Archive | July, 2010

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है।

Posted on 27 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। राजधानी सहित 20 से ज्यादा जिले इससे अब तक प्रभावित हो चुके हैंं और इस मानसून के प्रारम्भ मे हीं सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं। नदियों के कटान से दर्जनों गांवों का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है जबकि सैकड़ों गांव पानी में डूबे हुए हैं। मुख्यमन्त्री ने बाढ़ में फंसे हजारों लोगों की सुधि लेना भी जरूरी नहीं समझा है। उनका कोई मन्त्री मुसीबतजदा लोगों के बीच नहीं गया। 20 जिलों में राहत के लिए कुल 6 करोड़ रूपए की राशि तय करके प्रशासन ने अपनी अमावनीय संवेदनहीनता का परिचय दिया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राप्ती, घाघरा, ‘ाारदा, गंगा आदि नदियां पूरे उफान पर हैं। इससे उनके क्षेत्र के तमाम इलाके प्रभावित हुए हैं। गांव के गांव डूब गए हैं और कुछ का तो तेज बहाव में अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। पूर्वी और पिश्चमी उत्तर प्रदेश दोनों जगह बाढ़ की तबाही का मंजर है। कई हाईवे क्षतिग्रस्त हो गए हैंं जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में हजारों एकड़ फसल नश्ट हो गई है। जिन किसानों ने अभी धान की रोपाई की थी वह सब चौपट हो गई है। पहले से सूखे की मार खाए किसानों के लिए यह बाढ़ बहुत दु:खदायी है। कर्ज की मार और फसल की चोट खाया किसान फिर आत्महत्या के लिए मजबूर होगा। यह सरकार तो किसान विरोधी है। उसने किसानों को राहत देने का कोई काम नहीं किया है। मुख्यमन्त्री के कागजी निर्देशों के बावजूद तहसील स्तर पर बकाया वसूली का काम निर्ममता से चल रहा है।
श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई से लोग बुरी तरह त्रस्त है। अब बाढ़ के संकट से आम आदमी की कमर और तोेड़ दी है। प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ है। मुख्यमन्त्री को गरीबों की परवाह नहीं, क्योंकि वे तो उनको करोड़ों की नोटों की माला पहना नहीं सकते हैं बाढ़ ग्रस्त गांव वाले मुख्यमन्त्री को मुकुट और हीरे के हार भी भेंट नहीं कर सकते हैं। इसलिए उनकी मुसीबतों की ‘ाासन को कोई फिक्र नहीं हो सकती है। राहत के नाम पर लूट का एक और दरवाजा खुल जाने की जरूर संभावना है। समाजवादी पार्टी सरकार के अमानवीय एवं संवेदनहीन आचरण की घोर निन्दा करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधान परिषद के 5 सदस्यों का स्थायी पता परिवर्तित

Posted on 27 July 2010 by admin

विधान परिषद के पॉच सदस्यों ने अपना स्थायी पता परिवर्तित कर दिया है

विधान परिषद सचिवालय से प्राप्त सूचना के अनुसार अब श्री आर0एस0 कुशवाहा का पता गौतमबुद्ध पब्लिक स्कूल के पास, दुधवारोड, पलियाकला, जनपद-खीरी, लखीमपुर हो गया है। श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह का पता डी0-57/55 सिद्धगिरीबाग सिगरा, वाराणसी, श्री राजदेव सिंह का एस0-1/3, ए0के0-1 रमाशंकर नगर कालोनी, पोस्ट-कैन्ट, शिवपुर, वाराणसी, श्री सूरजभान करवरिया म0नं0-1439 ए0, कल्याणी देवी, इलाहाबाद तथा श्री अरविन्द कुमार त्रिपाठी ´´गुड्डू त्रिपाठी´´ ानऊ कानपुर वाई-पास, आवास विकास कालोनी, उन्नाव हो गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

