Archive | August 11th, 2010

लखनऊ कंाग्रेस विधान मण्डल दल के नेता प्रमोद तिवारी……..

Posted on 11 August 2010 by admin

लखनऊ कंाग्रेस विधान मण्डल दल के नेता प्रमोद तिवारी ने नियम 300 के अन्तर्गत औचित्य  प्रश्न के तहत विधान सभा के अधिवेशन का मामला उठाते हुए तर्क दिये कि भारत के संविधान के अनुच्छेन्द 168(1) के तहत विधान सभा का गठन होता है। उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रतिक्रिया तथा कार्यसंचालन नियमावली 1958 के अध्याय चार के नियम 14 के अनुसार सभा के अधिवेशन अनुच्छेद 174 के अधीन महामहीम श्री राजपाल जी मन्त्री परिषद के आग्रह पर सदन के अधिवेशन को आहूत करते हेै। जिसमें साधारणतया प्रत्येक वर्ष में सभा के तीन अधिवेशन अर्थात आय व्ययक अधिवेशन वषाZकालीन अधिवेशन व शीतकालीन अधिवेशन और 90 दिन के उप वेशन होंगे। जिसमें यथासम्भव दो माह के अन्तराल पर कम से कम दस कार्यकारी दिवसेा के लिए विधान सभा सत्र बुलाया जायेगा। जिसमें मा0 सदस्यों को जनोपयोगी समंस्यओं को उठाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके । इधर काफी समय से इसका अनुपालन नही हो पा रहा हैं जिससे यहां मा0 सदस्य जनता की समस्याओं को नही उठा पाते है। वहीं इस से उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्यसंचालन नियमावाली 1958 के अध्याय 4 के नियम 14 के सभा अधिवेशन के अनुच्छेद 174 का उलंघन होता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ प्रदेश विधान परिषद में सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा…

Posted on 11 August 2010 by admin

लखनऊ प्रदेश विधान परिषद में सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उर्जा मन्त्री रामवीर उपाध्याय ने बताया है कि इलाहाबाद,झांसी एवं चित्रकूट मण्डल के सभी जनपदो के सभी राजस्व ग्रामों का विद्युतीकरण किया जा चुका है ं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ विधान परिषद में काशी नाथ यादव द्वारा….

Posted on 11 August 2010 by admin

लखनऊ विधान परिषद में काशी नाथ यादव द्वारा जिला मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सचिवालय परिवेश के सम्बंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमन्त्री ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों के सचिवालय प्रवेश के सम्बंध में शासन द्वारा मानक सिद्वान्त निZधारित किए गये है। मानक सिद्वान्त की सर्ताे को पूर्ण करने वाले मीडिया प्रतिनिधियों को सचिवालय प्रवेश पत्र निZगत किये जाने का प्रविधान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पवित्र `रमजान´ के शुरू होने के मौके पर ……

Posted on 11 August 2010 by admin

पवित्र `रमजान´ के शुरू होने के मौके पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को हादिZक बधाई देते हुए उनकी उन्नति एवं  समृद्धि की कामना की है।

डॉ0 जोशी ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा है कि यह रमजान का यह पावन त्यौहार धर्म और ईश्वर के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस की स्थापना के 125वें गौरवशाली वर्ष पूरे…..

Posted on 11 August 2010 by admin

भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस की स्थापना के 125वें गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनहित में नि:शुल्क परामर्श एवं सर्जिकल कैम्प का आयेाजन आलम नगर हािस्पटल, सेक्टर-11, निकट राजाजीपुरम टैम्पो स्टैण्ड, मोहान रोड, राजाजीपुरम लखनऊ में दिनांक 15अगस्त,2010 से       15.सितम्बर.2010 तक शहर कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ के अध्यक्ष डॉ0 अरशद निसार द्वारा किया गया है।

यह जानकारी देते हुए डॉ0 अरशद निसार ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ द्वारा आयोजित इस चिकित्सा कैम्प में पित्त की पथरी, मूत्राशय की पथरी, गर्भाशय(बच्चेदानी) का ट्यूमर, अपेण्डिक्स, हानिZया, बवासीर, भगन्दर एवं सिजेरियन(आपरेशन द्वारा प्रसव) का इलाज किया जायेगा।

डॉ. अरशद निसार ने आगे बताया कि प्रथम 100 रोगियों का आपरेशन के लिए पंजीकरण मान्य होगा, पहले आयें, पहले लाभ पायें के आधार पर चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जायेगी।

