Posted on 14 July 2010 by admin
दलित बालिका कु0 परमिला पुत्री रघुनाथ रैदास निवासी विकना, थाना धम्मौर के साथ अभियुक्त राजेश सिंह पुत्र अच्छे लाल द्वारा दुश्कर्म किए जाने के सम्बन्ध में पीड़िता के पिता रघुनाथ रैदास पुत्र स्व0 समर्थ द्वारा थाना धम्मौर में मु0 अ0 स0 452/10 धारा 376 भादवि पंजीकृत कराने पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष धम्मौर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।। मीडिया को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता को आर्थिक सहायता हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा हैं तथा अभियुक्त राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया हैंं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2010 by admin
कट्टा ,कारतूस व नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार
थाना जयसिंहपुर अन्तर्गत कल दिनांक 14 जुलाई को उप निरीक्षक कमाल अहमद अपनी फोर्स के साथ चमर बन्धवा बाजार में शाम 7-00 बजे शातिर अपराधी बेचन सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी पुरे दरबार थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर को एक बदद 315 बोर के कट्टे के साथ तीन जीवित कारतूश व 800 नशीली गोलियॉ के साथ गिरफ्तार किया। उक्त बरामदी के आधार पर थाना जयसिंहपुर में मु0 अ0 सं0 377/10 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0 अ0 सं0 378/10 धारा 8/22 एन0 डी0 पी0 एक्ट में पंजीकृत कर जेल भेज दिया। प्रेस को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्त बेचन सिंह एक शातिर अपराधी है जो कई लूट की घटनाओं में आरोपित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2010 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह भंग हो चुकी है। राजनीतिक रागद्वेष की भावना से काम करने के कारण मुख्यमन्त्री ने प्रशासनिक तन्त्र को नाकारा और भ्रष्ट कर दिया हैं। अपराध और मानवाधिकार हनन में देश में प्रथम स्थान दिलानेवाली बसपा सरकार के रिकार्ड में काबीना स्तर के मन्त्री पर जानलेवा हमले से एक नया रिकार्ड बन गया है। प्रदेश के खुफिया तन्त्र की विफलता के साथ हर मोर्चे पर विफल इस सरकार से महामहिम ने तत्काल निजात नहीं दिलाई तो यह प्रदेश हिंसा और अपराध की आग में झुलस जाएगा।
श्री चौधरी ने कहा बसपा के सत्ता में आने के बाद से लगभग 2 हजार लोग मारे जा चुके हैं। 44 राजनीतिक हत्याएं हो चुकी हैं। समाजवादी पार्टी के 30 विधायक और पदाधिकारी मारे जा चुके हैं। इतनी गम्भीर स्थिति के बावजूद बसपा के मन्त्री और विधायक पूरी तरह मौजमस्ती और अपराधिक कृत्यों में लगे हुए हैं। प्राथमिक शिक्षामन्त्री भदोही में एक समारोह में सोमवार को नाच देखते पाए गए। मत्स्य विभाग के मन्त्री अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से नौकरी देने के नाम पर उगाही के आरोप में फंसे हुए हैं। बदायूं के एक बसपा विधायक बलात्कार के मामले में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए है जिनकी गत दिनों बसपा के कार्यक्रम में सार्वजनिक उपस्थिति के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई। इलाहाबाद से बसपा के ही एक और विधायक पर उनके स्कूल की शिक्षिका ने दुराचार के प्रयास का आरोप लगाया है।
