Archive | July, 2010

राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा उत्तर प्रदेश में सुश्री मायावती की सरकार में गरीब सबसे ज्यादा उपेक्षित है

Posted on 14 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा  उत्तर प्रदेश में सुश्री मायावती की सरकार में गरीब सबसे ज्यादा उपेक्षित है। सरकार उनके प्रति पूर्णतया संवेदनाशून्य है। गरीबों के नाम पर चलनेवाली तमाम योजनाएं सिर्फ फाइलों में ही चल रही हैं वास्तविकता में गरीबों को उनसे कोई फायदा नहीं हो रहा है। उल्टे गरीबों की झोपड़ियां उजाड़ने का काम तेजी पर है। कई पीढ़ियों से झुिग्गयों की बस्ती में रहनेवालों को विदेशी बंाग्लादेशी बताकर उत्पीड़न हो रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे दलित की बेटी का दलित उत्पीड़न से कोई वास्ता नहीं है वैसे ही उन्हें गरीबों से भी चिढ़ है। गरीब का पैसा भी इनके ऐश्वर्य की भेंट चढ़ गया है।

श्री चौधरी ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए, जो  बी0पी0एल0 सूची में दर्ज नहीं हैं, महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना का बहुत प्रचार किया गया। इसमें लाभार्थी को तीन सौ रूपए मिलने थे। यह योजना अब तक लाभािथ्Zायों की चयन प्रक्रिया शुरू न होने से हवाहवाई बनी हुई है। तय समय में कुछ भी नहीं होने से गरीब कल की तरह आज भी मजबूर बना हुआ है। इसी तरह गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के लिए स्मार्ट कार्ड योजना में भी नौकरशाही ने अड़ंगें डाल रखे हैं। जिन थोड़े लोगों के कार्ड बन भी गए है उन्हें किसी न किसी बहाने दौड़ाया जाता है।

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अल्पसंख्यक और पिछडे़ वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण भी प्रदेश में निर्धारित समय सीमा के भीतर नहीं हो रहा है। इसमें नौकरशाही और दलालों की मिलीभगत से घोटाले किए जा रहे हैं। सरकार की गरीबों के प्रति इतनी ही दिखावटी हमददीZ है कि उसने गरीब परिवारों की पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान योजना में 6 करोड़ रूपए तो रख दिए लेकिन अब तक आधी रकम से भी कम बांटी गई है। विधवा पेंशन के लिए तमाम जनपदों में आवेदन पत्रों के ढेर लगे हैं, उनपर विचार ही नहीं हो रहा है। इन्दिरा आवास योजना के आवंटन में पात्र कम, अपात्र ज्यादा लाभ पा रहे हैं।

श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमन्त्रित्वकाल में समाजवादी पार्टी की सरकार ने नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में विकास और संवाद की नीति चलाई थी  जिससे वहां शान्ति स्थापित हो गई थी। अम्बेडकर ग्राम योजना भी समाजवादी पार्टी की देन है। मायावती के राज में अंबेडकर के नाम के साथ मजाक हो रहा है। अब नक्सली क्षेत्र के गांव अंबेडकर ग्राम घोषित कर मुख्यमन्त्री ने अपनी जिम्मेदारी टालने और जनता को भरमाने का काम किया है। इससे स्थिति में सुधार के बजाए और ज्यादा गड़बड़ी तथा अशान्ति होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्रीमती आभा अग्निहोत्री राज्य महिला आयोग की पुन: अध्यक्ष

Posted on 14 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य महिला आयोग में श्रीमती आभा अग्निहोत्री को एक वर्ष के लिए पुन: अध्यक्ष नामित किया है।

यह जानकारी प्रमुख सचिव महिला कल्याण श्री अमल कुमार वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि श्रीमती आभा अग्निहोत्री निवासी 4-अशोक नगर लखनऊ को एक वर्ष के लिए पुन: उ0प्र0 राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि  श्रीमती सुनीता देवी निवासी मो0 पटवन गली, पोस्ट-कायमगंज, जिला फरूZखाबाद एवं श्रीमती नम्रता पाठक निवासी बी-158, सेक्टर-ए महानगर को एक वर्ष के लिए उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग बनाया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य औद्यानिक मिशन के वृहद मेले प्रदेश के 20 जनपदों में

