Archive | October 4th, 2010

हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज हाउस में सभी आवश्यक तैयारियां दस अक्टूबर तक अवश्य पूर्ण कर ली जाएं-जिलाधिकारी

Posted on 04 October 2010 by admin

आगामी 12 अक्टूबर2010 से हज यात्रियों का हज हाउस से अपने गन्तव्य के लिए हवाई अडडे हेतु प्रस्थान आरम्भ हो जाएगा और यह प्रक्रिया निरन्तर एक माह तक जारी रहेगी । अत: हज यात्रियों का आगमन हज हाउस में 10 अक्टूबर 2010 से आरम्भ हो जाएगा। इसको दृष्टिगत  रखते हुए समस्त सम्बन्धित विभाग हज हाउस तथा उसके आस-पास 10 अक्टूबर से पूर्व सारी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराने हेतु सभी महत्वपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर लें जिससे हज यात्रा पर जाने वाले किसी यात्री और उनके खिदमतगारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।यह निर्देश आज हज तैयारी सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने कलेक्ट्रेट स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार में दिये। उन्होने कहा कि अग्निशमन विभाग आग से निपटने हेतु पर्याप्त सुरक्षात्मक उपाय भोजन आदि बनने के स्थान पर सुनिश्चित करें। इस अवसर बताया गया कि निरन्तर विद्युत आपूर्ति बनाये ेरखने के उददेश्य से विद्युत के दो गैंग शिफ्टवार 24 घंटे कार्यरत रहेंगे और 400 के0वी0 का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध रहेंगें जबकि नगर निगम द्वारा 60-60 के0वी0 के दो जेनरेटर भी आपात स्थिति के के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी ने कानपुर रोड सहित प्रमुख स्थलों पर बल्ब लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि खिदतमगारों के लिए भी बाहर निर्धारित स्थल पर शौचालयों तथा पानी व जल निकासी आदि की वांछित सुविधाएं प्रदान की जाए।

पेयजलापूर्ति हेतु हज हाउस में आठ तथा दो टैंकर बाहर नालियों पर ही खड़ें करे जिससे कीचड़ न हो और लान की घास काटने के साथ ही जो शौचालय नीचे व ऊपर बनना है उनका सुव्यवस्थित निर्माण कराये  तथा पािर्कंग स्थल पर 20 अस्थाई शौचालय नगर निगम निर्मित करा दें। प्रथम तल ,भूतल व डारमेट्री आदि में सफाई करा दी जाए और जहां आवश्यक हो वहां लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने दायित्वों का निर्वहन करें फागिंग भी अवश्य कराये तथा रेलवे स्टेशन व दोनों बस अडडों के अलावा भी चार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था परिवहन निगम सुनिश्चित करें। यातायात व्यवस्था को हाई वे पर दुघZटना से बचने के लिए बेरीकेटिंग/स्पीड ब्रेकर आदि के माध्यम से धीमा रखा जाये । एम्बुलेन्स 24 घंटे उपलब्ध रहें तथा अस्थाई अस्पताल के साथ ही हज कन्ट्रोल रूम की स्थापना करें और मरम्मत से सम्बन्धी सामान तथा स्टाफ की उपस्थिति भी एक माह तक 24 घंटे सम्बन्धित विभाग मोबाइल नम्बरों की उपलब्धता के साथ सुनिश्चित करें। हज यात्रा का नोडल अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री चतुर्भुजी गुप्ता को नियुक्त किया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री रमाकान्त पाण्डेय,पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी हरीश कुमार ,अपर नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया जलकल के ए0ई0 ओ0पी0सक्सेना,अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री चतुभुZजी गुप्ता,अधिशासी अभियंन्ता लेसा श्री आर0एन0सरोज परिवहन से एस0सी0गुप्ता,फायर विभाग से राधेश्याम सिंह उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2010 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सुचारू रूप से दायित्व का निर्वहन करे-जिलाधिकारी

