त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान छिटपुट विवाद के बीच आज सम्पन्न हुआ। इस बाद विभिन्न जगहों पर तैनात कर्मचारी व पुलिस कर्मियों को काफी तैयारियों के साथ मतदान केन्द्रो पर भ्रमण करते हुए पाया गया तथा दूसरी तरफ सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को भी विभिन्न पोलिंग बूथों पर पड़ रहे मतदान का जायजा लेते हुए देखा गया। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बक्शा नहीें जायेगा। प्रशासन की बात को ध्यान में रखते हुए बूथों पर तैनात कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को सक्रिय पाया गया जिसके चलते चुनाव मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। विभिन्न मतदान केन्द्रो पर जिलाधिकारी डॉ0 पिेंकी जोवेल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अशोक कुमार राघव ने अपने मातहब कर्मचारियों के साथ गस्त करते हुए देखे गये। चुनाव मतदान का प्रतिशत कुल 68 प्रतिशत रहा तथा कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com