महामाया गरीब बालिका आशीZवाद की एफ.डी. अब तहसील दिवसों में वितरित करें -अभिजात
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि आगंनबाडी कार्यकत्री एवं सुपरबाइजरों का दायित्व महत्वपूर्ण है। अत: सोच में सकारात्मक परिर्वZतन और नई ऊर्जा के साथ कार्यक्रमों को लागू करें।
बाल विकास एवं पुश्ठाहार कार्यो की समीक्षा करते हुए श्री अभिजात ने सभी वाल विकास परियोजना अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ की और उनके क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। कुछ बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा सन्तोश जनक उत्तर न दिये जाने पर उन्हे सचेत किया कि विभागीय योजना के शासनादेशो का अच्छी प्रकार अध्ययन करे और सम्बन्धित विभागो से समन्वय के साथ कार्यो को करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वरिश्ठ अधिकारी तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी नियमित रूप से आगनबाड़ी के गोदामों की चैकिंग करें । उन्होंने कहा कि महामाया गरीब बालिका आशीZबाद योजना मे दी जाने वाली एफ.डी. (सावधिक जमा रसीद) का वितरण अब तहसील दिवसों में ही कराये। उन्होंने कहा आगनबाड़ी केन्द्र पर गरम पका खाना मानक के अनुरूप हो और पंजीरी का वितरण शतप्रतिशत सुनििश्चत कराये।
उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी सुपर बाइजर्स ग्राम स्तर पर भ्रमण के दौरान लिखित निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें और प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम, पूर्व मे अनुमोदन कराये। उन्होंने विभाग में एस.एम.एस. , बेस रेस्पोन्स सिस्टम लागू कराने के निर्देश दिये जिससे कि एस.एम.एस. से निर्देश भेजकर चैकिंग करा कर उसी दिन फीडवैक भी प्राप्त करें। उन्होंने सचेत किया कि निरीक्षण केवल खाना पूर्ति करने के लिए न हो बल्कि कार्यो मे सुधार भी दिखाई देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभवकों को भी स्वच्छता, सफाई कुपोशण तथा बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोशण दूर कर समय पर टीकारण आदि उपायों से मातृ एवं िशशु मृत्यु दर मे कमी लाना है। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग के अधिकारी/ कार्यकत्री ग्राम स्तर पर संचालित ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, स्वास्थ्य आदि विभागों की योजनाओं से भी सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कार्यो के संचालन में मानवताबादी सोच लायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव , जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा अनुदेिशकाए, जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी आदि उपस्थित
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com