Posted on 04 October 2010 by admin

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं) श्री अनिल कुमार सागर ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2010 को शान्ति पूर्वक,स्वतन्त्र निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वह मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए अपने दायित्वों का भली-भान्ति निर्वहन करंें। यह निर्देश उन्होने आज कलेक्ट्रेट के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को देते हुए बताया कि पंचायत निर्वाचन हेतु जनपद को 97 सेक्टर और 19 जोन में विभाजित किया गया है ओैर प्रथम चरण के मतदान हेतु दस अक्टूबर को चिनहट और बी0के0टी0 विकास खण्डों के लिये विकास खण्ड चिनहट इन्दिरानगर स्थित कार्यालय से तथा  बी0के0टी0 इन्टर कालेज से प्रात: आठ बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी अपनी देख-रेख में सेक्टर मजिस्ट्रेट कराएंगें जिससे प्रथम चरण का मतदान 11 अक्टूबर2010 को निर्धारित समय प्रात: सात बजे से आरम्भ होने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

इस सन्दर्भ में आयोग के विस्तृत दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) उपजिलानिर्वाचन अधिकारी(पं) श्री राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में जिन मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है वह वाहन प्राप्त होते ही क्षेत्र का भ्रमण करके प्रतिभागियों की बेैठक कर लें जिससे मतदान के दिन शान्ति बनी रहें। उन्होने कहा कि एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास 5-6 मतदान केन्द्र होंगे जिन पर पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण उन्हें भली-भान्ति करना होगी। उन्होने कहा कि विजीटर शीट पर अपना भ्रमण अंकित करे तथा मतदान केन्द्र पर किसी भी स्थिति में 200 मीटर के अन्दर प्रचार सामग्री न लगे साथ ही तिरपाल और टेन्ट आदि भी न लगने दें तथा धारा-144 का कड़ाई से पालन कराते हुए एजेन्टों को पोलिंग स्टेशन के बाहर बरामदे या ऐसे स्थान पर बैठाया जाए जहां से वे मतदान करने जा रहे मतदाता को भली-भॉति देख सके और बाहर से ही पोलिंग स्टेशन के अन्दर हो रही पूरी प्रक्रिया भी उन्हें दिखाई पड़ती रहे। अभिकर्ता और मतदाता को पोलिंग स्टेशन के अन्दर मोबाइल भी न ले जाने देंं ।

अधिकारियों की जिज्ञासाओं को शान्त करते हुए उन्होने बताया कि चिनहट मे न्दो तथा बी0के0टी0 में चार जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। अत: उनके सम्पर्क में रहने के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी ,आर0ओ0 तथा उपजिलाधिकारियों से दूरभाष पर भी सम्पर्क बनाये रहें। उपजिलाधिकारी सदर सुश्री किंजल सिंह से 9454416490,बी0के0टी0 श्री पवन कुमार गंगवार से 9454416493,मलिहाबाद श्री सोबरन सिंह से 9454416492 तथा मोहनलालगंज में श्री सुनील कुमार चौधरी से 9454416491, पर सम्पर्क किया जा सकता हेै उक्त के अलावा उन्होने सम्बन्धित थानों/चौकियों के नम्बर भी  अपने पास रखने के निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील/अति संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा मतदान पार्टियों से भी मोबाइल नम्बरों का आदान प्रदान कर लें। किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने देें। क्षेत्र में भ्रमण हेतु वाहन अपर जिलाधिकारी(आपूर्ति) के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 22 से प्राप्त होगेें।

उन्होने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्वों को चार स्टेज में विभाजित किया ग्रया है। जिसके अन्तर्गत प्रथम स्टेज में वह अपने आवंटित जोंन/सेक्टर का नाम व संख्या तथा विकास खण्ड की स्थिति आदि की जानकारी होगी जो वह पहले ही प्राप्त कर चुके हैं । द्वितीय स्टेज में मतदान सम्पन्न कराने के लिये गठित मतदान दलों के अपने गन्तव्य से मतदान स्थल पर रवानगी के समय उन्हें देखना होगा कि अपेक्षित निर्वाचन सामग्री आवश्यक पुलिसबल/सुरक्षा गार्ड के साथ निर्धारित वाहन से मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित कराएंगें। सायंकाल सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रेटों को रिपोर्ट देंगे कि मतदान पार्टियों बूथों पर पहुंच गई है और मतदान के लिये तैयार हैं तृतीय स्टेज मतदान के दिन होगी जिसके अन्तर्गत मतदान के लिये दिनांक व समय से कम से कम एक घंटे पूर्व अपने नियुक्ति के विकासखण्ड मुख्यालय पर पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी को अपनी उपस्थिति से अवगत कराना होगा ओर मतदान प्रारम्भ होने से समाप्त होने के बीच प्रात: दस बजे अपरान्ह दो तथा मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद अर्थात तीन बार प्रत्येक मतदान स्थल पर कितने प्रतिशत मतदान हो चुका है इसकी सूचना जोनल मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी को देना आवश्यक होगा जबकि चौथी ओैर अन्तिम स्टेज में मतदान सम्पन्न होने के बाद सील्ड मतपेटियों के मतगणना स्थल/विकास खण्ड मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में आवश्यक प्रपत्रों जिनमें पीठासीन अधिकारियों की डायरी आदि निर्वाचन सामग्री सम्मिलित है के साथ जमा कराने का दायित्व भी सेक्टर मजिस्ट्रेट का ही होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2010,चौथे चरण के लिए मोहनलालगंज एवं गोसाईगंज में नामांकन प्रारम्भ।

