Posted on 19 September 2010 by admin
कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बेटन रिले टीम रविवार को झाँसी आ रही हैक्वींस बेटन के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। स्टेडियम की सफाई के लिए जहाँ कर्मचारियों की टीम लगाई गई है, तो यातायात में बाधा पहुँचाने वाले आवारा जानवरों को पकड़ कर गौशाला छोड़े दिए गए है।
जिला अधिकारी ने प्रशासन के साथ क्वींस बेटन रिले टीम के आगमन को लेकर पिछले दिनो क्षेत्र का भ्रमण किया था। टीम का जहाँ-जहाँ स्वागत होना है तथा जिन स्थानों से गुजरना है, वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। नगर में क्वींस बेटन रिले के स्वागत के लिए जगह-जगह गेट बनाये गए है. क्वींस बेटन रिले का स्वागत में स्क्कूली बच्चे नगरवासी क्वींस के लिए उत्साहित है
2– कॉमनवेल्थ गेम्स की बेटन रिले और भारतीय रेलवे की ओर से चलायी गयी कॉमनवेल्थ एक्सप्रेस रविवार को झाँसी पहुचेगी . इस ट्रेन में कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है. झाँसी में इस ट्रेन को देखने के लिए लोगों बड़े उत्साहित है
युवाओं पर केंद्रित 11 डिब्बों वाली इस ट्रेन में पांच बोगियों में कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी जानकारी दी गयी है, जबकि छह डिब्बे में सूचना तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति को प्रदर्शित किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स वाले डिब्बे के पहले कोच में कॉमनवेल्थ खेल का इतिहास, मसकट व प्रतीक चि: से संबंधित जानकारी दी गयी है.दूसरे कोच में दिल्ली में मेटो रेलवे का हवाई अड्डों से संपर्क, विभिन्न स्टेडियमों व दिल्ली के विभिन्न स्थानों को विस्तार से दरसाया गया है.
रेलवे के खिलाड़ियों का भी है ब्योरातीसरे कोच में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में होने वाले खेलों की जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि कौन सा खेल किस स्टेडियम में होगा. चौथा कोच भारतीय खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है. जिन खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया है, उनकी पूरी विवरणी चौथे कोच में है. पांचवें कोच में भारतीय खेलों को बढ़ावा देने संबंधी जानकारी दी गयी है. रेलवे के प्रयास की सराहनाशेष छह डिब्बों में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी है.
इस विभाग के योगदान, आइटी से हुए बदलाव, राष्टीय इ-गवर्नेस योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया है. १९-२०-२१ तक झाँसी स्टेशनों पर रुकेगी. झाँसी जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या ६ पर यह टेन लगेगी . इसे सुबह के दस से रात के आठ बजे तक निशुल्क देखा जा सकता है.
Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 17 September 2010 by admin
स्टाम्प शुल्क चोरी रोकने के उद्देश्य से चलाये जा रहे भू-स्थलीय निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत माह अगस्त में 5305 लेख पत्रों के स्थलीय निरीक्षण किए गये, जिसमें 877 लेख पत्रों में कमियां पायी गई जिसमें 6.97 करोड़ रूपये की स्टाम्प शुल्क चोरी पकड़ी गई।
निबन्धन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान जिलाधिकारियों द्वारा किये गये 347 स्थलीय निरीक्षण में से 68 मामलों में कमियां पायी गई जिसमें 58 मामलों में स्टाम्प वाद दर्ज किये गये। इसी तरह अपर जिलाधिकारियों (वित्त एवं राजस्व) द्वारा 1712 स्थलीय निरीक्षण किए गये, जिसमें 313 मामलों में स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई तथा 285 मामलों में स्टाम्प वाद दर्ज किये गये तथा सहायक महानिरीक्षकों द्वारा 3246 स्थलीय निरीक्षण किये गय,े जिसमें 496 मामलों में स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई तथा 458 मामलों में स्टाम्प वाद दायर किये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 September 2010 by admin
विश्वकर्मा जयन्ती पर आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में पूजा अर्चना के साथ बड़े धूम-धाम से विश्वकर्मा जयन्ती मनायी गई।
इस अवसर पर सूचना निदेशक, श्री अजय कुमार उपाध्याय, टेक्नीकल स्टाफ के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2010 by admin
प्रताप सेवा समिति के बैनर तले स्थानीय प्रेस क्लब मे आयोजित एक प्रेसवार्ता में एड्स सम्बन्धित मामलों पर विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। इस सन्दर्भ में 18 सितम्बर को अमेंठी पहुच रही रेड रिबन एक्सप्रेस में एड्स जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज के इसके बचाव के भी सुझाव दिये जायेगें। जिलें में प्रचार प्रसार के अलावा प्रदेश भर में प्रचार-प्रसार की बागडोर सम्भालते हुए उत्तर प्रदेश एड्स कन्ट्रोल सोसायटी, राजीव गांधी फाउन्डेशन, रेलवे मिनिस्ट्री, राश्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन ने भी कमर कसते हुए जिले में दस्तक दी है।
