यूनिनॉर ने अन्तर्राश्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन हैण्ड-इन-हैण्ड के इण्डिया चैप्टर साथ मिलकर भारत के गांवों में महिलाओं की उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली पायलट परियोजना लॉन्च की है। इस कार्यक्रम के लिए चुनी गई हर औरत को कंप्यूटर पर काम करने के बारे में प्रिशक्षण दिलाया जाएगा और साथ ही आजीविका कमाने के सम्बंधित अवसरों का लाभ उठाने के बारे में समुचित जानकारी भी दी जाएगी। इसके बाद हर महिला उद्यमी के लिए एक सिटीज़न सेंटर भी स्थापित किया जाएगा जिसके जरिए वह प्रिशक्षण सत्रों का संचालन करने के अलावा कंप्यूटर के व्यावसायिक प्रयोग की सुविधा तथा अन्य आईटी सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकेगी।
यूनिनॉर का हैण्ड-इन-हैण्ड प्रोग्राम अब एमविमेन प्रोग्राम के साथ मिलकर काम कर रहा है जो महिलाओं को भी मोबाइल दायरे में लाने पर ध्यान जमा रहा है और इसका मकसद तीन साल के अन्दर मोबाइल के मामले में लैंगिक अन्तर को 300 मिलियन से घटाकर 150 मिलियन तक लाना है। समाज के हािशए पर जीवन-बसर कर रही औरतों को मोबाइल कनेक्टिविटी तथा सेवाओं तक पहुंच का लाभ दिलाने वाली यह पहल उन्हें अधिक सशक्त बनाने तथा उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएगी।
इस परियोजना को आज जीएसएमए एमविमेन पहल के लॉन्च के मौके पर रॉब कॉनवे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जीएसएमए द्वारा प्रदिशZत किया गया। इस पहल को अमरीकी विदेश मन्त्री हिलेरी िक्लंटन तथा चेरी ब्लेयर फाउण्डेशन फॉर विमेन की संस्थापक चेरी ब्लेयर का समर्थन हासिल है। इस गठबंधन की बदौलत युनिनॉर की हैण्ड-इन-हैण्ड परियोजना कार्यक्रम के संचालन के लिए जीएसएमए से तकनीकी सहायता, वििशश्ट उत्पादों और वैस को तैयार करने के लिए जीएसएमए से समर्थन हासिल कर सिटीज़न सेंटर पहल को सहयोग देगी।
राजीव बावा, कार्यकारी उपाध्यक्ष, कार्पोरेट मामले, युनिनॉर ने कहा, ´´इस प्रोग्राम के तहत् औरतें अपने समूह की दूसरी औरतों को प्रिशक्षण देगी और इस तरह यह कार्यक्रम अपने ही प्रयासों से आगे बढ़ने वाला है जो आगे चलकर अधिकाधिक सिटीज़न सेंटर तथा सिटीज़न सेंटर उद्यमियों को तैयार करेगा। हमने 50 केन्द्रों के साथ शुरूआत की है और हम दिसम्बर तक 500 अतिरिक्त केन्द्रों को खोलने की वचनबद्धता जाहिर कर चुके हैं। हम इस कार्यक्रम को दूसरे राज्यों तक भी पहुंचाएंगे।“ उन्होंने कहा, ´´यह परियोजना एक वैिश्वक लक्ष्य का हिस्सा है जिसे वैिश्वक नेताओं तथा संगठनों का समर्थन प्राप्त है। इस परियोजना के लिए जीएसएमए के समर्थन की बदौलत हम इस लक्ष्य को हासिल करने में अपनी भूमिका निभाने में सफल रहेंगे।“
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com