उत्तर प्रदेश के ती बच्चे सुधीक्षा शर्मा (लखनऊ), वैश्नवी मिश्रा (कानपुर.) और अंकित यादव (वाराणसी) को डाबर च्यवनप्राश व महेन्द्र सिंह धोनी की इम्यून इण्डिया टीम का हिस्सा बनने के लिए चुना गया हैं। यूपी के तीन बच्चे मजबूत प्रतिरोधक क्षमता के विकास के प्रति सर्तकता फैलाने के एक अनूठे प्रयास के लिए शेश भारत के 22 बच्चों के साथ जुड़ेगे जिससे देश में फैल रहे फ्लू तथा वायरसों से लड़ा जा सके। इम्नुनिटी के 24 राजदूतों का चुनाव इम्यून इण्डिया के स्कूल स्तरीय सर्तकता अभियान का मुख्यबिन्दू होगा जिसे नौ राज्यों में दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, पंजाब, महाराश्ट्र, पिश्चम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चलाया गया था। डाबर च्यवनप्राश के इम्यून इण्डिया अभियान के तहत स्कूल के इन 24 बच्चों को भारत के 820 स्कूलों के 10 लाख बच्चों में से चुना गया है। डाबर च्यवनप्राश, डाबर इण्डिया के ब्राण्ड हेड सुनीत यादव ने कहा, आज की तेज रफ्तार जिन्दगी हमारी खाने की गलत आदत और अब मानसूनी भी हमारे स्वास्थ्य की पूरी परीक्षा ले रहा हैं इन बीमारियों और रोगों से बचने का सबसे अच्छा उपाय अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है। अभी हाल ही में एक सर्वे से पता चला है कि 85 प्रतिशत डॉक्टरों का मानना है कि विमारियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका प्रतिरक्षा तन्त्र को मजबूत करना हैं इस बात को ध्यान मेे रखते हुए डाबर व्यवनप्राश देश के अग्रणी स्वास्थ रक्षा ब्राण्ड ने बच्चों व उनके अभिभावकों को मजबूत प्रतिरक्षा विकास के बारे में िशक्षित करने का दायित्व लिया हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com