झाँसी मैं धसान नदी का जल स्तर आचानक

Posted on 27 July 2010 by admin

झाँसी मैं धसान नदी का जल स्तर आचानक बरने के कारन  दो मछुआरे  लहरों के बीच फँस गए  मऊरानीपुर के ये मछुआरे  नदी मैं मछली का शिकार करने गए थे !आचानक नदी का जल स्तर अधिक हो जाने के पांच मछुआरे किसी तरह निकल आये और दो मछुआरे नदी पर बनी टापू पर फँस गए !इसके बाद जिले के आला आधिकारी मौके पर रहत और बचओ कार्य मैं देर रात तक लगे रहे ! रहत और बचओ कार्य के लिए सेना को भी मौके पर बुलाया गया ! रहत और बचओ कार्य   में सेना ने दोनों मछुआरे को सकुसल निकल लिया गया हैं !
आज  सुभह सेना के जबानो ने अपने अभियान के तहत दोनों मछुआरे खेमचंद और गुन्मन को सुरक्चित बहार निकल लिया गया जिले के आला अधिकारीयोने ने सेना की मदद से ही दोनों मचुअरो को सुरक्चित निकला जा सका है

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

सुलतानपुर प्रशासन ने विस्थापितों को बसाने की कवायद की

Posted on 27 July 2010 by admin

नगर के 27 मार्गो से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा आवंटित पक्की दुकानों को भी धरासाही कर दिया। जिन्हें बसाने की कवायद शुरू कर दिया गया है। रविवार को नगर पालिका परिषद ने गोराबारिक में करीब चौदह बिस्वा भूमि पर अतिक्रमण हटाकर विस्थापितों को बसाने के लिए बाजार हेतु आरक्षित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सुलतानपुर शहर में पिछले दिनों में जिला प्रशासन ने उच्चन्यायालय के निर्देश के अनुपालन में व्यापक अतिक्रमण अभियान चलाकर शहर के कई हिस्से को खाली कर दिया। जिससे शहर में हजारों परिवारों का रोजगार तो छिन ही गया साथ ही अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान जेसीबी मशीन की चपेट से दूकानदारों को हजारों रूपये का सामान भी नष्ट हो गया। अभियान के दौरान शहर के कई हिस्सों में नगर पालिका परिषद की ओर से आवंटित दूकाने भी तोड़ दी गई तथा जिला अस्पताल एवं कुड़वार नाका के पास बनी परिषद की पक्की और दूकानों को तोड़े जाने की आशंका है। बताया जाता है कि परिषद इन्हें तोड़ने के पहले गोराबारिक में बाजार बनवा कर दूकान आंवटित कर देगा। ताकि तोड़ी गई दूकानों के दूकानदारों को रोजगार के लिए स्थान मिल सके।
जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिशद के अधिकारी और सदर तहसीलदार दिनेश गुप्ता ने पुलिस बल के साथ गोराबारिक स्थित काजी हाउस के करीब चौदह बिस्वा भूमि से अतिक्रमण हटाकर खाली कराया तथा उसे बाजार हेतु आरक्षित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शीघ्र ही इस भूमि पर दो तलीय बाजार बनाया जायेगा। जिनमें इन विस्थापितों को दुकानों का आवंटन किया जायेगा।
ज्ञात हो कि अभियान के दौरान  सत्ता पक्ष को छोड़ कई राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर विस्थापितों को बसाने की मांग की थी। पटरी गुमटी व्यापार मण्डल ने दूकानदारों को उजाडे़ जाने पर रोजगार देने अथवा सामूहिक रूप से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
अब जब चमन उजड़ गया तो बसपा विधायक ओ0 पी0 सिंह जयसिंहपुर व सदर विधायक अनूप सण्डा ने अपनी राजनीति की रोटी सेकने में लग गये। पिछले कुछ दिन पहले राजनैतिक दलों ने रैली निकाली उसी दिन पटरी-गुमटी दुकानदारों ने भी रैली निकाली थी। पटरी-गुमटी दुकानदारों की रैली देखकर सभी राजनैतिक दलों के पसीने छूट गये थे। आज राजनैतिक दलों  की मजबूरी पटरी-गुमटी दुकानदार बन गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दहेज लोभियों के खिलाफ पिता ने एस पी से लगायी गुहार

