नगर के 27 मार्गो से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा आवंटित पक्की दुकानों को भी धरासाही कर दिया। जिन्हें बसाने की कवायद शुरू कर दिया गया है। रविवार को नगर पालिका परिषद ने गोराबारिक में करीब चौदह बिस्वा भूमि पर अतिक्रमण हटाकर विस्थापितों को बसाने के लिए बाजार हेतु आरक्षित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सुलतानपुर शहर में पिछले दिनों में जिला प्रशासन ने उच्चन्यायालय के निर्देश के अनुपालन में व्यापक अतिक्रमण अभियान चलाकर शहर के कई हिस्से को खाली कर दिया। जिससे शहर में हजारों परिवारों का रोजगार तो छिन ही गया साथ ही अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान जेसीबी मशीन की चपेट से दूकानदारों को हजारों रूपये का सामान भी नष्ट हो गया। अभियान के दौरान शहर के कई हिस्सों में नगर पालिका परिषद की ओर से आवंटित दूकाने भी तोड़ दी गई तथा जिला अस्पताल एवं कुड़वार नाका के पास बनी परिषद की पक्की और दूकानों को तोड़े जाने की आशंका है। बताया जाता है कि परिषद इन्हें तोड़ने के पहले गोराबारिक में बाजार बनवा कर दूकान आंवटित कर देगा। ताकि तोड़ी गई दूकानों के दूकानदारों को रोजगार के लिए स्थान मिल सके।
जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिशद के अधिकारी और सदर तहसीलदार दिनेश गुप्ता ने पुलिस बल के साथ गोराबारिक स्थित काजी हाउस के करीब चौदह बिस्वा भूमि से अतिक्रमण हटाकर खाली कराया तथा उसे बाजार हेतु आरक्षित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शीघ्र ही इस भूमि पर दो तलीय बाजार बनाया जायेगा। जिनमें इन विस्थापितों को दुकानों का आवंटन किया जायेगा।
ज्ञात हो कि अभियान के दौरान सत्ता पक्ष को छोड़ कई राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर विस्थापितों को बसाने की मांग की थी। पटरी गुमटी व्यापार मण्डल ने दूकानदारों को उजाडे़ जाने पर रोजगार देने अथवा सामूहिक रूप से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
अब जब चमन उजड़ गया तो बसपा विधायक ओ0 पी0 सिंह जयसिंहपुर व सदर विधायक अनूप सण्डा ने अपनी राजनीति की रोटी सेकने में लग गये। पिछले कुछ दिन पहले राजनैतिक दलों ने रैली निकाली उसी दिन पटरी-गुमटी दुकानदारों ने भी रैली निकाली थी। पटरी-गुमटी दुकानदारों की रैली देखकर सभी राजनैतिक दलों के पसीने छूट गये थे। आज राजनैतिक दलों की मजबूरी पटरी-गुमटी दुकानदार बन गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com