जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि जनपद में बाढ को देखते हुए पशुओं के टीकाकरण हेतु ली जाने वाली लेवी मुक्त कर दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि जनपद में यमुना नदी का जल स्तर बढ जाने के कारण बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके फलस्वरूप पशुओं में पशु चिकित्सा एवं टीकाकरण पर ली जाने वाली दस रूपये तक की लेबी बाढ ग्रस्त होने के कारण मुक्त कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सघन अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण करायें ताकि पशुओं में बीमारी न फैलने पाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com