उन्होने बताया कि कैम्प के संरक्षक विधायक एवं शहर अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल , चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशीय चेयरमैन डा. जियाराम वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खांन सहित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 शुएब निसार निदेशक आलमनगर हािस्पटल, डॉ0 पी. के.त्यागी का विशेष रूप से योगदान रहेगा। जिनके देखरेख में कुशल चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श एवं इलाज किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बहुजन समाज पार्टी सरकार के एजेण्डे में सिर्फ स्मारकों, पार्कोंे और मूर्तियों की स्थापना

Posted on 11 August 2010 by admin

बहुजन समाज पार्टी सरकार के एजेण्डे में सिर्फ स्मारकों, पार्कोंे और मूर्तियों की स्थापना है। विधानमण्डल के दोनों सदनों में पारित बजट में केवल स्मारकों के लिए ही 491 करोड़ रूपये की व्यवस्था करने से इसकी पुष्टि हो गई है। राज्य सरकार को आम आदमी के हितों और प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कल विधानसभा में पारित बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उ0प्र0 की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को स्मारकों, पार्कों और मूर्तियों के अनावश्यक निर्माण में खर्च करने के बजाय प्रदेश सरकार को भीषण मंहगाई से जूझ रही जनता के हितों के लिए और प्रदेश के विकास के लिए ठोस कार्य योजना बनानी चाहिए थी। उ0प्र0 का पूर्वांचल जहां बाढ़ से तबाह हो रहा है वहीं बुन्देलखण्ड भीषण सूखे की मार से उबर नहीं पा रहा है। प्रदेश सरकार के एक मन्त्री द्वारा पूर्वांचल के विकास और औद्योगिकीकरण के लिए 50करेाड़ की मांग करना हास्यास्पद ही नहीं पूर्वांचल की जनता के साथ भद्दा मजाक है, क्योकि इस सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षा पूर्वांचल की ही की गई है।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि बुन्देलखण्ड को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार उपेक्षा की गई है उससे ऐसा लगता है कि बुन्देलखण्ड को केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये विशेष पैकेज के कारण बसपा सरकार उसके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कुल मिलाकर विधानमण्डल में पारित बजट से स्पष्ट होता है कि बसपा सरकार विकास के नाम पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है।

कांग्रेस शासनकाल में जहां गीडा, जौनपुर में यूपीएसआईडीसी की स्थापना की गई थी वहीं मिर्जापुर, भदोही में कालीन उद्योग, अकबरपुर का साड़ी उद्योग तथा सोनभद्र एवं मिर्जापुर के बिजलीघरों के निर्माण हुए थे। इतना ही नहीं कानपुर को विश्व मानचित्र पर औद्योगीकरण के क्षेत्र में `मिनी मानचेस्टर` के रूप में स्थापित करने का श्रेय कांग्रेस पार्टी को ही है। किन्तु कानपुर में औद्योगिकीकरण एवं गैर कांग्रेसी सरकारों की उदासीनता के चलते बन्द पड़े मिलों के पुर्नरूद्धार के लिए राज्य सरकार ने बजट में कोई भी व्यवस्था नहीं की है। इतना ही नहीं बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देश की अग्रणी हर्बल हेल्थ एवं पर्सनल केयर कंपनी द हिमलाय ड्रग कंपनी……

Posted on 11 August 2010 by admin

115

देश की अग्रणी हर्बल हेल्थ एवं पर्सनल केयर कंपनी द हिमलाय ड्रग कंपनी ने भूतनाथ मार्केट में डी0जी0 रेलवे अरविन्द कुमार जैन ने इस शोरूम को उद्घाटित किया। इस अवसर पर कंपनी के नार्थ रीजनल मैनेजर जसमिन्दर सिंह ने कहा इस आउटलेट के द्वारा लखनवासियों को एक ही छत के नीचे हिमालय के सभी उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा स्टोर उपयुक्त तरीके से शोधित, सुरक्षित एवं रोगहर हर्बल उत्पादों के लिये सम्पूर्ण गन्तत्व स्थल होगा। हिमालय के उत्पादों की श्रृंखला में लगभग दो सौ उत्पाद शामिल है, जो स्वास्थ्य सम्बंधी सभी श्रेणियों के लिये उपयोगी। यह स्टोर वैज्ञानिक पद्धति से विकसित तकनीक पर आधारित है, जो कि खरीदारी में सरलता और सुलभता प्रदान करता है। ग्राहक स्टोर में मौजूद प्रिशक्षित कर्मचारी की सहायता से अपने उत्पाद के विशय में जानकारी प्राप्त कर कसते है। यह स्टोर्स इलेक्ट्रोंनिक पद्धति से एक सीआरएम सेल से जुड़े है, जिसमेें ग्राहकों की जिज्ञासाअों केा चिकित्सकों के दल द्वारा संबोधित किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in