श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा मुख्यमन्त्री मायावती ने चूंकि स्वयं अपराधियों को पार्टी संगठन और सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर बिठा रखा है और उनके सहयोग से ही उनका लूट, कमीशन, और प्लाट कोठी पर कब्जे का धंधा चल रहा है, इसलिए उनसे अपराध नियन्त्रण की आशा करना व्यर्थ है। वे हर बड़ी घटना के बाद दिखावे के लिए ही अपराधियों को सख्त सजा देने की बात करती हैं। 500 अपराधियों को पार्टी से निकालने के साथ उनकी सूची भी जारी करने की घोषणा उन्होने की थी, जिसका आज तक अतापता नहीं है। बड़े हत्याकाण्डों की तफतीश भी अब ठीक से नहीं होती है क्योंकि उसमें कही न कहीं बसपा मन्त्रियों, विधायकों और नेताओं के ही नाम आते है। इनके विरूद्ध कार्यवाही के बजाय मुख्यमन्त्री समाजवादी पार्टी से दुश्मनी निकालने के लिए समाजवादी पार्टी नेताओं -कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का काम करने लगती हैं। नन्द गोपाल नन्दी के मामले में भी वे कुछ ऐसी ही चाल चल रही है ताकि भदोही के समाजवादी पार्टी विधायक विजय मिश्र और उनके रिश्तेदारों पर वे और जुल्म ढाने का बहाना बना सकें। फर्जी मुकदमों में फंसाकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर परिवार को तबाह करने का उनका शौक संक्रामक रूप लेता जा रहा है। श्री मिश्र निर्वाचित जन प्रतिनिधि हैं,उन्हें इसके बावजूद प्रताड़ित किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। महामहिम राज्यपाल पर संविधान की रक्षा का दायित्व है। उन्हें द्वेषभावना से बसपा सरकार द्वारा प्रशासनिक आतंकवाद फैलाने पर रोक लगानी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2010 by admin
उत्तर प्रदेश के ती बच्चे सुधीक्षा शर्मा (लखनऊ), वैश्नवी मिश्रा (कानपुर.) और अंकित यादव (वाराणसी) को डाबर च्यवनप्राश व महेन्द्र सिंह धोनी की इम्यून इण्डिया टीम का हिस्सा बनने के लिए चुना गया हैं। यूपी के तीन बच्चे मजबूत प्रतिरोधक क्षमता के विकास के प्रति सर्तकता फैलाने के एक अनूठे प्रयास के लिए शेश भारत के 22 बच्चों के साथ जुड़ेगे जिससे देश में फैल रहे फ्लू तथा वायरसों से लड़ा जा सके। इम्नुनिटी के 24 राजदूतों का चुनाव इम्यून इण्डिया के स्कूल स्तरीय सर्तकता अभियान का मुख्यबिन्दू होगा जिसे नौ राज्यों में दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, पंजाब, महाराश्ट्र, पिश्चम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चलाया गया था। डाबर च्यवनप्राश के इम्यून इण्डिया अभियान के तहत स्कूल के इन 24 बच्चों को भारत के 820 स्कूलों के 10 लाख बच्चों में से चुना गया है। डाबर च्यवनप्राश, डाबर इण्डिया के ब्राण्ड हेड सुनीत यादव ने कहा, आज की तेज रफ्तार जिन्दगी हमारी खाने की गलत आदत और अब मानसूनी भी हमारे स्वास्थ्य की पूरी परीक्षा ले रहा हैं इन बीमारियों और रोगों से बचने का सबसे अच्छा उपाय अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है। अभी हाल ही में एक सर्वे से पता चला है कि 85 प्रतिशत डॉक्टरों का मानना है कि विमारियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका प्रतिरक्षा तन्त्र को मजबूत करना हैं इस बात को ध्यान मेे रखते हुए डाबर व्यवनप्राश देश के अग्रणी स्वास्थ रक्षा ब्राण्ड ने बच्चों व उनके अभिभावकों को मजबूत प्रतिरक्षा विकास के बारे में िशक्षित करने का दायित्व लिया हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2010 by admin
मोमिन कान्फ्रेन्स सदैव से दबे कुचले कमजोरों की सेवा करती आ रही है और समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करके उसके दु:ख दर्द को अपना दर्द समझना मोमिन कान्फ्रेन्स का किरदार है और इसी को मद्देनज़र रखते हुए मोमिन कान्फ्रेन्स के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मो रईस अन्सारी ने राश्ट्र पिता महात्मा गॉधी जी की प्रतिमा के सामने से हरी झण्डी दिखाकर नि:शुल्क एम्बूलेन्स सेवा का शुभारम्भ किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज यह हमारा पहला कदम है जल्द ही मोमिन कान्फ्रेन्स उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक-एक नि:शुल्क एम्बूलेन्स की सेवा प्रारम्भ करेगी। हमारा उद्देश्य मानव जाति की सेवा है गरीबों और कमजोरों की सेवा करना हमारा सामाजिक दायित्व है और हम इस दायित्व को पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति, प्रमुख समाज सेवी उपस्थित थे जिन में नसीम अन्सारी, रामपाल कोरी, सरदार हरी सिंह, मनोज कुमार बालमिकी, एहतिशाम मिर्जा, इनामुद्दीन नदवी, उत्तम शर्मा, अनीसुर्रहमान नदवीं, इसरार हुसैन, मौलाना हाफिज़ मोहम्मद अनस एवं अन्य बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2010 by admin
