिकित्सालय नोएडा व रीजनल लैब, स्वास्थ्य भवन में डेंगू जांच हेतु एलाइजा रीडर व जांच किट उपलब्ध है तथा इन सभी चिकित्सालयों मेंं जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि डेंगू प्रभावित समस्त जनपदों में 233 ली0 पायरेथ्रम 2 प्रतिशत, फागिंग हेतु 567 ली0 मैलाथियान तथा 585 ली0 अबेट एन्टीलारवल जनपदों को आवंटित किया गया है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री शुक्ला ने बताया कि डेंगू रोग के गम्भीर रोगियों के इलाज की व्यवस्था लखनऊ के एस0जी0पी0जी0आई0, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, बलरामपुर चिकित्सालय, आर0एम0एल0 चिकित्सालय तथा प्रदेश के समस्त जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरकारी प्लेटलेट सेपरेशन यूनिट एस0जी0पी0जी0आई0, मेडिकल कालेज लखनऊ, वाराणसी तथा कानपुर में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त सात अन्य जनपदों मेरठ, झांसी, गोरखपुर, बरेली, सहारनपुर, आगरा तथा इलाहाबाद में इस सुविधा को उपलब्ध कराये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।
बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ श्री शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में 06 जीप माउन्टेड फागिंग मशीन तथा 20 साइकिल माउन्टेड फागिंग मशीन द्वारा जोन व वार्ड वार नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार फागिंग करायी जा रही है। शीघ्र ही 06 नई जीप माउन्टेड फागिंग मशीन नगर निगम को उपलब्ध होनी है।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पी0के0 सारंगी, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com