लघु सिंचाई प्रखण्ड आगरा के अन्तर्गत वशZ 2010-11 में गहरी बोरिंग की विभिन्न योजनाओं में 25 नये नलकूप लगाने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक मे निर्देश दिये कि कार्यो में तत्परता लाने के लिए अन्य विभागों से समन्वय कर िड्रलिंग कार्य हेतु रिंग मशीनों की व्यवस्था करें । उन्होने विभाग वार उपलब्ध रिंग मशाीनों की स्थिति के सम्बन्ध मे आख्या देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई अन्य विभाग स्तर पर मशीनों की उपलब्धता का परीक्षण करते हुए उनसे प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लें ।
सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई अरबिन्द कुमार ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत 05 राश्ट्रीय कृशि विकास योजना में 12, डा0 भीमराम अम्बेडकर नलकूप योजना में 6 तथा डा0 अम्बेडकर सामूहिक नलकूप योजना के अन्तर्गत दो नलकूप का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विभाग में एक डी.सी. कम डी.टी.एच. रिंग मशीन उपलब्ध है जो खराब हालत मे है।
बैठक में नलकूप निर्माण खण्ड के सहा0 अभियन्ता राकेश कपूर, यू0पी प्रोजेक्टस कारपारेशन लि0 के सहायक परियोजना प्रबन्धक भजन लाल तथा जल निगम के अभियन्ता आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com