Posted on 27 July 2010 by admin

दहेज उत्पीड़न के मामलें में  पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में राम प्रताप दुवे निवासी रूपिका का पुरवा राम गढ़ थाना लम्भुआ ने अपनी लड़की आरती तिवारी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मॉगने का आरोप लगाया है।
मामला आरती तिवारी पत्नी अजय तिवारी पुत्र भगवती प्रसाद तिवारी ग्राम बनरहा तिवारी का पुरवा पो0 कूरेभार की शादी लगभग 18 वशZ पहले हुई थी। शादी के एक वशZ बाद ही ससुराल वालों ने लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिये। राम प्रताप दुवे ने पुलिस अधीक्षक को दियें प्रार्थना पत्र में लड़की के ससुर , सास, जेठ, जेठानी आदि लोगो पर मारने -पीटनें का आरोप लगाते हुए कहा है कि मैनें अपनी लड़की की शादी में अपने हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज देकर किया था परन्तु आये दिन दहेज की मॉग करने पर हमने अपनी लड़की के मोह के कारण सामान आदि तथा 50 हजार रूप्या भी दिया । परन्तु दहेज लोभियों की मांग  बढ़ती ही गई, इतना ही नही लड़की के सास, ससुर, तथा जेठ, जेठानी बिना कुछ दिये 12 वशZ पहले ही घर से अलग कर दिया था।  आरोप पत्र में लिखा है कि 14 जुलाई को से पुन: हमारी लड़की को मारना- पीटना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन की प्रताड़ना से क्षुब्ध लड़की ने 16 जुलाई को थाना कूरेभार में ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर भी दे चुकी है। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई हैं ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तमंचे से गोली मारने वाला गिरफ्ता

Posted on 27 July 2010 by admin

थाना चॉदा अन्तर्गत कोथरा खुर्द निवासी मोहन लाल पाण्डेय पुत्र सूरज लाल पाण्डेय को जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली मारने के आरोप में अभियुक्त गण जय प्रकाश, ओम प्रकाश पुत्र घनश्याम नरायण निवासी गण कोथरा खुर्द केा एस ओ चॉदा एफ आर ख्ॉा  अपने सिपाहियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तोंं के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर तथा एक खोखा व एक जीवित कारतूस बरामद किया। जिसके सम्बन्ध में थाना चॉदा पर मु0अ0सं0 363/10 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का पुजीकृत किया गया हैंा उल्लेखनीय है कि उक्त घटना  के सम्बन्ध में मजरूब के भाई पन्ना लाल पाण्डेय द्वारा चॉदा थाने में 25 जुलाई को मु0अ0सं0 362/10 धारा 307,504,506 भादवि का अभियोग दर्ज कराया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निकली झूठी, चारसौबीसी में मिली जेल

Posted on 27 July 2010 by admin

थाना कोतवाली नगर में दिनांक 24 जुलाई 2010 किो कपड़ा व्यवसायी रवि गुप्ता पुत्र मकदूम राम गुप्ता निवासी पारकीन्स गंज चौक के अपहरण की घटना अपहृत की साजिस व झूठी पाये जाने पर रवि गुप्ता को धारा 420 भा0 द0 वि0 के आरोप में जूल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 24 जुलाई को रवि गुप्ता ने अपने मो0 न0 9935607392 से अपने पिता के मो0 न0 9044674471 पर बताया कि उसे दस-बारह लोग अपहरण कर गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे हैं।  इस सम्बन्ध में अपहृत के पिता मकदूम राम गुप्ता पुत्र स्व0 हीरा लाल निवासी पारकीन्सगंज चौक द्वारा थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 1421/2010 धारा  364 भादवि विरूद्ध अज्ञात 10-12 नफर अभियुक्त पंजीकृत कराया था। उक्त अपहरण की घटना को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए एस ओ जी टीम व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर से अलग-अलग टीम लगायी गई तथा अपहृत के मो0 को सर्विलांस पर लगाकर जॉच की गई व अपहृत के मो0 के लोकेशन के आधार पर अपहृत 25/26  जुलाई की रात्रि को प्रात: तीन बजे बिहार राज्य के पटना रेलवे स्टेशन के पास अकेले खड़े होकर आम का जूस पी रहा था तभी एस ओ जी टीम प्रभारी मनोज कुमार सिंह मय हमराहियों के साथ पकड़ लिया।  उक्त घटना के तह में जाने पर पुलिस को पता चला कि  स्वयं रवि कुमार गुप्ता अपने परिवार से रूप्ये ऐठने के चक्कर में इस अपहरण की साजिस रची थी। अपहृत के पास से लगभग 18 हजार रूपया, दो मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए। मु0 धारा 364 भादवि से धारा 420 भादवि में तरमीम कर अपहृत को जेल भेज दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उजाड़े गये दुकानदारों को नगर में ही बसाया जाय