Posted on 04 October 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायतेंा के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2010 के अन्तर्गत सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत के सदस्यों के लिए आज  मोहनलालगंज एवं गोसाईगंज  खण्ड विकास में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है जनपद के चौथे चरण में होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया के चौथे चरण के  अन्तर्गत आज से 6 अक्टूबर तक आठ बजे से अपराहन 4 बजे तक नामांकन, 7 से 10 अक्टूबर तक  प्रात: 8-00 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच( 8 अक्टूबर को माहाराजा अग्रसेन जयन्ती तथा 9 अक्टूबर को मा0कांशीराम जी के निर्वाण दिवस पर निर्वाचन सम्बन्धी कोई कार्य नही किया जायेगा) चौथे चरण की नाम वापिसी 11 व 12 अक्टूबर को प्रात: से अपराहन 3 बे तक नाम वापिसी तथा 12 अक्टूबर को अपराहन 3 बजे से प्रतीक आवांटन होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) /जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने बताया कि  चौथे चरण के अन्तर्गत मतदान 25 अक्टूबर 2010 को  प्रात: 7 बजे से सायंकाल 5 बजे तक होगा तथा मतगणना  28  अक्टूबर 2010 को होगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड मोहनलालगंज में जिन 75 ग्राम पंचायतों में प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है वे:-करोरा, अचलीखेडा, जमालपुर ददुरी,बलसिंहखेडा, देवती, कुबहरा, तमोरिया नदारपुर,नबीनगर(नगराम), अमवां मुर्तजापुर, गढा, समेसी, उतरावां, पतौना, कमालपुर बिचलिका, शाह मोहम्मदपुर अपैया, मीरखनगर, छतौनी, कांटा-करौन्दी, हसनपुर करेन्दी, सलेमपुर अचाका, करनपुर, बैरीसालपुर, शेरपुर लवल, नन्दौली, निगोहां, भावाखेडा, रामपुर गढी जमुनी, दखिना शेखपुर, पुरहिया, नटौली, हरिहरपुर पटसा, लालपुर, भटपुररतनपुर, बिरसिंहपुर, भद्दीसिर्स, दयालपुर, मंगटैया, राती, , रधुनाथखेडा, कनकहा, मस्तीपुर, मदापुर, गढ़ीी(महदौली), भौदरी, डेहवा, भसण्डा, उत्तरगांव, भदेसुआ, थनुवा साण्ड, मऊ, खुजेहटा, पुरसेनी, रायभान खेडा, डलौना(हरकंसगढी),गौरा, कुढा, डाडा सिकन्दरपुर, हुलासखेडा, बिन्दौआ, अतरौली, देवरिया भरोसवा, मीरानपुर, कोडरारायपुर, सिसेण्डी, सल्सामऊ हिल्गी, परसपुर ठट्ठा, बरवलिया, कुसमौरा, गोविन्दपुर, जबरौली, दहियर, दाउदनगर, सरकुसा,परेहटा तथा खुजौली है ।

