Archive | July 27th, 2010

तमंचे से गोली मारने वाला गिरफ्ता

Posted on 27 July 2010 by admin

थाना चॉदा अन्तर्गत कोथरा खुर्द निवासी मोहन लाल पाण्डेय पुत्र सूरज लाल पाण्डेय को जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली मारने के आरोप में अभियुक्त गण जय प्रकाश, ओम प्रकाश पुत्र घनश्याम नरायण निवासी गण कोथरा खुर्द केा एस ओ चॉदा एफ आर ख्ॉा  अपने सिपाहियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तोंं के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर तथा एक खोखा व एक जीवित कारतूस बरामद किया। जिसके सम्बन्ध में थाना चॉदा पर मु0अ0सं0 363/10 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का पुजीकृत किया गया हैंा उल्लेखनीय है कि उक्त घटना  के सम्बन्ध में मजरूब के भाई पन्ना लाल पाण्डेय द्वारा चॉदा थाने में 25 जुलाई को मु0अ0सं0 362/10 धारा 307,504,506 भादवि का अभियोग दर्ज कराया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निकली झूठी, चारसौबीसी में मिली जेल

Posted on 27 July 2010 by admin

थाना कोतवाली नगर में दिनांक 24 जुलाई 2010 किो कपड़ा व्यवसायी रवि गुप्ता पुत्र मकदूम राम गुप्ता निवासी पारकीन्स गंज चौक के अपहरण की घटना अपहृत की साजिस व झूठी पाये जाने पर रवि गुप्ता को धारा 420 भा0 द0 वि0 के आरोप में जूल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 24 जुलाई को रवि गुप्ता ने अपने मो0 न0 9935607392 से अपने पिता के मो0 न0 9044674471 पर बताया कि उसे दस-बारह लोग अपहरण कर गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे हैं।  इस सम्बन्ध में अपहृत के पिता मकदूम राम गुप्ता पुत्र स्व0 हीरा लाल निवासी पारकीन्सगंज चौक द्वारा थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 1421/2010 धारा  364 भादवि विरूद्ध अज्ञात 10-12 नफर अभियुक्त पंजीकृत कराया था। उक्त अपहरण की घटना को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए एस ओ जी टीम व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर से अलग-अलग टीम लगायी गई तथा अपहृत के मो0 को सर्विलांस पर लगाकर जॉच की गई व अपहृत के मो0 के लोकेशन के आधार पर अपहृत 25/26  जुलाई की रात्रि को प्रात: तीन बजे बिहार राज्य के पटना रेलवे स्टेशन के पास अकेले खड़े होकर आम का जूस पी रहा था तभी एस ओ जी टीम प्रभारी मनोज कुमार सिंह मय हमराहियों के साथ पकड़ लिया।  उक्त घटना के तह में जाने पर पुलिस को पता चला कि  स्वयं रवि कुमार गुप्ता अपने परिवार से रूप्ये ऐठने के चक्कर में इस अपहरण की साजिस रची थी। अपहृत के पास से लगभग 18 हजार रूपया, दो मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए। मु0 धारा 364 भादवि से धारा 420 भादवि में तरमीम कर अपहृत को जेल भेज दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उजाड़े गये दुकानदारों को नगर में ही बसाया जाय

Posted on 27 July 2010 by admin

यूपी नेशलिस्ट सिक्ख फेडरेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं सथानीय गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के संयोजक सरदार इन्द्रजीत सिेह ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाये गये दुकानदारों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन की पहल का स्पागत करते हुए कहा कि गोराबारिक क्षेत्र में पुनर्वास करने से व्यापारी बरबाद हो जायेंगे। क्यों कि शहा से इतनी दूरी पर दुकानदारी  होना सम्भव नही है।  श्री सिंह ने कहीा कि पल्टन बाजार में अप्रयोजित भूमि जो डा0 मिश्रा के निवास के पीछे खाली पड़ी है और नगर पालिका द्वारा पार्क प्रस्तावित है , पहॉ पर भूतल में पािर्कंग और उपर  प्रथम तल व ि,तीय तल में सैकड़ों दुकाने बनाई जा सकती हैं इस प्रकार गोपाल दास पुल से कोतवाली  के पीछे की सड़क तक नाले को ढक कर दो मंजिले दुकाने तथा पन्त स्टेडियम से नार्मल चौरो तक सड़क के किनारे सैकड़ों दुकाने बनाकर विस्थापित दुकानदारों को बैंक से ऋण दिलाकर दुकाने बनाकर पुनस्र्थापित किया जा सकता है। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुनर्वास हेतु चयनित स्थल का पुनर्विचार कर उक्त स्थान पर दुकाने बनाकर उन्हें बसाया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फर्जी स्कूलों को दी गई छात्रवृत्ति का व्यौरा 24 घन्टे मे देने के निर्देश दोशियों के विरूद्व गैगस्टर मे होगी कार्यवाही-अभिजात