Posted on 14 July 2010 by admin

टिश्यूकल्चर केला पौध, बीज एवं अन्य निवेशों की उपलब्धता हेतु वृहद मेले का आयोजन 17 जुलाई को लखनऊ में
राज्य औद्यानिक मिशन के तत्वावधान में वृहद मेले का आयोजन प्रदेश के 20 जनपदों में किया जा रहा है। सभी जनपदीय उद्यान अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने जनपदों में वृहद मेले का आयोजन करें। इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लाभार्थी कृषकों को क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत टिश्यूकल्चर केला, बीज एवं अन्य निवेशों की उपलब्धता हेतु मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री जगन मैथ्यूज ने आज यहॉ दी। उन्होंने बताया कि औद्यानिक मिशन के तत्वावधान में आगामी 17 जुलाई को अलीगंज क्षेत्र में राजकीय उद्यान कोल्ड स्टोरेज परिसर में वृहद मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने चयनित लाभार्थी किसानों से कहा है कि जिन किसानों का चयन केला, आम, अमरूद, ऑवला आदि की बागवानी के लिये किया गया है वे बीज आदि प्राप्त करने के लिए अपने जिले के मेले में प्रतिभाग करें।

प्रमुख सचिव ने बताया कि मेले में जनपदीय उद्यान अधिकारियों द्वारा कूपन दिया जायेगा, जिस संस्था का जो उत्पाद लाभार्थी किसान को पसन्द हो वे अपनी सन्तुष्टि के अनुसार उस संस्था को कूपन देकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला औद्यानिक मिशन के अन्तर्गत जनपदों हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के अनुमोदित लक्ष्य तथा योजना क्रियान्वयन हेतु मार्ग निर्देश पहले ही उपलब्ध कराये जा चुके हैं। मिशन के तहत विभिन्न क्षेत्र के विस्तार के कार्यक्रमों हेतु चयनित लाभार्थियों को अनुदान वितरित किया जायेगा।

श्री मैथ्यूज ने बताया कि टिश्यूकल्चर केला रोपण हेतु उपयुक्त मौसम को देखते हुए विभिन्न जनपदों के लिये मेलों की तिथियॉ जुलाई माह में निर्धारित कर दी गई हैं। इलाहाबाद व रायबरेली 15, कौशाम्बी व उन्नाव 16, लखनऊ व सीतापुर 17, बस्ती व सन्तकबीर नगर 18, सिद्धार्थनगर व महाराजगंज 19, गोरखपुर व कुशीनगर 20, बाराबंकी व फैजाबाद 21, सुल्तानपुर व जौनपुर 22Z, बलिया व वाराणसी 23, मुरादाबाद व कन्नौज 24 जुलाई की तिथियॉ निर्धारित की गई हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत बुनकरों को लाभािन्वत करने के निर्देश

Posted on 14 July 2010 by admin

वस्त्रोद्योग एवं रेशम मन्त्री श्री जगदीश नारायण राय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि गरीब बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत बुनकरों को लाभािन्वत करने के लिए आई0सी0आई0सी0आई0 लोम्बार्ड को निर्देश दिये जायें कि वे उन क्षेत्रों में डाक्टरों को सूचीबद्ध करें।

श्री राय आज यहॉ सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के परिक्षेत्रों में जो भी बुनकर हैं चाहे वे कोआपरेटिव रूप से हो या व्यक्तिगत रूप में, उनकी कम्प्यूटराइज्ड सूची तत्काल तैयार कर ली जाय, ताकि उन्हें लाभािन्वत करने में एकरूपता बनी रहे। उन्होंने प्रदेश में बनाये जा रहे स्वयं सहायता समूहों के गठन में तेजी लाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

श्री राय ने कहा कि भारत सरकार के जो भी उपयोगिता प्रमाण-पत्र लिम्बत हैं, उनको यथाशीघ्र भारत सरकार को प्रेषित कराया जाय। बैठक में अवगत कराया गया कि भारत सरकार से एकीकृत हथकरघा विकास योजना के अन्तर्गत 3.36 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां जारी करायी गई हैं, जिनका समायोजन ए0जी0 इलाहाबाद से कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे के ग्रामीण अंचलों के समस्त बुनकरों को सोलर लालटेन प्रदान करने हेतु भी प्रयास किये जा रहे हैं।

