Categorized | झांसी

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बेटन रिले टीम रविवार को झाँसी आ रही है

Posted on 19 September 2010 by admin

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बेटन रिले टीम रविवार को झाँसी आ रही हैक्वींस बेटन के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। स्टेडियम की सफाई के लिए जहाँ कर्मचारियों की टीम लगाई गई है, तो यातायात में बाधा पहुँचाने वाले आवारा जानवरों को पकड़ कर गौशाला छोड़े  दिए गए है।

जिला अधिकारी  ने प्रशासन के साथ  क्वींस बेटन रिले टीम के आगमन को लेकर पिछले दिनो क्षेत्र का भ्रमण किया था। टीम का जहाँ-जहाँ स्वागत होना है तथा जिन स्थानों से गुजरना है, वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। नगर में क्वींस बेटन रिले के स्वागत के लिए जगह-जगह गेट बनाये गए है. क्वींस बेटन रिले का  स्वागत में स्क्कूली बच्चे नगरवासी क्वींस के लिए उत्साहित है

2– कॉमनवेल्थ गेम्स की बेटन रिले और भारतीय रेलवे की ओर से चलायी गयी कॉमनवेल्थ एक्सप्रेस रविवार  को झाँसी  पहुचेगी  . इस ट्रेन में कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है. झाँसी में इस ट्रेन को देखने के लिए  लोगों बड़े उत्साहित है
युवाओं पर केंद्रित
11 डिब्बों वाली इस ट्रेन में पांच बोगियों में कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी जानकारी दी गयी है, जबकि छह डिब्बे में सूचना तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति को प्रदर्शित किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स वाले डिब्बे के पहले कोच में कॉमनवेल्थ खेल का इतिहास, मसकट व प्रतीक चि: से संबंधित जानकारी दी गयी है.दूसरे कोच में दिल्ली में मेटो रेलवे का हवाई अड्डों से संपर्क, विभिन्न स्टेडियमों व दिल्ली के विभिन्न स्थानों को विस्तार से दरसाया गया है.
रेलवे के खिलाड़ियों का भी है ब्योरातीसरे कोच में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में होने वाले खेलों की जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि कौन सा खेल किस स्टेडियम में होगा. चौथा कोच भारतीय खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है. जिन खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया है
, उनकी पूरी विवरणी चौथे कोच में है. पांचवें कोच में भारतीय खेलों को बढ़ावा देने संबंधी जानकारी दी गयी है. रेलवे के प्रयास की सराहनाशेष छह डिब्बों में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी है.
इस विभाग के योगदान
, आइटी से हुए बदलाव, राष्टीय इ-गवर्नेस योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया है. १९-२०-२१ तक झाँसी स्टेशनों पर रुकेगी. झाँसी जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या ६  पर यह टेन लगेगी . इसे सुबह के दस से रात के आठ बजे तक निशुल्क देखा जा सकता है.

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in