आल इण्डिया वैश्य फेडरेशन की एक आपात बैठक संस्था के जिला अध्यक्ष अजय शाहू की अध्यक्षता में किड्स एजूकेशनल वर्ड स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश सरकार में मन्त्री नन्द गोपाल नन्दी के उपर हुए प्राण घातक हमले की घोर निन्दा करते हुए श्री शाहू ने कहा कि जहॉ मन्त्री पर हमला हो रहा हो वहॉ आम जनता की क्या हालत होगीर्षोर्षो अराजक तत्वों का बढ़ा हुआ मनोबल प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा हैं। महामन्त्री दिलीप अग्रहरि ने कहा कि इस घटना से सम्पूर्ण वैश्य समुदाय आहत हुआ है। इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा दोशियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग आल इण्डिया वैेश्य फेडरेशन ने की है। बैठक में उमा शंकर, राम तीरथ, राम सागर, मनीश, भोला नाथ , दिलीप शाहू, लाल चन्द, राजू कौशल शैलेन्द्र, डा0 एस0 के0 सोनी, अनिल भुर्जी अखिलेश गुप्ता, दुर्गेश कशौधन मनोज कुमार, सत्य नारायन, मंगल दास राजेन्द्र कशौधन राजेन्द्र अग्रहरि, गुलाब अग्रहरि, तारकेश्वर शाहू आदि लोग मौजूद रहे। ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2010 by admin
थाना बल्दीराय में दिनांक 12 जुलाई को हुई लूट का खुलाशा करते हुए पिंटू उर्फ रियाज अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी वल्लीपुर ने मोबाइल व नकदी लूटने के सम्बन्ध में चौकी वल्लीपुर की पुलिस ने अवधेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र िशव बहादुर व विनोद सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह निवासी गण दाउदपुर के खिलाफ मु0 अ0 सं0 430/10 धारा- 392 भादवि पंजीकृत कराया था। आज प्रात: चौकी प्रभारी बल्लीपुर उप निरीक्षक शोभराम मिश्रा मय हमराही फोर्स द्वारा अवधेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त विनोद सिंह की तलाश जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2010 by admin
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नव सृजित जनपद छत्रपति शाहू जी महराज नगर के गठन के फलस्वरूप अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/ पिश्चमी का पद परिवर्तित कर अजय शंकर राय को अपर पुलिस अधीक्षक नगर व उमेश चन्द्र श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक गा्रमीण जनपद सुलतानपुर करते हुए उनके कार्य क्षेत्रों में निम्न प्रकार परिवर्तन किया गया।
अजय शंकर राय अपर पुलिस अधीक्षक सिर्कल नगर व सिर्कल लम्भुआ के पर्यवक्षण अधिकारी होगें। सिर्कल नगर में थाना कोतवाली नगर, महिला थाना, कुड़वार, कूरेभार एवं बल्दीराय तथा सिर्कल लम्भुआ में थाना लम्भुआ, च्ॉादा, कोतवाली देहात एवं थाना धम्मौर का क्षेत्र सामिल किया गया हेैं वहीं उमेश चन्द्र श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिर्कल कादीपुर सिर्कल जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण अधिकारी होगें। सिर्कल कादीपुर में थाना कादीपुर, अखण्उनगर, दोस्तपुर एवं करौन्दीकला तथा सिर्कल जयसिंहपुर में थाना जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, गोशाईगंज एवं हलियापुर का क्षेत्र दिया गया हैं ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2010 by admin