Posted on 27 July 2010 by admin

यूपी नेशलिस्ट सिक्ख फेडरेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं सथानीय गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के संयोजक सरदार इन्द्रजीत सिेह ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाये गये दुकानदारों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन की पहल का स्पागत करते हुए कहा कि गोराबारिक क्षेत्र में पुनर्वास करने से व्यापारी बरबाद हो जायेंगे। क्यों कि शहा से इतनी दूरी पर दुकानदारी  होना सम्भव नही है।  श्री सिंह ने कहीा कि पल्टन बाजार में अप्रयोजित भूमि जो डा0 मिश्रा के निवास के पीछे खाली पड़ी है और नगर पालिका द्वारा पार्क प्रस्तावित है , पहॉ पर भूतल में पािर्कंग और उपर  प्रथम तल व ि,तीय तल में सैकड़ों दुकाने बनाई जा सकती हैं इस प्रकार गोपाल दास पुल से कोतवाली  के पीछे की सड़क तक नाले को ढक कर दो मंजिले दुकाने तथा पन्त स्टेडियम से नार्मल चौरो तक सड़क के किनारे सैकड़ों दुकाने बनाकर विस्थापित दुकानदारों को बैंक से ऋण दिलाकर दुकाने बनाकर पुनस्र्थापित किया जा सकता है। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुनर्वास हेतु चयनित स्थल का पुनर्विचार कर उक्त स्थान पर दुकाने बनाकर उन्हें बसाया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फर्जी स्कूलों को दी गई छात्रवृत्ति का व्यौरा 24 घन्टे मे देने के निर्देश दोशियों के विरूद्व गैगस्टर मे होगी कार्यवाही-अभिजात

Posted on 27 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभितात ने निर्देश दिये है कि प्राथमिक िशक्षा में गुणवत्ता, निर्धारित कलैण्डर का अनुपालन तथा इसेिन्सयल लनिZंग के निर्देशो को लागू कराने में कोई समझौता नही होगा। प्रत्येक सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी को महीने में 40 निरीक्षण करना अनिवार्य होगा और निरीक्षण आख्या भी अबिलम्व उपलब्ध करायेगें। उन्होंने िशक्षकों की उपस्थिति सुनििश्चत करने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक में सर्व िशक्षा अभियान,छात्रवृत्ति वितरण, नि:शुल्क पाठृय पुस्तक वितरण, वि़द्यालय भवनों का निमार्ण तथा मध्यान्ह भोजन योजना आदि की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण शीघ्र करायें“ कही से भी इनके वितरण में िशकायत नही मिलनी चाहिए। स्कूल बैग भी मानक के अनुरूप हो।  जनपद में अम्बेडकर ग्रामों मे 81 स्कूलों की बाउन्ड्रीवाल बनाने हेतु धनरािश प्राप्त हो गई है। जिसे अबिलम्ब ग्राम प्रधानों के खातों मे हस्तान्तरित कर कार्य कराने के निर्देश दिये। स्कूल की दीवारों पर समय सारिणी तथा शैक्षिक कलेण्डर भी लिखवाये। उन्होंने सचेत किया कि मध्यान्ह भोजन योजना की नियमित चैकिंग कराये और दोशी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही भी तत्परता से करें।
उन्होंने सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारियों द्वारा अध्यापको को स्कूल आवंटन तथा सम्बद्वीकरण के प्रकरणों पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि शासनादेशो का विचलन क्षम्य नही होगा। उन्होंने सचेत किया कि छात्रवृत्ति डाटा फीडिंग में सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी उत्तरदायित्व होगें। नगर क्षेत्र में फीडिंग का सम्पूर्ण उत्तर दायित्व नगर   िशक्षा अधिकारी का होगा। उन्होंने धरातल पर संचालित न होने पर भी 661 विद्यालयों का नाम फीड हो जाने

