प्रताप सेवा समिति के बैनर तले स्थानीय प्रेस क्लब मे आयोजित एक प्रेसवार्ता में एड्स सम्बन्धित मामलों पर विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। इस सन्दर्भ में 18 सितम्बर को अमेंठी पहुच रही रेड रिबन एक्सप्रेस में एड्स जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज के इसके बचाव के भी सुझाव दिये जायेगें। जिलें में प्रचार प्रसार के अलावा प्रदेश भर में प्रचार-प्रसार की बागडोर सम्भालते हुए उत्तर प्रदेश एड्स कन्ट्रोल सोसायटी, राजीव गांधी फाउन्डेशन, रेलवे मिनिस्ट्री, राश्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन ने भी कमर कसते हुए जिले में दस्तक दी है।
गुरुवार को कार्यक्रम से सम्बन्धित विशेश जानकारी और सुझाव देने के लिये लखनऊ से यहां पहुंची उत्तर प्रदेश एड्स कन्ट्रोल सोसायटी की अधिकारी डाक्टर प्रतिमा जोशी ने प्रताप सेवा समिति के बैनर तले आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि जिन्दगी जिन्दाबाद के नारे को अमेठी पहुंच रही रेड रिबन एक्सप्रेस साकार करेगी। ट्रेन में एनसीसी कैडेटों को भी प्रिशक्षित किया जायेगा। यही नही स्टेशन पर और भी तमाम कैम्प लगाया जायेगा जिसमें हेल्थ चेकअप के साथ ही साथ दवा का भी वितरण किया जायेगा। उधर प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने बताया कि लक्षित समूह के सदस्योंं एवं पीड़ितों को बस सेवा से अमेंठी रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सोंच को बदलने की आवश्यकता सबसे प्रमुख है। बतातें चलें कि रेड रिबन एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसम्बर 2009 को नई दिल्ली से चल थी। राश्ट्रीय अभियान के तहत एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारियां, उपचार, सुझाव और राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ योजना के अन्र्तगत संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देने के लिये ट्रेन को निकाला गया है। इसी कड़ी में बताया जा रहा है कि रेड रिबन एक्सप्रेस के माध्यम से युवा वर्ग के लोग यौन रोगों के प्रति जागरुक होने के साथ एड्स जैसी भयवाह बीमारी से बच सकते हैं। स्वास्थ महकमें के अधिकारियों और एड्स टीम की मानें तो वशZ 2007-2008 से रेड रिबन एक्थ्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से प्रचार-प्रसार और दवा वितरण नाको, राजीव गांधी फाउण्डेशन एवं रेलवे विभाग के सहयोग सें संचालित की जा रही है। अमेंठी मेंं रेड रिबन के पहुंचने पर टीवी, कुश्ठ रोग , आईसीडीएस, पंचायती राज, यूनिसेफ व वाटरऐड के स्टाल लगायेंज जायेगें।गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में हिन्दुस्तान फैमिली प्रमोशन ट्रस्ट के अरिवन्द मिश्रा सुल्तानपुर वेलफेयर एचआईवी/एड्स सोसायटी के अध्यक्ष िशव बहादुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।