गुरुवार को कार्यक्रम से सम्बन्धित विशेश जानकारी और सुझाव देने के लिये लखनऊ से यहां पहुंची उत्तर प्रदेश एड्स कन्ट्रोल सोसायटी की अधिकारी डाक्टर प्रतिमा जोशी ने प्रताप सेवा समिति के बैनर तले आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि जिन्दगी जिन्दाबाद के नारे को अमेठी पहुंच रही रेड रिबन एक्सप्रेस साकार करेगी। ट्रेन में एनसीसी कैडेटों को भी प्रिशक्षित किया जायेगा। यही नही स्टेशन पर और भी तमाम कैम्प लगाया जायेगा जिसमें हेल्थ चेकअप के साथ ही साथ दवा का भी वितरण किया जायेगा। उधर प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने बताया कि लक्षित समूह के सदस्योंं एवं पीड़ितों को बस सेवा से अमेंठी रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सोंच को बदलने की आवश्यकता सबसे प्रमुख है। बतातें चलें कि रेड रिबन एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसम्बर 2009 को नई दिल्ली से चल थी। राश्ट्रीय अभियान के तहत एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारियां, उपचार, सुझाव और राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ योजना के अन्र्तगत संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देने के लिये ट्रेन को निकाला गया है। इसी कड़ी में बताया जा रहा है कि रेड रिबन एक्सप्रेस के माध्यम से युवा वर्ग के लोग यौन रोगों के प्रति जागरुक होने के साथ एड्स जैसी भयवाह बीमारी से बच सकते हैं। स्वास्थ महकमें के अधिकारियों और एड्स टीम की मानें तो वशZ 2007-2008 से रेड रिबन एक्थ्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से प्रचार-प्रसार और दवा वितरण नाको, राजीव गांधी फाउण्डेशन एवं रेलवे विभाग के सहयोग सें संचालित की जा रही है। अमेंठी मेंं रेड रिबन के पहुंचने पर टीवी, कुश्ठ रोग , आईसीडीएस, पंचायती राज, यूनिसेफ व वाटरऐड के स्टाल लगायेंज जायेगें।गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में हिन्दुस्तान फैमिली प्रमोशन ट्रस्ट के अरिवन्द मिश्रा सुल्तानपुर वेलफेयर एचआईवी/एड्स सोसायटी के अध्यक्ष िशव बहादुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2010 by admin
आगामी कुछ ही दिनों से उच्च न्यायालय उ0प्र0 अयोध्या विवाद से सम्बन्धित मालिकाना हक के सवाल पर अपना फैसला सुनायेगी। यह फैसला सभी देश वासियों के लिये मान्य है। किसी बात को लेकर आपस में जब कोई समझौता नही हो पाता है तब हम न्यायायलय की शरण में जाते है, ऐसे में कोई न्यायालय के फैसले का अवहेलना कर जन भावनाअों का भड़का कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशश करे तो उसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिये, हम एक सभ्य समाज में रहते है, जहां सिर्फ कानून का राज होगा, जंगल राज कायम करने और किसी मनमानी करने का यहां कोई अधिकार नही है।

अयोध्या से पधारे रामजानकी घाट, बड़ा मिन्दर, अयोध्या के महन्त जन्मजय शरण जी महाराज ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा अयोध्या के राम जन्म भूमि मिन्दर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्रदास जी महााज ने कहा कि हम इस मंच के माध्यम से समस्त देशवासियों को सन्देश देना चाहते है कि किसी भी सम्प्रदाय के अनुयायी जनता को अगर गुमराह करते है तो लोग-बाग उनस सावधान रहे और शान्ति का परिचय दें। न्यायालय के आदेशों का पालन करना ही हमारा धर्म है, सवैधानिक दायित्व भी है। वार्ता के क्रम में फिरंगी महल लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद ने फरमाया कि हम लोगों की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि हम न्यायालय के फैसले का सम्मान कर मुल्क में अमन चैन कायम रखे। पिछले दिनों अयोध्या के सवाल पर हजारों बेकुसूर लोगों की जानें गई, खरबों की राश्ट्रीय सम्पत्ति जल कर राख हो गई, ऐसी हालत दोबारा न हो, इसके लिये जरूरी है कि सभी अमन पसन्द लोग एक जुट होकर राश्ट्रीय एकता, अखण्डता और साम्प्रदायिक सद्भावना कायम रखे। शिया धर्म मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि अयोध्या मसले का हल दो ही तरह से सम्भव है, बातचीत के जरिये या न्यायालय के द्वारा। अब चूंकि न्यायालय फैसला सुनाने जा रही है इस लिये हम सब को इस फैसले का इन्तजार करना चाहिये और उसपर अमल करना चाहिये। वार्ता में उनहोंने आगे कहा टीले वाली मिस्जद के इमाम मौलाना फजलुर्रहमान नदवी इस बात पर जोर दिया कि फिरका परस्त ताकतों को इजाजत नही दी जा सकती है कि वह इसका राजनैतिक लाभ लेने के लिये देश का अमन चैन बिगाड़े। ऐसे तत्वों के खिलाफ शासन को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिये। कार्यक्रम के आयोजक उ0प्र0 मोमिन कांफ्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मो0 रईस अंसारी ने कहा कि हम खून देते रहे मुल्क की तामीर में, यह सिफत कायम है अपने खून की तासीर में। सन 1923 में मोमिन कांफ्रेंस मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व करते हुए राश्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना का आवाहन कर स्वतन्त्रता आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था, आज फिरसे उस ऐतिहासिक जिम्मेदारी को निभाने के लिये हिन्दू-मुस्लिम दोनों आलिमों की रहनुमाई में हम आप के सामने हाजिर है। हम जनता से और राजनैतिक दलों से अपील करते है कि राजनैतिक फायदे से ज्यादा देश के भविश्य पर ध्यान दें। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम शर्मा ने अपील किया कि हम रहे न रहे यह मुल्क रहेगा, हर मजहब के लोग रहेंगे, और कायम रहेगा इस दुनिया में इंसानियत, मोहब्बत सिर्फ नुकसान ही उठाना होगा। उन्होंने साम्प्रदायिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि सांझी संस्कृति के इस चमन में कोई बुरी नज़र न डाले हम बुलबुले है इसके यह गुलसितां हमारा। हम पहरूऐं है इसकी यह मादरे वतन हमारा। वार्ता समापन करते हुए मोमिन कांफ्रेंस के मीडिया प्रभारी एहतिशाम मिर्जा न समस्त अतिथियों को धन्यवाद देते हुए इस बात पर जोर दिया कि मुकदमें में कोई जीते या हारे गम और खुशी मनाने की जरूरत नही है। क्योंकि न्यायालय अपना काम कर रहा है और हम लोगों का काम है सिर्फ आदेशों का पालन कना। इसके खिलाफ जो भी जाता है उसे देशद्रोही माना जाएगा। नासिक महाराश्ट्र से पधारे स्वामी गणेशाचार्य महाराज एवं महन्त लक्षमणदास महाराज रायबरेली ने अपने अमूल्य विचारों से सबको देश हित में काम करने का आवाहन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2010 by admin
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार यादव ने अवगत कराया है उनके कार्यालय में 20 सितम्बर को प्रात: 10:30 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में फर्टिलाइजर कम्पनी द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर इण्टरमीडिएट/स्नातक जिनकी आयु 18 से 26 वशZ तक के अभ्यर्थी 18 सितम्बर तक अपना आवेदन पत्र जमा कर रोल नं0 प्राप्त कर सकते है । साक्षात्कार हेतु 20 सितम्बर को प्रात: 10:00 बजे सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2010 by admin
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि जनपद में बाढ को देखते हुए पशुओं के टीकाकरण हेतु ली जाने वाली लेवी मुक्त कर दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि जनपद में यमुना नदी का जल स्तर बढ जाने के कारण बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके फलस्वरूप पशुओं में पशु चिकित्सा एवं टीकाकरण पर ली जाने वाली दस रूपये तक की लेबी बाढ ग्रस्त होने के कारण मुक्त कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सघन अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण करायें ताकि पशुओं में बीमारी न फैलने पाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2010 by admin
जिला प्रशासन द्वारा नदियों में बाढ की स्थिति को देखते हुए धारा 144 के अन्तर्गत बाढ की स्थिति में किसी प्रकार की तैराकी-जलक्रीडा तथा नाव संचालन प्रतिबन्धित कर दिया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट आगरा(नगर) अरूण प्रकाश ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत आदेश दिये है कि महानगर में यमुना नदी में कोई तैराकी प्रतियोगिता आयोजित नही की जायेगी। इस आदेश का उल्घंन भा.द.वि. की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगी।
इसी क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जगदीश द्वारा ग्रामीण अंचलो के लिए आदेश पारित किये है कि ग्रामीण अंचल में स्थित किसी भी नदी में कोई तैराकी प्रतियोगिता आयोजित नही की जायेगी और न ही कोई व्यक्ति किसी को तैराकी प्रतियोगिता/ तैराकी करने हेतु प्रेरित नही करेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद की किसी भी नदी में कोई भी नाव चालक द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के नाव का संचालन नही करेगा।उन्होंने बताया है कि बाढ की स्थिति में किसी प्रकार की तैराकी-जल क्रीडा से जनहानि की प्रबल सम्भावना रहती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2010 by admin
अपर आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2010 में कार्मिकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में बताया है कि सरकारी/अर्ध सरकारी विभागो, सरकार द्वारा गठित निगमो/प्राधिकरणों आदि के कार्मिक को निर्वाचन कार्य में लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पश्ट किया है किश क्षा मित्रों को मतदान अधिकारी-तृतीय के रूप में निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी स्पश्ट किया है कि भारत सरकार के नियन्त्रणाधीन कार्यालयों के कार्मिकों को निर्वाचन कार्य में लगाए जाने पर कोई रोक नही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com