सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलिम्पयाड `एक्सपो-2010´ आज रंगारंग शिक्षात्मक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हो गया। चार दिनों तक चले खेलों के इस महाकुंभ में नेपाल, श्रीलंका, भूटान, यूनाइटेड अरब अमीरात, उजबेकिस्तान व भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 700 से अधिक बाल खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। एक्सपो-2010 के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जे. एस. सोंधी, डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर खेल जगत की अनेक महान विभूतियों एवं गणमान्य अतिथियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये, जिनमें भारतीय महिला हाकी टीम की पूर्व कप्तान पद्मश्री सुश्री एलिजा नेल्सन व सुश्री राजिया जैदी, वल्र्ड कराटे चैिम्पयन श्री प्रिंस हमजा एवं उ.प्र. खेल निदेशालय के निदेशक डा. हरि ओम, आई.ए.एस. आदि प्रमुख हैं। इस अवसर मुख्य अतिथि श्री जे. एस. सोंधी, डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने एक्सपो-2010 में पधारे विश्व के कई खिलाड़ियों की खेल भावना की जमकर प्रशंसा की एवं विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
एक्सपो-2010 के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे एथलेटिक्स, जूडो, कराटे व सॉकर में देश-विदेश के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया तथापि एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग की ओवरऑल चैिम्पयनशिप पर मेयो गल्र्स कालेज, अजमेर, राजस्थान के छात्रों ने कब्जा जमाया जबकि जूनियर वर्ग की ओवरऑल चैिम्पयनशिप आनन्दा कालेज, कोलम्बो, श्रीलंका के नाम रही। इसी प्रकार सॉकर प्रतियोगिता की ओरवऑल चैिम्पयनशिप बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल, जूडो प्रतियोगिता की ओवरऑल चैिम्पयनशिप श्रीलंका जूडो एसोसिएशन एवं कराटे प्रतियोगिता की ओवरऑल चैिम्पयनशिप सी.एम.एस. होप टीम ने अर्जित की। इसी प्रकार एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग की रनरअप ओवरऑल चैिम्पयनशिप आल सेन्टस कालेज, नैनीताल को, जूनियर वर्ग की रनरअप ओवरऑल चैिम्पयनशिप मेयो गल्र्स कालेज, अजमेर, राजस्थान को, सॉकर प्रतियोगिता की रनरअप ओरवऑल चैिम्पयनशिप द आसाम वैली स्कूल, तेजपुर, आसाम को, जूडो प्रतियोगिता की रनरअप ओवरऑल चैिम्पयनशिप सी.एम.एस. लव टीम को एवं कराटे प्रतियोगिता की रनरअप ओवरऑल चैिम्पयनशिप नेपाल कराटे फेडरेशन, काठमाण्डू, नेपाल ने प्राप्त की।
पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जे. एस. सोंधी, डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने कहा कि खेलकूद की भावना जीवन में मिलजुलकर रहना, सहयोग करना, त्याग और तपस्या करना, हंसते हंसते हार को गले लगाना व विजय में पूरी टीम को साथ लेकर चलना सिखाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए न कि आपसी बैर भाव की भावना से खेलें। खेल में हार जीत तो होती ही है, इससे खिलाड़ियों को निराश नही होना चाहिये। श्री सोंधी ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गांधी व आर.डी.एस.ओ. की प्रधानाचार्या श्रीमती मंशारमानी को ओलिम्पयाड के सफ़ल आयोजन के लिए हादिZक बधाईयां दी।
इससे पहले पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का विधिवत शुभारम्भ `सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना´ से हुआ। इसके उपरान्त सी.एम.एस. छात्रों ने एक से बढ़कर शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर देश विदेश के खिलाड़ियों और उनके टीम प्रबन्धकों ने विदा लेने से पहले अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि विश्व एकता और विश्व शान्ति की लौ को वे कभी नहीं बुझने देंगे।
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने देश विदेश के खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों द्वारा हम शीघ्र ही विश्व एकता की ओर बढ़ सकते है। सारी मानव जाति के लिए खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल में उत्कृष्टता पाने की कोशिश करनी चाहिए। एक्सपो-2010 की संयोजिका व सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती मंशारमानी ने सभी खेल विशेषज्ञों, खिलाड़ियों और अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया व अगले एक्सपो के लिए आमन्त्रित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com