यूपी नेशलिस्ट सिक्ख फेडरेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं सथानीय गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के संयोजक सरदार इन्द्रजीत सिेह ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाये गये दुकानदारों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन की पहल का स्पागत करते हुए कहा कि गोराबारिक क्षेत्र में पुनर्वास करने से व्यापारी बरबाद हो जायेंगे। क्यों कि शहा से इतनी दूरी पर दुकानदारी होना सम्भव नही है। श्री सिंह ने कहीा कि पल्टन बाजार में अप्रयोजित भूमि जो डा0 मिश्रा के निवास के पीछे खाली पड़ी है और नगर पालिका द्वारा पार्क प्रस्तावित है , पहॉ पर भूतल में पािर्कंग और उपर प्रथम तल व ि,तीय तल में सैकड़ों दुकाने बनाई जा सकती हैं इस प्रकार गोपाल दास पुल से कोतवाली के पीछे की सड़क तक नाले को ढक कर दो मंजिले दुकाने तथा पन्त स्टेडियम से नार्मल चौरो तक सड़क के किनारे सैकड़ों दुकाने बनाकर विस्थापित दुकानदारों को बैंक से ऋण दिलाकर दुकाने बनाकर पुनस्र्थापित किया जा सकता है। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुनर्वास हेतु चयनित स्थल का पुनर्विचार कर उक्त स्थान पर दुकाने बनाकर उन्हें बसाया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com