पर संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी तथा नगर िशक्षा अधिकारी 24 घण्टे में सूची का मिलान करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिये कि इन फर्जीै विद्यालयों को छात्रवृत्ति की कितनी धनरािश दी गई है। उन्होने चेतावनी दी कि छात्रवृत्ति में घपला करने वालों के विरूद्व गैगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जायेगी।,  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी, नगर िशक्षा अधिकारी समस्त सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी  आदि

उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

योजना बाल विकास विभाग की योजनाओं को सकारात्मक सोच के साथ लागू करें

Posted on 27 July 2010 by admin

महामाया गरीब बालिका आशीZवाद की एफ.डी. अब तहसील दिवसों में वितरित करें -अभिजात

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि आगंनबाडी  कार्यकत्री एवं सुपरबाइजरों का दायित्व महत्वपूर्ण है। अत: सोच में सकारात्मक परिर्वZतन और नई ऊर्जा के साथ कार्यक्रमों  को लागू करें।
बाल विकास एवं पुश्ठाहार कार्यो की समीक्षा करते हुए श्री अभिजात ने सभी वाल विकास परियोजना अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ की और उनके क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। कुछ बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा सन्तोश जनक उत्तर न दिये जाने पर उन्हे सचेत किया कि विभागीय योजना के शासनादेशो का अच्छी प्रकार अध्ययन करे और सम्बन्धित विभागो से समन्वय के साथ कार्यो को करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वरिश्ठ अधिकारी तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी नियमित रूप से आगनबाड़ी के गोदामों की चैकिंग करें । उन्होंने कहा कि महामाया गरीब बालिका आशीZबाद योजना मे दी जाने वाली एफ.डी. (सावधिक जमा रसीद) का वितरण अब तहसील दिवसों में ही कराये। उन्होंने कहा आगनबाड़ी केन्द्र पर गरम पका खाना मानक के अनुरूप हो और पंजीरी का वितरण शतप्रतिशत सुनििश्चत कराये।
उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी  सुपर बाइजर्स ग्राम स्तर पर भ्रमण के दौरान लिखित निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें और प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम, पूर्व मे अनुमोदन कराये। उन्होंने विभाग में एस.एम.एस. , बेस रेस्पोन्स सिस्टम लागू कराने के निर्देश दिये जिससे कि एस.एम.एस. से निर्देश भेजकर चैकिंग करा कर उसी दिन फीडवैक भी प्राप्त करें। उन्होंने सचेत किया कि निरीक्षण केवल खाना पूर्ति करने के लिए न हो बल्कि कार्यो  मे सुधार भी दिखाई देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभवकों को भी स्वच्छता, सफाई कुपोशण तथा बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोशण दूर कर समय पर टीकारण आदि उपायों से मातृ एवं िशशु मृत्यु दर मे कमी लाना है। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग के अधिकारी/ कार्यकत्री ग्राम स्तर पर संचालित ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, स्वास्थ्य आदि विभागों की योजनाओं से भी सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कार्यो के संचालन में मानवताबादी सोच लायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव , जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा अनुदेिशकाए, जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी आदि उपस्थित

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in