बैठक में सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, श्री मनोज कुमार सिंह तथा विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वाराणसी में सिल्क एक्सचेंज का लोकार्पण 31 जुलाई को रेशम विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 14 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार के रेशम एवं वस्त्रोद्योग मन्त्री श्री जगदीश नारायण राय ने कहा है कि रेशम परियोजना से जुड़े जिन जनपदों की प्रगति धीमी है वे अपने कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देंश दिये कि वे क्षेत्रों का निरीक्षण समय-समय पर जाकर स्वयं करे।

श्री राय आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में रेशम विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वाराणसी में बन रहे सिल्क एक्सचेंज के निर्माण एवं रिनोवेशन के सम्बंध में बताया गया कि सिल्क एक्सचेंज का आगामी 31 जुलाई को लोकार्पण किया जा रहा है। पैक्सफेड द्वारा विभिन्न जनपदों में सामुदायिक कीटपालन गृह, बोरिंग एवं तार-बाड़ आदि का निर्माण शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

बैठक में अवगत कराया गया कि कोया उत्पादन निर्धारित लक्ष्य 78 मीट्रिक टन करने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा कार्य योजना के अनुसार कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के अन्तर्गत 3000 एकड़ पर वृ़क्षारोपण करने सम्बंधी विकास खण्डवार लक्ष्यों का शासनादेश रेशम विभाग द्वारा एक सप्ताह के अन्दर निर्गत कर दिया जाएगा। अधिक से अधिक  केन्द्रीय सहायता प्राप्त करने हेतु 09 करोड़ रूपये की रेशम विकास की योजनाएं केन्द्रीय रेशम बोर्ड को इस माह के अन्त तक प्रेषित करने का मन्त्री जी द्वारा निर्देंश दिया गया। बैठक में निदेशक रेशम श्रीमती सुनीता चतुर्वेदी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रादेशिक जीव जन्तु कल्याण बोर्ड का गठन पशुधन मन्त्री होंगे बोर्ड के अध्यक्ष

Posted on 14 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में प्रादेशिक जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड (स्टेट एनीमल वेलफेयर बोर्ड) का गठन कर दिया गया है।

सचिव पशुधन डा0 हरशरण दास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पशुधन मन्त्री की अध्यक्षता में गठित प्रादेशिक जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रमुख सचिव/सचिव पशुधन होंगे। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव/सचिव गृह, वन एवं नगर विकास विभाग, पुलिस महानिदेशक, सचिव, उ0 प्र0 गो सेवा आयोग, परिवहन आयुक्त एवं  मुख्य वन जीव संरक्षक बोर्ड के सदस्य होंगे तथा निदेशक पशुपालन को सदस्य सचिव नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाओं एवं पशु कल्याण कार्यक्रमों में संलग्न राज्य सरकार द्वारा नामित 5-5 प्रतिनिधियों के अतिरिक्त निदेशक सी0 डी0 आर0 आई0 लखनऊ को भी सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होमगार्ड्स विभाग में 106 पिस्टल क्रय हेतु 29.52 लाख रूपये की स्वीकृति

Posted on 14 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार के होमगाड्Zस एवं प्रान्तीय रक्षा दल मन्त्री श्री वेदराम भाटी ने बताया है कि होमगार्ड्स विभाग में आधुनिकीकरण योजना के तहत 106 पिस्टल क्रय हेतु 29.52 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे 04 डिप्टी कमाण्डेण्ट जनरल, 12 मण्डलीय कमाण्डेण्ट, 58 जिला  कमाण्डेण्ट, 12 कमाण्डेण्ट, जिला प्रशिक्षण केन्द्र तथा 20 वैतनिक निरीक्षकों को पिस्टल दी जायेगी। श्री भाटी ने यह भी बताया कि विभाग को आधुनिकीकरण के लिए शासन द्वारा और योजना केन्द्र सरकार के पास भेजी गई है। जिसके क्रम में होमगार्ड्स विभाग को और गतिशील बनाया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मायावती ने सम्भावित बाढ़ को दृिश्टगत रखते हुए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनििष्चत करने के निर्देष देते हुए कहा है कि……

