एक दूधिया गिरफ्तार खुले आम करता था प्रयोग
जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवेल द्वारा जनपद में समस्त उपजिलाधिकारियों का अध्यक्षता में खाद्य निरीक्षकों की टीम गठित कर सड़े- गले फलों व अपमिश्रित खार्षोर्षो पदार्थो की रोक- थाम के कड़े निर्देश दिए। इसी क्रम में उनके द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकरी को निर्देश किया कि वह जनपद में दुधारू पशुओं पर प्रयोग किए जाने वाले ऑक्सीटोसिन इन्जैक्सन की रोक -थाम पर प्रभावी कार्यवाही करें। इस निर्देश के अनुपालन में नगर में डा0 ए0 पी0 यादव पशु चिकित्सा अधिकारी, अशोक कुमार सिंह मुख्य खाद्य निरीक्षक, संजय तिवारी खाद्य निरीक्षक आदि द्वारा नगर केै विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गये जिससे दूधियों में हड़कम्प मच गया। लाल डिग्गी चौराहे पर इदरीश पुत्र मो0 सईद के पास से 07 भरे, 03 खाली वॉयल, 04 निडिल व 02 सििंरंज बरामद की गई जिसमें इद्रीश के खिलाफ कोतवाली नगर में पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के तहत अपराध संख्या 1343 दर्ज करा दिया गया हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com