सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक भारत रत्न डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल दिनांक 28 अक्टूबर 2010, वृहस्पतिवार को “इण्टरनेशनल इनोवेशन डे´´ मना रहा है, जिसका भव्य उद्घाटन कल 28 अक्टूबर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर श्री आलोक रंजन, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, पर्यावरण, उ.प्र. मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवजाति की भलाई के लिए विश्व स्तर पर छात्रों के सृजनशील विचारों को एकत्रित करना व इन विचारों का आदान-प्रदान करना एवं इन्हें और आगे विकसित करना है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सृजनात्मक उत्सव के अन्तर्गत क्रिएटिव आईडिया कान्टेस्ट, पोस्टर मेकिंग कान्टेस्ट एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओ के अन्तर्गत पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका व भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्रों से बहुतायत में प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें छात्रों के बहुत ही प्रभावशाली विचार उभर कर सामने आये हैं। देश-विदेश के छात्रों की प्रवष्टियों को कल दिनांक 28 अक्टूबर को सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस में एक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। श्री शर्मा ने समस्त लखनऊवासियों को सी.एम.एस. गोमती नगर में प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए आमिन्त्रत किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा पूरे विश्व को एकता के सूत्र में पिराने का सन्देश देंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com