Posted on 14 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने सम्भावित बाढ़ को दृिश्टगत रखते हुए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनििष्चत करने के निर्देष देते हुए कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्भावित बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्याें को युद्ध स्तर पर संचालित करने के साथ ही बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर आवष्यक खाद्य सामग्री तथा चिकित्सकीय सुविधा सुचारू रूप से मुहैया करायी जाए। उन्होंने बाढ़ नियन्त्रण कक्षों को प्रभावी बनाने के साथ ही अतिसंवेदनषील तटबन्धों का चिन्हीकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से सुनििष्चत करें, ताकि बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके।

मुख्यमन्त्री आज अपने सरकारी आवास पर सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बाढ़ नियन्त्रण कार्य योजना की विस्तार से समीक्षा कर रहीं थीं। उन्होंने इस मौके पर वरिश्ठ अधिकारियों को बाढ़ से होने वाली तबाही को रोकने के लिए सभी आवष्यक प्रबंध करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियन्त्रण कार्याें को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला स्तर पर स्टेयरिंग ग्रुप की नियमित रूप से बैठकें की जाए और इसमें सभी आवष्यक विभागों की तैयारियों की समीक्षा भी सुनििष्चत की जाए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित जिलों में नावों की पर्याप्त व्यवस्था समय से सुनििष्चत करने के निर्देष दिए।

सुश्री मायावती ने कहा कि बाढ़ आने की दषा मेें प्राय: जल स्रोत दूशित हो जाते हें, जिसके कारण जल-जनित बीमारियां फैलने की सम्भावनाएं बढ़ जाती है, इनकी रोकथाम के लिए अस्पतालों में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति के साथ ही दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनििष्चत की जाये। उन्होंने पषुओं के लिए चारे तथा वैक्सीन आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा सम्भावित बाढ़ ग्रस्त जनपदों में आवष्यक खाद्य सामग्री की व्यवस्था पहले से ही सुनििष्चत की जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों के लिए स्पेषल आवंटन के तहत पर्याप्त मात्रा में गेहूं, चावल व मिट्टी के तेल आदि की उपलब्धता बनाए रखी जाए।

मुख्यमन्त्री ने बाढ़ की स्थिति में अनुश्रवण हेतु केन्द्रीय बाढ़ नियन्त्रण कक्ष के साथ ही जनपद स्तर पर बाढ़ नियन्त्रण कक्ष तथा बाढ़ चौकियां स्थापित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि इनमें आवष्यक संचार की व्यवस्था भी सुनििष्चत की जाए, ताकि लोगों को बाढ़ की स्थिति की समय से सूचना दी जा सके। उन्होंने सम्भावित बाढ़ की समस्याओं के दृिश्टगत सिंचाई विभाग के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा त्वरित कार्यवाही सुनििष्चत करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत कार्याें में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने प्रदेष की बाढ़़ की समस्याओं के दृिश्टगत अतिसंवेदनषील तटबन्धों के चिन्हीकरण करने के निर्देष देते हुए कहा कि इन तटबन्धों की निगरानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनििष्चत करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों की तैनाती की जाए।

सुश्री मायावती ने कहा कि प्रदेष में बहने वाली अधिकांष नदियां नेपाल व उत्तराखण्ड से निकलती हैंं। बरसात के दिनों में नेपाल व उत्तराखण्ड से अचानक पानी छोड़ देने के कारण यहां जन-धन की काफी हानि होती है। इसके लिए उन्होंने नेपाल व उत्तराखण्ड से निरन्तर समन्वय स्थापित करने के निर्देष दिए। उन्होंने अन्तर्राज्ययीय बाढ़ समस्याओं के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेष की सीमाओं पर स्थित हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार एवं मध्यप्रदेष राज्यों से होकर गुजरने वाली नदियों का भी पानी प्रदेष में प्रवेष करता है। इससे भी बाढ़ की गम्भीर समस्या उत्पन्न होने के साथ ही धन-जन की हानि बड़े पैमाने पर होती है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों से आने वाले पानी के कारण उत्पन्न होने वाली बाढ़ की समस्याओं के निराकरण हेतु सिंचाई विभाग द्वारा आवष्यक व्यवस्था सुनििष्चत की जाए।