Posted on 27 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभितात ने निर्देश दिये है कि प्राथमिक िशक्षा में गुणवत्ता, निर्धारित कलैण्डर का अनुपालन तथा इसेिन्सयल लनिZंग के निर्देशो को लागू कराने में कोई समझौता नही होगा। प्रत्येक सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी को महीने में 40 निरीक्षण करना अनिवार्य होगा और निरीक्षण आख्या भी अबिलम्व उपलब्ध करायेगें। उन्होंने िशक्षकों की उपस्थिति सुनििश्चत करने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक में सर्व िशक्षा अभियान,छात्रवृत्ति वितरण, नि:शुल्क पाठृय पुस्तक वितरण, वि़द्यालय भवनों का निमार्ण तथा मध्यान्ह भोजन योजना आदि की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण शीघ्र करायें“ कही से भी इनके वितरण में िशकायत नही मिलनी चाहिए। स्कूल बैग भी मानक के अनुरूप हो।  जनपद में अम्बेडकर ग्रामों मे 81 स्कूलों की बाउन्ड्रीवाल बनाने हेतु धनरािश प्राप्त हो गई है। जिसे अबिलम्ब ग्राम प्रधानों के खातों मे हस्तान्तरित कर कार्य कराने के निर्देश दिये। स्कूल की दीवारों पर समय सारिणी तथा शैक्षिक कलेण्डर भी लिखवाये। उन्होंने सचेत किया कि मध्यान्ह भोजन योजना की नियमित चैकिंग कराये और दोशी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही भी तत्परता से करें।
उन्होंने सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारियों द्वारा अध्यापको को स्कूल आवंटन तथा सम्बद्वीकरण के प्रकरणों पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि शासनादेशो का विचलन क्षम्य नही होगा। उन्होंने सचेत किया कि छात्रवृत्ति डाटा फीडिंग में सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी उत्तरदायित्व होगें। नगर क्षेत्र में फीडिंग का सम्पूर्ण उत्तर दायित्व नगर   िशक्षा अधिकारी का होगा। उन्होंने धरातल पर संचालित न होने पर भी 661 विद्यालयों का नाम फीड हो जाने

पर संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी तथा नगर िशक्षा अधिकारी 24 घण्टे में सूची का मिलान करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिये कि इन फर्जीै विद्यालयों को छात्रवृत्ति की कितनी धनरािश दी गई है। उन्होने चेतावनी दी कि छात्रवृत्ति में घपला करने वालों के विरूद्व गैगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जायेगी।,  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी, नगर िशक्षा अधिकारी समस्त सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी  आदि

उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

योजना बाल विकास विभाग की योजनाओं को सकारात्मक सोच के साथ लागू करें

Posted on 27 July 2010 by admin

महामाया गरीब बालिका आशीZवाद की एफ.डी. अब तहसील दिवसों में वितरित करें -अभिजात

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि आगंनबाडी  कार्यकत्री एवं सुपरबाइजरों का दायित्व महत्वपूर्ण है। अत: सोच में सकारात्मक परिर्वZतन और नई ऊर्जा के साथ कार्यक्रमों  को लागू करें।
बाल विकास एवं पुश्ठाहार कार्यो की समीक्षा करते हुए श्री अभिजात ने सभी वाल विकास परियोजना अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ की और उनके क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। कुछ बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा सन्तोश जनक उत्तर न दिये जाने पर उन्हे सचेत किया कि विभागीय योजना के शासनादेशो का अच्छी प्रकार अध्ययन करे और सम्बन्धित विभागो से समन्वय के साथ कार्यो को करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वरिश्ठ अधिकारी तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी नियमित रूप से आगनबाड़ी के गोदामों की चैकिंग करें । उन्होंने कहा कि महामाया गरीब बालिका आशीZबाद योजना मे दी जाने वाली एफ.डी. (सावधिक जमा रसीद) का वितरण अब तहसील दिवसों में ही कराये। उन्होंने कहा आगनबाड़ी केन्द्र पर गरम पका खाना मानक के अनुरूप हो और पंजीरी का वितरण शतप्रतिशत सुनििश्चत कराये।
उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी  सुपर बाइजर्स ग्राम स्तर पर भ्रमण के दौरान लिखित निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें और प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम, पूर्व मे अनुमोदन कराये। उन्होंने विभाग में एस.एम.एस. , बेस रेस्पोन्स सिस्टम लागू कराने के निर्देश दिये जिससे कि एस.एम.एस. से निर्देश भेजकर चैकिंग करा कर उसी दिन फीडवैक भी प्राप्त करें। उन्होंने सचेत किया कि निरीक्षण केवल खाना पूर्ति करने के लिए न हो बल्कि कार्यो  मे सुधार भी दिखाई देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभवकों को भी स्वच्छता, सफाई कुपोशण तथा बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोशण दूर कर समय पर टीकारण आदि उपायों से मातृ एवं िशशु मृत्यु दर मे कमी लाना है। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग के अधिकारी/ कार्यकत्री ग्राम स्तर पर संचालित ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, स्वास्थ्य आदि विभागों की योजनाओं से भी सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कार्यो के संचालन में मानवताबादी सोच लायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव , जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा अनुदेिशकाए, जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी आदि उपस्थित

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम प्रधान धनरािश का उपभोग प्रमाण पत्र दें अन्यथा अदेयता प्रमाण पत्र नही मिलेगा

Posted on 27 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने ग्राम प्रधानों द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना आदि कार्यक्रम में दी गई धनरािश का उपभोग प्रमाण पत्र न दिये जाने को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जब तक ग्राम प्रधान धनरािश का उपभोग प्रमाण पत्र नही देते है तब तक उन्हे अदेयता प्रमाण पत्र जारी नही होगा। इस सम्बन्ध में धारा 95  जी के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये है। विना अदेयता प्रमाण पत्र के प्रत्याशी ग्राम प्रधान पद के लिए निर्वाचन भी नही लड़ पायेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गहरी बोरिंग योजना में 25 नलकूप लगाने का कार्य तुरन्त शुरू करें-जिलाधिकारी

Posted on 27 July 2010 by admin

लघु सिंचाई प्रखण्ड आगरा के अन्तर्गत वशZ 2010-11 में गहरी बोरिंग की विभिन्न योजनाओं में 25 नये नलकूप लगाने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक मे निर्देश दिये कि कार्यो में तत्परता लाने के लिए अन्य विभागों से समन्वय कर िड्रलिंग कार्य हेतु रिंग मशीनों की व्यवस्था करें । उन्होने विभाग वार उपलब्ध रिंग मशाीनों की स्थिति के सम्बन्ध मे आख्या देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई अन्य विभाग स्तर पर मशीनों की उपलब्धता का परीक्षण करते हुए उनसे प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लें ।
सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई अरबिन्द कुमार ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत 05 राश्ट्रीय कृशि विकास योजना में 12, डा0 भीमराम अम्बेडकर नलकूप योजना में 6 तथा डा0 अम्बेडकर सामूहिक नलकूप योजना के अन्तर्गत दो  नलकूप का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विभाग में एक डी.सी. कम डी.टी.एच. रिंग मशीन उपलब्ध है जो खराब हालत मे है।
बैठक में नलकूप निर्माण खण्ड के सहा0 अभियन्ता राकेश कपूर, यू0पी प्रोजेक्टस कारपारेशन लि0 के सहायक परियोजना प्रबन्धक भजन लाल तथा जल निगम के अभियन्ता आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

28 जुलाई को नगर के सभी स्कूलों का संचालन प्रात: 9 बजे होगा।

Posted on 27 July 2010 by admin

27 जुलाई की सायं से 28 जुलाई की प्रात: कलेक्ट्रेट से नालबन्द चौराहे तक ट्रैफिक बन्द रहेगा

ftyk eftLVsªV ve`r vfHktkr us vkns”k fn;s gS fd 27 tqykbZ dh jkf= esa “kc&,&cjkr dk R;kSgkj euk;k tkuk izLrkfor gksus ds dkj.k egkRek xkW/kh ekxZ ij 27 tqykbZ dh lk;a ls 28 tqykbZ dh izkr% rd dysDVªsV pkSjkgs ls ukycUn pkSjkgs rd okguksa ds vkokxeu ij izfrcU/k jgsxkA blds dkj.k 28 tqykbZ dks vkxjk uxj ds leLr Ldwyksa dk lapkyu izkr% 9 cts ls gksxkA

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in