जिलाधिकारी ने बताया कि गोसाईगज विकास खण्ड की जिन 73 ग्राम पंचायतों में प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है वे सलेमपुर, रहमतनगर, बरूआ, घुसकर, मोहम्मदाबाद, घौरहरा, रसूलपुर टिकनियांमऊ, गौरियाकलां, सुरियामऊ, फरीदपुर, महमूदपुर, नूरपुर बेहटा,, चुरहिया, बक्कास, मस्तेमऊ, माढरमऊ, सोनई कजेहरा, पहाडनगर टिकरिया, सिकन्दरपुरअमोलिया, सिद्धपुराभट्ट, मोहारीखुर्द, मोहरीकलां, सेमसपीतपुर, सिठौलीकला, भट्ठीबरकतनगर, भौराखुर्द, सरईगुदौली, केवली, अस्ती, कपेरा, मदारपुर,  बघौली, मगईमऊ, सेल्हूमऊ, आदमपुर मितौली, हुसैनाबाद( दुल्हापुर),  हरदोइया, अनैयाखरगापुर,घुडसरा,बजगिहाखरोग, बहरौली, आदमपुर नौबस्ता, रसूलपुर आशिक अली,, मोमीखेडा, मो0पुर गढी, बसरहिया, सेखनपुर, काजीखेडा, निजामपुर, बेगरियामऊ, मलौली, जहांगीरपुर, मीसा, बाजूपुर, सलौली, दुलारमऊ, कबीरपुर, कासिमपुर विरूहा, सेमनापुर, सदरपुर करोरा, चान्दसराय, मंगहुआ, सठवारा, बेली, शिवलर, रामपुर सदरा, इचवलिया पहासा, रतियामऊ, बस्तिया, महुराकलां, पंचरारा, जौखण्डी, हसनापुर तथा महुराखुंर्द है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वादों के निस्तारण में तेजी लाए राजस्व अधिकारी।

Posted on 04 October 2010 by admin

अवैध कब्जाधारको के विरूद्ध हो कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह दायरे के सापेक्ष अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करें दायरे से कम वाद निस्तारित नही होने चाहिए। उन्होने सभी अपर जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, अपर नगर मैजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि न्यायालयों में नियमित रूप से बैठकर वादों की सुनवाई करके उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। श्री सागर आज स्वर्ण जयन्ती सभागार में मासिक स्टाफ बैठक में राजस्व कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने पट्टो पर अवैध कब्जा की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हे जेल भेजा जाए। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अमीनवार वसूली लक्ष्यों का निर्धारण कर तद्नुसार समीक्षा करने के लिए कहा । मलिहाबाद में अपेक्षित वसूली न होने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने तथा वसूली में रूचि न लेने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करके अवगत कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री आर0के0सिंह ने बताया कि 2262 वाद गत माह तक निस्तारित किये जा चुके है। इसके साथ ही 1734 स्टाम्प वादों का निस्तारण किया गया है। कृषक दुघZटना बीमा के 49 प्रकरण निस्तारित किये गये है अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अनिल कुमार पाठक ने  राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा के दौरान  बताया कि विविधि देयों में कुल 1730 लाख की वसूली हुई है जबकि मुख्य देय में 67.02 लाख की वसूली हुई है।

बैठक में अपरजिलाधिकारी आर0के0पाण्डेय, रामसिंधासन प्रेम, नगर मैजिस्ट्रेट ए0के0चौरसिया सहित सभी उपजिलाधिकारी, अपर नगर मैजिस्ट्रेट व तहसीलदार उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2010,जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आज 24 नामांकन।

Posted on 04 October 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद में नामांकन पत्रों के दाखिल करने का सिलसिला जारी है आज जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 24 नामांकन पत्र भरे गए। जिनमे वार्ड संख्या उन्नीस में 05, बीस में 07, इक्कीस में 01, बाइस में 03, तेईस में 00,चौबीस में 03,पच्चीस में 03 तथा वार्ड संख्या छब्बीस में 02 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड मोहनलालगंज व विकास खण्ड गोसाईगंज में आज से  चौथे चरण के लिए ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला जारी रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि……

Posted on 04 October 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी 6 अक्टूबर को मथुरा के दीनदयाल उपाध्याय ग्राम नगला चन्द्रभान में आयोजित विशाल संगमन में हिस्सा लेंगे। श्री गडकरी इस अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन, सिद्धान्त और कार्य व्यवहार पर विचार भी व्यक्त करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव में घोर अराजकता….