बैठक में अवगत कराया गया कि बाढ़ की सम्भावनाओं को देखते हुए प्रदेष में 32 जनपदों में बाढ़ नियन्त्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आवष्यक सुरक्षा के प्रबन्ध भी कर लिए गए हैं। अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति तथा दवाई की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत विषेश कर पूर्वांचल के जिलों में सभी आवष्यक दवाएं स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जा रही हैं, ताकि बाढ़ प्रभावित लोग अपने समीपस्थ स्वास्थ्य केन्द्र में अपना उपचार करा सकें। बैठक में यह भी बताया गया कि आई0एम0ए0 के चिकित्सकों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।

बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि बाढ़ की दषा में जिलों में बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न, मिट्टी का तेल तथा दैनिक उपयोग की आवष्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त चावल का विषेश आवंटन 2.66 लाख मी0टन किया गया है। यह चावल लोगों को 12.35 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगा। यदि किसी जनपद में चावल की अतिरिक्त आवष्यकता होती है, तो इसके आवंटन में संषोधन कर उसकी पूर्ति की जायेगी। इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त जनपदों हेतु 1.77 लाख मी0टन गेहूं का विषेश आवंटन किया गया है। इसका उपभोक्ता मूल्य 8.95 रूपये प्रति किलोग्राम रखा गया है। इसके अतिरिक्त बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए 744 किलो लीटर मिट्टी का तेल का विषेश रूप से आवंटन किया गया है।

बैठक में अपर मन्त्रि-मण्डलीय सचिव श्री नेतराम, प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री श्री दुगाZषंकर मिश्र, प्रमुख सचिव राजस्व श्री के0के0 सिन्हा, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री के0एस0 अटोरिया, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पी0के0 सारंगी, सचिव गृह श्री दीपक कुमार सहित खाद्य एवं रसद, पषुधन तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तालाब में गिरने से बालक की हुई मौत

Posted on 14 July 2010 by admin

थाना कुड़वार  प्रा0 पाठशाला के पीछे बने तालाब में  शौंच के लिये गया पॉच वशीZय चन्दन पुत्र अशोक कुमार की पैर फिसल जाने से डूब कर मौत हो गई। बालक को बचाने के लिए उसकी मॉ भी तालाब में कूद गई,परन्तु  वह  अपने बच्चे  के द्वारा अधिक पानी पी लेने के कारण  उसे बचा नहीं पायी। शव को  पुलिस ने पंचनामा भर कर परिवार वालों को सौंप दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ट्रक के आगे कूद पुत्र सहित युवती ने दी जान

Posted on 14 July 2010 by admin

थाना लम्भुआ अन्तर्गत बभनगवॉ निवासी शीला देवी अपने पॉच वशीZय पुत्र के साथ ट्रक के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समप्त कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शीला देवी पत्नी अभय राज पाल उम्र 30 वशZ अपने पॉच वशीZय जीवन को लेकर अपने रिस्तेदार राम पदारथ पाल के डॉटने व भगा देने पर क्षुब्घ होकर ट्रक के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। इस सम्बन्ध में मृतका की मॉ दुलारी देवी पत्नी राम राज पाल निवासी साढ़ापुर थाना सिंगरामऊ जनपद  जौनपुर ने राम पदारथ पुत्र सतहू पाल निवासी बैन्ती कला थाना चॉदा के विरूद्ध मु0 अ0 सं0 355/10 घारा 306 भादवि पंजीकृत कराया हैं उल्लेखनीय है कि  अभियुक्त राम पदारथ मृतका के ननद का ससुर है और उसने मृतका शीला देवी की शादी में मध्यस्तता की थी । शीला का अपने ससुराल में कुछ विवाद था जिसे सुलझाने हेतु अपने पॉच वशीZय पुत्र के साथ राम पदारथ के घर आई थी जिसे राम पदारथ द्वारा उसे अपने घर से डॉट कर भगा देने पर मृतका ने अपनी जान दे दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in