जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में सूखे के सम्बनध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को जनहित में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में सूखे जैसीे स्थित नहीं है।, लेकिन विभागीय कार्ययोजना तैयार कर ली गई हैं। जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवेल द्वारा जब एक-एक विभाग के अधिकारियों से उनकी कार्ययोजना के बारे में पूछा तो विभागीय अधिकारियों की योजना आधी-अधूरी पायी । जिससे जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को पुन: गहन समीक्षा करने एवं कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए े। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के चारे, पीने के पानी एवं बीमारियों के बचाव के लिए टीकाकरण करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को मिट्टी का तेल व खाद्यान की उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश दिया। जनपद के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को कठोर चेतावनी देते हुए नगर में सफाई पर विशेश बल देने के साथ ही साथ सुबह नगर में निकल कर स्वयं निरीक्षण कर पेय जल में मानक के अनुरूप क्लोरिन मिलाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि वह ग्रामों में प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी व ऑगनबाड़ी कार्यकत्री की समिति गठित करें जो गॉव में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनििश्चत करें ।यह समिति गॉव में भुखमरी के लिये पूर्ण उत्तरदायी होगी। गॉवों में यदि कोई परिवार अत्यन्त गरीब है तो उसे भुखमरी से बचाने की पूर्ण जिम्मेदारी इसी समिति की होगी। जिलाधिकारी द्वारा किसानों को सही मूल्य पर सही मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के लिए जिला कृशि अधिकारी को निर्देिशत किया तथा सभी उप जिलाधिकारियोे को भी निर्देिशत किया कि वे जिला कृशि अधिकारी द्वारा प्रदत्त रासायनिक उर्वरक विक्रेताओं के अभिलेखों का परीक्षण करें, स्टाक का भौतिक सत्यापन करें और गॉव में जाकर इसकी भी जॉच करें कि वास्तव में किसान खाद ले गया है अथवा नहीं। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राधे “याम, अपर पुलिस अधीक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0 पी0 कुशवाहा सहित विद्युत, सिंचाई, पंचायत राज, नलकूप विभाग के अधिकारी व समस्त उपजिलाधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com