Posted on 04 October 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव में घोर अराजकता, नियमविरूद्ध कार्रवाई और बाहुबल, धनबल, शराबबल के लिये बसपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि सत्तापक्ष के बाहुबली गरीबों और दलितों का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं और उन्हें जोर-जबर्दस्ती के बल पर चुनाव प्रक्रिया से अलग हटा रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गोण्डा के करनैलगंज ब्लाक में रामपाल पासवान का नामांकन पर्चा ही फाड़ दिया गया। देवरिया जिले के रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बनियैनी गांव के एक दलित को चुनाव में नामांकन पत्र भरने के कारण ही पुलिस ने अनावश्यक रूप में गिरफ्तार किया। बसपाई बाहुबलियों ने पूरे राज्य में पंचायती चुनाव को मखौल बना कर रख दिया है।

श्री दीक्षित ने कहा कि पंचायत चुनाव से अलग रहने की बसपाई घोषणा ढोंग है। बसपा के विधायक, सांसद और कोआर्डिनेटर अपने-अपने लोगों को जिताने के लिये बाहुबल का खुल्लम खुल्ला प्रयोग कर रहे हैं। पुलिस उनके साथ है। राज्य का पुलिस तन्त्र बसपाईयों के इशारे पर गैरबसपा उम्मीदवारों को उत्पीड़ित कर रहा है। बसपा के बाहुबली पंचायत चुनाव को जोर-जबर्दस्ती, धनबल व दारूबल के दम पर मखौल बना चुके हैं। बसपा सरकार और उसके प्रशासन तन्त्र ने चुनाव प्रक्रिया को भ्रष्ट बनाया है। इस सरकार में निभÊक निष्पक्ष मतदान की कौन कहे गैरबसपा व्यक्ति के प्रत्याशी बनने की भी स्वतन्त्रता नहीं है।

प्रवक्ता ने मांग की कि चुनाव आयोग सीधे हस्तक्षेप करे। निष्पक्ष और निभÊक प्रत्याशिता व मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर……..

Posted on 04 October 2010 by admin

माजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री रियाज अहमद, विधायक पीलीभीत को नामित किया है। श्री यादव ने उम्मीद जताई है कि श्री रियाज अहमद संगठन  को सक्रिय एवं सशक्त बनाने तथा समाजवादी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजेन्द्र चौधरी ने कहा…..

Posted on 04 October 2010 by admin

समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा  गांव पंचायत के चुनावों में मुख्यमन्त्री के निर्देश पर सत्तारूढ़ दल के नेता एवं उनके सहयोगी बने अधिकारी व्यापक स्तर पर गड़बड़ी करने में लग गए हैं। प्रदेश के बजट पर डाका डालने के बाद पंचायतों में विकास के लिए आने वाले कोश की लूट के लिए उन पर कब्जे के साथ खासकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के विरूद्ध साजिशें रची जा रही हैं। मुख्यमन्त्री के इशारे पर इटावा में समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए आज फर्जी मुकदमा कायम कराया गया है।

टाण्डा (अम्बेडकरनगर) मध्य प्रथम क्षेत्र से जिला पंचायत  प्रत्याशी जंगबहादुर ने संयुक्त सचिव राज्य निर्वाचन आयेाग से शिकायत की है कि उसके ही क्षेत्र से संसदीय कार्यमन्त्री की पत्नी भी उम्मीदवार है। उनको निर्विरोध जिताने के लिए उस पर एवं अन्य चार प्रत्याशियों पर प्रशासनिक और पुलिसिया दबाव डाला जा रहा है कि वे अपने नामांकन वापस ले ले। समाजवादी पार्टी इसकी निन्दा करती है और चेतावनी देना चाहती है कि आतंक और साजिशों के बल पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की निश्पक्षता एवं स्वतन्त्रता से खिलवाड़ करना बसपा सरकार को बहुत मंंहगा पड़ेगा।

सत्तारूढ़ दल ने पंचायतों के चुनाव भी लोकसभा और विधान सभा चुनावों की तरह अराजकतत्वों के लिए खेल का मैदान बन दिया हैं। चुनाव की आचार संहिता का मखौल उड़ाया जा रहा है। यह स्थिति गम्भीर और चिन्तनीय है। इससे तो इन पंचायतों के चुनाव की पूरी पृश्ठभूमि ही कलंकित हो जाएगी।

