अवैध कब्जाधारको के विरूद्ध हो कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह दायरे के सापेक्ष अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करें दायरे से कम वाद निस्तारित नही होने चाहिए। उन्होने सभी अपर जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, अपर नगर मैजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि न्यायालयों में नियमित रूप से बैठकर वादों की सुनवाई करके उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। श्री सागर आज स्वर्ण जयन्ती सभागार में मासिक स्टाफ बैठक में राजस्व कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने पट्टो पर अवैध कब्जा की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हे जेल भेजा जाए। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अमीनवार वसूली लक्ष्यों का निर्धारण कर तद्नुसार समीक्षा करने के लिए कहा । मलिहाबाद में अपेक्षित वसूली न होने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने तथा वसूली में रूचि न लेने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करके अवगत कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री आर0के0सिंह ने बताया कि 2262 वाद गत माह तक निस्तारित किये जा चुके है। इसके साथ ही 1734 स्टाम्प वादों का निस्तारण किया गया है। कृषक दुघZटना बीमा के 49 प्रकरण निस्तारित किये गये है अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अनिल कुमार पाठक ने राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा के दौरान बताया कि विविधि देयों में कुल 1730 लाख की वसूली हुई है जबकि मुख्य देय में 67.02 लाख की वसूली हुई है।
बैठक में अपरजिलाधिकारी आर0के0पाण्डेय, रामसिंधासन प्रेम, नगर मैजिस्ट्रेट ए0के0चौरसिया सहित सभी उपजिलाधिकारी, अपर नगर मैजिस्ट्रेट व तहसीलदार उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com