एक दूधिया गिरफ्तार खुले आम करता था प्रयोग
जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवेल द्वारा जनपद में समस्त उपजिलाधिकारियों का अध्यक्षता में खाद्य निरीक्षकों की टीम गठित कर सड़े- गले फलों व अपमिश्रित खार्षोर्षो पदार्थो की रोक- थाम के कड़े निर्देश दिए। इसी क्रम में उनके द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकरी को निर्देश किया कि वह जनपद में दुधारू पशुओं पर प्रयोग किए जाने वाले ऑक्सीटोसिन इन्जैक्सन की रोक -थाम पर प्रभावी कार्यवाही करें। इस निर्देश के अनुपालन में नगर में डा0 ए0 पी0 यादव पशु चिकित्सा अधिकारी, अशोक कुमार सिंह मुख्य खाद्य निरीक्षक, संजय तिवारी खाद्य निरीक्षक आदि द्वारा नगर केै विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गये जिससे दूधियों में हड़कम्प मच गया। लाल डिग्गी चौराहे पर इदरीश पुत्र मो0 सईद के पास से 07 भरे, 03 खाली वॉयल, 04 निडिल व 02 सििंरंज बरामद की गई जिसमें इद्रीश के खिलाफ कोतवाली नगर में पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के तहत अपराध संख्या 1343 दर्ज करा दिया गया हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2010 by admin
जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में सूखे के सम्बनध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को जनहित में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में सूखे जैसीे स्थित नहीं है।, लेकिन विभागीय कार्ययोजना तैयार कर ली गई हैं। जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवेल द्वारा जब एक-एक विभाग के अधिकारियों से उनकी कार्ययोजना के बारे में पूछा तो विभागीय अधिकारियों की योजना आधी-अधूरी पायी । जिससे जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को पुन: गहन समीक्षा करने एवं कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए े। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के चारे, पीने के पानी एवं बीमारियों के बचाव के लिए टीकाकरण करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को मिट्टी का तेल व खाद्यान की उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश दिया। जनपद के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को कठोर चेतावनी देते हुए नगर में सफाई पर विशेश बल देने के साथ ही साथ सुबह नगर में निकल कर स्वयं निरीक्षण कर पेय जल में मानक के अनुरूप क्लोरिन मिलाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि वह ग्रामों में प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी व ऑगनबाड़ी कार्यकत्री की समिति गठित करें जो गॉव में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनििश्चत करें ।यह समिति गॉव में भुखमरी के लिये पूर्ण उत्तरदायी होगी। गॉवों में यदि कोई परिवार अत्यन्त गरीब है तो उसे भुखमरी से बचाने की पूर्ण जिम्मेदारी इसी समिति की होगी। जिलाधिकारी द्वारा किसानों को सही मूल्य पर सही मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के लिए जिला कृशि अधिकारी को निर्देिशत किया तथा सभी उप जिलाधिकारियोे को भी निर्देिशत किया कि वे जिला कृशि अधिकारी द्वारा प्रदत्त रासायनिक उर्वरक विक्रेताओं के अभिलेखों का परीक्षण करें, स्टाक का भौतिक सत्यापन करें और गॉव में जाकर इसकी भी जॉच करें कि वास्तव में किसान खाद ले गया है अथवा नहीं। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राधे “याम, अपर पुलिस अधीक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0 पी0 कुशवाहा सहित विद्युत, सिंचाई, पंचायत राज, नलकूप विभाग के अधिकारी व समस्त उपजिलाधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com