चुनावी रंजिश में हत्याओं की यह श्रंृखला रूकने वाली नहीं है। कहीं विरोधी की फसल फूंकी जा रही है, तो कहीं डराने धमकाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में ‘ाामिल अराजक तत्वों ने हथियार बनाने का भी धंधा ‘ाुरू कर दिया है। सत्तारूढ़ दल के कारण नकली ‘ाराब का अधांधुध प्रयोग तो पहले से ही जानलेवा साबित हो रहा है।

लोकतन्त्र को कलंकित करने की उसकी कार्यवाहियां अतन्त: उस पर ही भारी पड़ेगी क्योकि मुख्यमन्त्री की लूट, वसूली और भ्रश्टाचार को संरक्षण देने की रीति-नीति से जनता बुरी तरह क्षुब्ध और आन्दोलित है।

यह घोर निन्दनीय है कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री स्वयं तमाम तरह की गड़बड़ी कराना चाहती हैं ताकि पंचायतों पर भी उनका कब्जा कायम हो सके। उसके अधिकारी भी वसूली और लूट में लिप्त हैं जिसकी अवैध कमाई उनके मुुंह में लग गई है। सरकार स्वयं भ्रश्ट तन्त्र को प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमन्त्री कानून-व्यवस्था पर बस औपचारिक बयान देकर चुप बैठ जाती हैं। उन्हें लोकतन्त्र पर छा रही इस काली छाया से डर नहीं लगता है। लेकिन यह स्थिति खतरनाक है। चुनावों की निश्पक्षता एवं स्वतन्त्रता पर आंच आई तो फिर गांव-गांव में अराजकता और अव्यवस्था को रोक पाना लगभग असम्भव होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नूरा कुश्ती से बाज आये सपा-भाजपा और कल्याण :- चान्द मुलायम मुसलमानों के हमदर्द तो ‘ापथ पत्र के साथ दायर करें याचिका

Posted on 04 October 2010 by admin

रामजन्मभूमि-बाबरी मिस्जद के मालिकाना हक के फैसले पर चर्चा के बाद इिन्डयन मुस्लिम लीग के जिलाध्यक्ष सईद अहमद चान्द ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा प्रकरण पर आये फैसले को लेकर सेंकी जा रही राजनैतिक रोटी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, भाजपा और पूर्व मुख्यमन्त्री कल्याण सिंह नूरा कुश्ती से बाज आयें,

रविवार को इिन्डयन मुस्लिम लीग के जिला कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में सदस्यों के साथ जिलाध्यक्ष श्री अहमद ने अयोध्या के विवादित प्रकरण पर उच्च न्यायालय के आये फैसले पर घंटों विचार विमशZ किया, लीग की मानें तो उन्होंने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया है, लीग ने मुसलमानों से अपील की है कि घबराने की जरुरत नही है, तीनों जजों ने जो फैसला दिया है वह इस बिना पर कि इससे देश का सौहार्द बना रहे, लेकिन आगे विकल्प खुला हुआ है, सुप्रिम कोर्ट में मामले को चुनौती दी जायगी, वहीं लीग की ओर जिलाध्यक्ष श्री अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमन्त्री कल्याण सिंह जिस तरह अब फैसले को लेकर नूरा कुश्ती खेल रहे हैं उसकी मुस्लिम लीग घोर निन्दा करती है, श्री अहमद ने कहा कि अगर सपा प्रमुख मसलमानों के इतने हितैशी हैं तो उन्हें चाहिये कि जफरयाब जिलानी और सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से ‘ापथ पत्र के साथ याचिका सुप्रिम कोर्ट में दायर करें, अगर वह ऐसा नही कर सकते तो अपना खेल बन्द करते हुए भोले भाले मुसलमानों को ठगना बन्द कर दें, मसलमान अपना रास्ता खुद ही ढ़ूढ़ निकालेगा, बैठक में मुख्य रुप से महासचिव अनीस अहमद, उपाध्यक्ष लुकमान, नगर अध्यक्ष खुशीZद अहमद, यूथ जिलाध्यक्ष मो ‘ाम्स बाबू प्रधान, नगर प्रचार मन्त्री हमीदउल्ला पप्पू, अतीक अहमद सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे,

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in